अब मात्र ₹9000 की EMI पर मिलेगी Jawa की पावरफुल बाइक

2024 Jawa perak

जावा एक जानी मानी लीडिंग मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर है। इस कंपनी को इनकी क्लासिक स्टाइल मोटरसाइकिल के लिए बहुत ही ज्यादा पसंद किया जाता है। जावा असल में महिंद्रा और महिंद्रा ग्रुप की ही एक सब्सिडरी कंपनी है। इस ब्रांड ने पिछले कुछ ही सालो में भारत के अंदर खुद को एक डोमिनेटिंग ब्रांड के पे खड़ा करा है। जावा की perak इस कंपनी की एक बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय मोटरसाइकिल है।

इस मोटरसाइकिल को भारत के अंदर इसके बब्बर लुक और क्लासिक रेट्रो डिज़ाइन व् दमदार परफॉरमेंस के लिए बहुत ही ज्यादा पसंद किया जा रहा है। इस बाइक को यंग और अर्बन ग्राहकों के लिए बनाया गया है। अगर आप भी उन ग्राहकों में से एक है, जो की अपने लिए एक ऐसी मोटरसाइकिल की तलाश में है। जो क्लासिक रेट्रो लुक, पावरफुल परफॉरमेंस और एडवांस टेक्नोलॉजी का शानदार मेल लेके आये, तो आपके लिए जावा की perak एक बहुत ही बढ़िया विकल्प हो सकती है।

आकर्षक डिज़ाइन

2024 जावा perak
2024 जावा perak

जावा की perak में कोई आम मोटरसाइकिल नहीं है। इस मोटरसाइकिल में आपको आकर्षक बब्बर स्टाइल डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की इस बाइक को मिनिमलिस्ट और मस्कुलर लुक देता है। इस बाइक में आपको लौ स्लुंग स्टान्स दिया गया है। इसके अलावा इस बाइक में आपको चोप्पड़ फेंडर, सिंगल सीट और चंकी टायर देखने को मिल जाते है। इस बाइक में आपको रॉ और एग्रेसिव ऐटिटूड दिया गया है। जावा की perak में आपको टेयरड्रॉप आकार का फ्यूल टैंक देखने को मिल जाता है।

दमदार परफॉरमेंस

2024 जावा perak
2024 जावा perak

जावा की perak में आपको केवल आकर्षक डिज़ाइन ही नहीं, बल्कि दमदार परफॉरमेंस भी देखने को मिल जाती है । इस बाइक में आपको 334 cc का लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलिंडर BS6 इंजन देखने को मिल जाता है। यह इंजन इस बाइक में 30.2 bhp की पावर और 32.74 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। इस बाइक में आपको 130 kmph की टॉप स्पीड देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इस बाइक में आपको 6 स्पीड का गियरबॉक्स भी दिया गया है। यह बाइक 30 kmpl की माइलेज के साथ आती है।

पैरामीटरजावा Perak
इंजन क्षमता334 cc
इंजन टाइपलिक्विड कूल्ड सिंगल सिलिंडर
पावर30.2 bhp
टॉप स्पीड130 kmph
गियरबॉक्स6 स्पीड
माइलेज30 kmpl

किफायती कीमत

जावा की perak एक बहुत ही बढ़िया मोटरसाइकिल है। इस बाइक को जावा कंपनी ने भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे लांच किया है। इस बाइक की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹2,16,187 रुपए एक्स शोरूम राखी गई है। जो की इस बाइक को अपने सेगमेंट में बहुत ही ज्यादा कॉम्पिटिटिव बना देती है । इस बाइक को भारत के अंदर इस वक्त केवल काले रंग के विकल्प में ही लांच किया है। इसके अलावा जावा कंपनी ने अभी इस बाइक के लिए कुछ नए EMI प्लान भी निकाले है, जिसके चलते इस बाइक को खरीद पाना और भी ज्यादा सरल हो जाता है।

डाउन पेमेंट (₹)लोन की राशि (₹)ब्याज दर (%)अवधि (महीने)EMI (₹)
13,1202,49,28010609,002
30,0002,32,38010608,333
50,0002,12,38010607,692
70,0001,92,38010607,087
1,00,0001,62,38010605,882

यह भी देखिए: KIA जल्द भारत में लांच करेगी अपनी सबसे लक्ज़री इलेक्ट्रिक गाडी

Leave a Comment