178Km की लम्बी रेंज के साथ लांच हुई बिलकुल नई इलेक्ट्रिक बाइक, इतनी कम कीमत जान चौंक जायेंगे आप

कबीरा मोबिलिटी KM3000

भारत के अंदर इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की डिमांड अब बढ़ती ही चली जा रही है। इस बढ़ती डिमांड को पूरा करने के लिए मार्किट में कुछ ही अच्छे विकल्प मौजूद है। अगर आप भी इस वक्त अपने लिए एक नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की तलाश कर रहे है। तो आपके लिए कबीरा मोबिलिटी KM3000 एक बढ़िया विकल्प हो सकती है। इस मोटरसाइकिल को कबीरा मोबिलिटी नमक एक इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चरर ने बनाया है। ये मोटरसाइकिल भारत के अंदर कुछ गिनी चुनी फुल फायरिंग इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में से एक है।

आकर्षक डिज़ाइन

KM3000
KM3000

नई कबीरा मोबिलिटी KM300 एलेगन्स और फंक्शनलिटी के कॉम्बिनेशन के साथ आती है। इस मोटरसाइकिल में आपको स्टाइलिश एस्थेटिक देखने को मिल जाता है जो अनेक प्रकार के ग्राहकों को पसंद आता है। ये मोटरसाइकिल मजबूत डायमंड स्टील चेसी का इस्तेमाल करती है। इस चेसी के कारण इसमें आपको बढ़िया डियूराबिलिटी और स्टेबिलिटी देखने को मिल जाती है। कबीरा मोबिलिटी की यह मोटरसाइकिल फ्रंट में टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन के साथ आती है। ये मोटरसाइकिल कंटेम्पररी और एर्गोनॉमिक डिज़ाइन लाती है। इसमें राइडर के कम्फर्ट का पूरा ध्यान रखा गया है।

KM3000 में आपको स्प्लिट सीट दी गई है। जिसके कारण राइडर और पिल्लिओन दोनों ही आरामदायक राइड का अनुभव कर पाते है। इसके अलावा इस मोटरसाइकिल में आपको LED हेडलाइट और टेल लाइट दी गई है। ये LED लाइटिंग इस मोटरसाइकिल को स्पोर्टी लुक देने के साथ साथ विजिबिलिटी भी बढ़ती है। KM3000 में आपको डिजिटल TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी देखने को मिल जाता है। ये इंस्ट्रूमेंट कंसोल स्पीड, बैटरी लेवल और ट्रिप जैसी जरुरी जानकारी को दिखाता है।

दमदार परफॉरमेंस

KM3000
KM3000

नई कबीरा मोबिलिटी KM3000 में आपको दमदार परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है। ये इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल 120 kmph की टॉप स्पीड के साथ आती है। जिस वजा से इसको ट्रैफिक और ओपन हाईवे दोनों में ही चलना आसान हो जाता है। ये इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल 178 km की रेंज एक सिंगल चार्ज में देदेती है। KM3000 में कबीरा मोबिलिटी ने 4.1 kwh की बैटरी का इस्तेमाल किया है। ये मोटरसाइकिल मत्र 9.5 सेकंड में 0 से 100 kmph की रफ़्तार को पार कर जाती है।

विशेषताविवरण
टॉप स्पीड120 kmph
रेंज178 km
बैटरी क्षमता4.1 kWh
0 से 100 kmph 9.5 सेकंड

क्या है कीमत

कबीरा मोबिलिटी KM3000 भारत के अंदर एक बढ़िया इलेक्ट्रिक फुल्ली फायरिंग स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल के रूप में सामने आती है। इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में आपको स्टाइलिश डिज़ाइन, मॉडर्न फीचर और पावरफुल परफॉरमेंस का बढ़िया कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाता है। कबीरा मोबिलिटी ने अपनी KM3000 मोटरसाइकिल को भारत के अंदर बहुत ही कॉम्पिटिटिव और एग्रेसिव कीमत पे लांच किया है। इस बाइक की कीमत मत्र ₹1.63 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है। जो इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹1.74 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम कीमतडाउनपेमेंट (20%)मासिक EMI
Kabira Mobility KM3000 STD₹1,62,960₹32,592₹2,766
Kabira Mobility KM3000 V₹1,74,000₹34,800₹3,012

Leave a Comment