कावासाकी की नई निंजा ZX 10R
कावासाकी एक जानी मानी और लीडिंग जापानीज स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी मोटरसाइकिल के अलावा ATVs, पर्सनल वाटरक्राफ्ट और हैवी मशीनरी का भी निर्माण करती है । इस कंपनी की शुरुवात 1917 में हुई थी। कावासाकी का एक बहुत ही पुराना और सुनहरा इतिहास रहा है । मोटरसाइकिल उद्योग में यह कंपनी लगातार अपने इनोवेशन और परफॉरमेंस की सीमाओं को तोड़ती चली आरही है। भारत के अंदर कावासाकी कंपनी की निंजा सीरीज बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय है। कावासाकी की निंजा सीरीज को इसकी परफॉरमेंस और स्टाइलिश लुक के चलते बहुत ही ज्यादा पसंद किया जाता है।
भारत के अंदर इस वक्त कावासाकी की निंजा ZX 10R बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय होती चली जा रही है। यह एक परफॉरमेंस ओरिएंटेड मोटरसाइकिल है, जो की रेसट्रैक को डोमिनेट करने के लिए बनाई गई है । इस बाइक में आपको डिज़ाइन, फीचर और परफॉरमेंस का शानदार मेल देखने को मिल जाता है । अगर आप भी एक परफॉरमेंस ओरिएंटेड मोर्डर्न मोटरसाइकिल की तलाश कर रहे है, जो की जापानीज टेक्नोलॉजी के साथ आये, तो आपके लिए कसवाकि की निंजा ZX 10R एक बहुत ही बढ़िया विकल्प हो सकती है।
आकर्षक डिज़ाइन
कावासाकी की नई निंजा ZX 10R में आपको एग्रेसिव और एयरोडायनामिक डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की इस बाइक के परफॉरमेंस को दिखता है। इस बाइक में आपको शार्प फायरिंग कट देखने को मिल जाते है, जो की एयर ड्रैग को कम से कम रखते है। इसके अलावा इस बैंक में आपको लौ स्लुंग चेसी देखने को मिल जाती है, जो की इस बाइक में स्टेबल राइड देती है । इस बाइक में आपको LED हेडलाइट और टेल लाइट भी देखने को मिल जाती है, जो की इस मोटरसाइकिल में बढ़िया विजिबिलिटी देती है और इस बाइक को मॉडर्न टच देती है।
दमदार परफॉरमेंस
कावासाकी की नई निंजा ZX 10R में आपको 998 cc का इनलाइन चार सिलिंडर वाला लिक्विड कूल्ड इंजन देखने को मिल जाता है। यह पावरफुल इंजन इस बाइक में 203 PS की पावर 13200 rpm पे और 114.9 Nm का पीक टार्क 11400 rpm पे पैदा करता है । इस बाइक में आपको इलेक्ट्रानिकली लिमिटेड टॉप स्पीड 300 kmph की देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इस बाइक में आपको लांच कण्ट्रोल, कॉर्नरिंग ABS और क्विकशिफ्टर जैसे फीचर भी देखने को मिल जाते है।
विशेषताएँ | विवरण |
---|---|
इंजन | 998 cc इनलाइन चार सिलिंडर लिक्विड कूल्ड |
पावर | 203 PS @ 13200 rpm |
पीक टार्क | 114.9 Nm @ 11400 rpm |
टॉप स्पीड | इलेक्ट्रानिकली लिमिटेड, 300 kmph |
फीचर्स | लांच कण्ट्रोल, कॉर्नरिंग ABS, क्विकशिफ्टर |
किफायती कीमत
कावासाकी भारत के अंदर एक प्रीमियम मोटरसाइकिल ब्रांड है। इस कंपनी की मोटरसाइकिल में आपको पावरफुल परफॉरमेंस, मॉडर्न डिज़ाइन और प्रीमियम फीचर देखने को मिल जाते है। भारत के अंदर इस कंपनी की मोटरसाइकिल हमेशा से ही एक प्रीमियम कीमत पे देखने को मिल जाती है। कावासाकी की नई निंजा ZX 10R को भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा एग्रेसिव कीमत पे लांच किया गया है। इस बाइक की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹14.6 लाख रुपए एक्स शोरूम राखी गई है, जो की इस बाइक को अपने सेगमेंट में बहुत ही ज्यादा कॉम्पिटिटिव मोटरसाइकिल बना देती है।
डाउन पेमेंट (INR) | ऋण राशि (INR) | ऋण की अवधि (महीने) | ब्याज दर (%) | EMI (INR) |
---|---|---|---|---|
1,00,000 | 14,00,000 | 36 | 8 | 44,191 |
2,00,000 | 13,00,000 | 36 | 8 | 41,107 |
3,00,000 | 12,00,000 | 36 | 8 | 38,023 |
4,00,000 | 11,00,000 | 36 | 8 | 34,939 |
5,00,000 | 10,00,000 | 36 | 8 | 31,855 |
यह भी देखिए: Yamaha की पावरफुल बाइक अब इतनी सस्ती कीमत और आसान EMI प्लान पर