कावासाकी निंजा ZX 10R सुपर बाइक में आपको मिलेगी 299Km/h की टॉप स्पीड व तगड़ी अक्सेलरेशन
कावासाकी मोटर जो की एक हाई परफॉरमेंस सुपरबाइक मैन्युफैक्चरर है, ये जापानीज कंपनी अपनी सुपरबाइक की जापानीज टेक्नोलॉजी और अच्छी परफॉरमेंस के लिए पसंद की जाती है। कावासाकी कंपनी की Ninja ZX 10R एक बहुत ही लोकप्रिय व हाई-स्पीड सुपर बाइक है जिसमे आपको तगड़ी टॉप स्पीड के साथ कमाल की अक्सेलरेशन भी मिलती है।
कावासाकी निंजा ZX 10R सुपरबाइक रोजाना व प्रोफेशनल रेसर दोनों के लिए बनाई गई है व आप इसमें एक कमाल का राइडिंग एक्सपेरिएंस ले सकते हैं। नई कावासाकी Ninja ZX 10R ब्रांड की इनोवेशन और हाई परफॉरमेंस के प्रति कमिटमेंट को दर्शाती है। आइये जानते हैं इस सुपर बाइक की पूरी डिटेल व देखते हैं क्या रहेगी इसकी कीमत।
मिलेगा सबसे प्रीमियम डिज़ाइन और सभी आधुनिक टेक के फीचर
कावासाकी Ninja ZX 10R एक ऐसी सुपर बाइक है जो की फंक्शनलिटी, डिज़ाइन और एयरोडायनामिक के बढ़िया कॉम्बिनेशन को साथ लाती है। इस मोटरसाइकिल में एग्रेसिव स्टान्स देखने को मिल जाता है। ये मोटरसाइकिल स्लीक लाइन के साथ आती है। कावासाकी ने अपनी नई ZX 10R को हल्का बनाते हुए इसमें एल्युमीनियम ट्विन स्पार फ्रेम का इस्तेमाल किया है। ये फ्रेम न केवल इस मोटरसाइकिल को रिजिडीटी देता है बल्कि इसकी हैंडलिंग डायनामिक को भी बेहतर बनाता है।
नई कावासाकी निंजा ZX 10R में अच्छी एयरोडायनामिक एफिशिएंसी देने के लिए इंटीग्रेटेड विंगलेट का भी इस्तेमाल किया गया है। इन इंग्लेट के कारण इस मोटरसाइकिल में आपको कम ड्रैग देखने को मिल जाता है साथ ही डाउनफाॅर्स भी बढ़ता है। ये इंग्लेट इस मोटरसाइकिल में स्टेबिलिटी बढ़ाने का काम करते है। कावासाकी ZX 10R शार्प LED हेडलाइट के साथ आती है। इस बाइक में आपको विंडस्क्रीन भी देखने को मिल जाती है। साथ ही ये मोटरसाइकिल हाई ग्रेड TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ आती है। इस बाइक में आपको न केवल एक तगड़ी परफॉरमेंस मिलती है बल्कि इसमें आपको प्रीमियम फीचर और हाई-एन्ड टेक भी मिलती है जो आपके राइडिंग एक्सपेरिएंस को काफी ख़ास बना देती है।
मिलती है इतनी हाई-स्पीड व तगड़ी अक्सेलरेशन
कावासाकी Ninja ZX 10R में आपको पावर और परफॉरमेंस की कोई भी कमी देखने को नहीं मिलती है। ये मोटरसाइकिल 998 cc का इनलाइन चार सिलिंडर वाला इंजन इस्तेमाल कर्त इहै। ये पावरफुल इंजन इस मोटरसाइकिल में 203 PS की पावर 13200 rpm पे और 14.9 Nm का पीक टार्क 11400 rpm पे पैदा करता है। ये बाइक RAM एयर असिस्ट का इस्तेमाल कर 10 PS की पावर और उसी rpm पे हासिल कर लेती है।
कावासाकी ये मोटरसाइकिल 12 किलोमीटर प्रतिलीटर की माइलेज के साथ आती है। अगर बात करें इस बाइक की टॉप स्पीड की तो ये बाइक 299 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ़्तार टैग जाती है व इसमें आपको तगड़ी अक्सेलरेशन भी मिलती है जो बाइक को जीरो से 100 की स्पीड मात्र 3.3 सेकंड में देती है। ये एक कमाल की परफॉरमेंस है इस प्रकार की सुपर बाइक के लिए।
इंजन | 998 cc इनलाइन चार सिलिंडर इंजन |
पावर | 203 PS @ 13200 rpm |
पीक टार्क | 14.9 Nm @ 11400 rpm |
RAM एयर असिस्ट पावर | 10 PS अतिरिक्त पावर (वही rpm पे) |
माइलेज | 12 kmpl |
टॉप स्पीड | 299km/h |
0-100km/h | 3.3s |
जानिए ऑन-रोड कीमत व पूरा EMI प्लान
कावासाकी कंपनी की ये निंजा ZX 10R मोटरसाइकिल भारत के अंदर हौंडा की CBR1000RR, यामाहा YZF R1, Ducati Panigale V4, Aprillia RS4V RR, BMW S1000RR और सुजुकी की GSX R1000 जैसी मोटरसाइकिलो से मुकाबला करती है। इस मोटरसाइकिल को कावासाकी ने भारत के अंदर बहुत कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच किया है। इस सुपर बाइक की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹17.36 लाख रुपए एक्स शोरूम रखी गई है।
आप इस बाइक को EMI पर भी खरीद सकते है जिसके लिए आपको कम से कम ₹1,04,130 रुपए की डाउन पेमेंट भरनी होगी जिसके बाद आपको ₹40,116 रुपए की किस्त भरनी होगी अगले पांच सालों तक। ये लोन आपको 8% इंटरेस्ट पर मिलेगा। अगर बात करें इस बाइक की ऑन-रोड कीमत की तो ये आपको मिलेगी ₹20,82,609 रुपए की कीमत पर। ये एक तगड़ी हाई-स्पीड सुपर बाइक है जो देश में सबसे ज्यादा पसंद की जाती है।
यह भी देखिए: अब इतनी सस्ती कीमत पर मिलेगी नई Tata Punch EV, देगी 421Km की लम्बी रेंज