178Km रेंज के साथ लांच हुई बिलकुल नई पावरफुल इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स बाइक, कीमत जान खुश होंगे आप

कबीरा मोबिलिटी KM3000

कबीरा मोबिलिटी एक जानी मानी भारतीय इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप है। इस कंपनी का मुख्य लक्ष्य इको फ्रेंडली अर्बन मोबिलिटी सलूशन बनाने का है। ये कंपनी सस्टेनेबिलिटी और इनोवेशन पे बहुत ध्यान देती है। भारत के अंदर इस कंपनी की इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को इसलिए पसंद किया जाता है क्युकी उनमे आपको आकर्षक डिज़ाइन, पावरफुल परफॉरमेंस और आधुनिक फीचर देखने को मिल जाते है। इस वक्त कबीरा मोबिलिटी की KM3000 भारत के अंदर एक बहुत ही लोकप्रिय इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है।

ये मोटरसाइकिल एक फुल फायरिंग डिज़ाइन वाली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है। आइये जानते है की क्यों ये मोटरसाइकिल इस वक्त भारत के अंदर सभी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल एंथोसिएस्ट और ग्राहकों की पहेली पसंद बानी हुई है। साथ ही जानते है की अगर आप इस वक्त अपने लिए एक नई पावरफुल इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल की तलाश कर रहे है। तो क्या ये बाइक आपके लिए एक सही विकल्प होगी।

आकर्षक डिज़ाइन

KM3000
KM3000

नई कबीरा मोबिलिटी KM3000 में आपको स्लीक और एयरोडायनामिक डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। ये डिज़ाइन इस बाइक में विसुअल अपील बढ़ाने के साथ साथ फंक्शनलिटी भी लाता है। ये बाइक डायमंड स्टील टुबिंग फ्रेम पे बनाई गई है। जिसके कारण इसमें आपको एयर रेजिस्टेंस बहुत कम देखने को मिल जाता है। KM3000 में आपको बल्ब प्रोजेक्टर हेडलैंप और LED इंडिकेटर देखने को मिल जाते है। इसके अलावा इस बाइक में आपको 5 इंच का TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी दिए गया है । ये कंसोल राइड के दौरान राइड से जुडी सभी जरुरी जानकारी को दिखने के काम आता है। कबीरा मोबिलिटी ने अपने गराखो का ध्यान रखते हुए इस बाइक में कॉम्बी ब्रेक सिस्टम देखने को मिल जाता है।

दमदार परफॉरमेंस

KM3000
KM3000

कबीरा मोबिलिटी KM3000 में आपको आकर्षक डिज़ाइन और मॉडर्न फीचर के साथ दमदार परफॉरमेंस भी देखने को मिल जाती है। ये मोटरसाइकिल में कबीरा मोबिलिटी ने 12 kW की BLDC मोटर का इस्तेमाल किया है। इस पावरफुल मोटर के कारण कबीरा मोबिलिटी KM3000 मोटरसाइकिल में आपको 120 kmph की टॉप स्पीड देखने को मिल जाती है। इस बाइक में आपको 178 km की रेंज एक सिंगल चार्ज में देखने को मिल जाती है। ये मोटरसाइकिल 4.1 Kwh की बैटरी के साथ आती है। इसके अलावा इसमें आपको 0 से 100 kmph की रफ़्तार मत्र 9.5 सेकंड में पार होती देखने को मिल जाती है।

विशेषताविवरण
मोटर12 kW BLDC
टॉप स्पीड120 kmph
रेंज (सिंगल चार्ज)178 km
बैटरी क्षमता4.1 kWh
0-100 kmph एक्सीलरेशन9.5 सेकंड

क्या है कीमत

कबीरा मोबिलिटी की KM3000 इस वक्त भारत के अंदर अपने सेगमेंट में सबसे बढ़िया इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल से एक है। इस बाइक में आपको अच्छी रेंज, पावर और बिल्ड क्वालिटी देखने को मिल जाती है। कबीरा मोबिलिटी अभी भारत के अंदर एक नई इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप है। इसलिए खुद को मार्किट में इस्थापित करने के लिए ये कंपनी अपनी हर एक इलेक्ट्रिक टू व्हीलर को इस वक्त बहुत ही किफायती कीमत पे लांच कर रही है। KM3000 के साथ भी इस कंपनी ने ऐसा ही किया है। इस बाइक की कीमत मत्र ₹1.63 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है। जो इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹1.74 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है ।

वेरिएंटएक्स-शोरूम कीमत (₹)डाउन पेमेंट (₹)EMI (₹)
Kabira Mobility KM3000 STD1,62,96032,5922,740
Kabira Mobility KM3000 V1,74,00034,8002,927

Leave a Comment