किआ ने भारत में लॉन्च की सबसे प्रीमियम गाडी, मिलेगी आकर्षक कीमत पर जानिए नए EMI प्लान

किआ Carnival

भारतीय कार मार्किट के अंदर MPV की डिमांड इस वक्त बहुत तेज़ी से बढ़ती चली जा रही है । MPV में आपको स्पेसियस और आरामदायक केबिन स्पेस देखने को मिल जाता है । साथ ही इस प्रकार की गाड़िया बढ़िया बूट स्पेस के साथ आती है। इस वक्त भारतीय ऑटोमोबाइल मार्किट में एक नई MPV को लेके सभी ऑटोमोबाइल एंथोसिएस्ट और ग्राहक बहुत उत्साह में है। इस नई MPV को किआ कंपनी ने लांच किया है। किआ एक जानी मानी और लीडिंग साउथ कोरियाई ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है।

इस नई MPV का नाम किआ Carnival है। ये कार असला में भारत के अंदर पहले भी किआ कंपनी दवारा लाइ गई थी लेकिन फिर इस कार को 2023 में डिस्कन्टिन्यूए कर दिया गया था। अब किआ कंपनी ने अपनी इस प्रीमियम MPV को फिरसे लांच कर दिया है । ये कार अब पहले से भी ज्यादा स्पेसियस केबिन और प्रीमियम फीचर के साथ देखने को मिल जाती है। अगर आप भी अपने लिए एक प्रीमियम MPV की तलाश कर रहे है। तो ये कार आपके लिए एक बढ़िया विकल्प हो सकती है ।

आकर्षक डिज़ाइन

किआ Carnival
किआ Carnival

नई 2024 किआ carnival में आपको बोल्ड और कंटेम्पररी डिज़ाइन देखने को मिल जाता है । ये कार फ्रंट में टाइगर नोज ग्रिल के साथ आती है । इस कार में आपको आधुनिक LED हेडलाइट और टेल लाइट भी देखने को मिल जाती है जो इस कार में दृश्यता को बढ़ती है । किआ Carnival में आपको अनेक आकर्षक रंगो के विकल्प दिए गए है। ये कार 17 इंच से लेके 19 इंच तक के एलाय व्हील के साथ आती है। किआ ने अपनी इस कार में यूजर फ्रेंडली टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है। जो की एंड्राइड ऑटो और एप्पल कार प्ले के सपोर्ट के साथ आता है ।

दमदार परफॉरमेंस

किआ Carnival
किआ Carnival

किआ की नई 2024 Carnival में आपको पावरफुल परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है। इस कार के अंदर किआ कंपनी ने 2.2 लीटर का डीजल इंजन इस्तेमाल किया है। ये पावरफुल इंजन इस कार में 193 PS की पावर और 441 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। ये कार 8 स्पीड के आटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ आती है। इस कार में आपको लेवल 2 एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम, 8 एयर बैग और 360 डिग्री कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर भी देखने को मिल जाते है।

फीचरविवरण
इंजन2.2 लीटर डीजल इंजन
पावर193 PS
टॉर्क441 Nm
गियरबॉक्स8 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स

क्या है कीमत

किआ कंपनी की Carnival भारतीय ऑटोमोबाइल मार्किट में खुद को एक प्रीमियम MPV के खंड में रखती है। इस कार में आपको स्टाइलिश डिज़ाइन और दमदार परफॉरमेंस के साथ साथ कई आधुनिक और प्रीमियम फीचर देखने को मिल जाते है। ये कार किआ की भारत के अंदर एक फ्लैगशिप MPV है। इस कार की कीमत भारत में मत्र ₹63.90 लाख रुपए एक्स शोरूम राखी गई है। इसके अलावा किआ ने Carnival के लिए कुछ नए EMI प्लान भी निकाले है। जिसके चलते इस कार को खरीद पाना और भी ज्यादा आसान हो जाता है।

डाउनपेमेंट (₹)EMI(₹)
12,78,0001,06,380
19,17,00093,069
25,56,00079,758
31,95,00066,447

Leave a Comment