जावा 42 मोटरसाइकिल
जावा मोटरसाइकिल एक आइकोनिक मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी 1929 से दुनिया भर में अपनी मोटरसाइकिल को बेचती आरही है। इस कंपनी को इनकी रेट्रो थीम मोटरसाइकिल के लिए बहुत पसंद किया जाता है। जावा मोटरसाइकिल ने भारत के अंदर अपनी शुरुवात 2018 में करि थी। इनकी मोटरसाइकिलो को भारतीय ग्राहकों दवारा भी बहुत पसंद किया जाता है। भारत के अंदर अपने लाइनअप को बढ़ाते हुए, इस कंपनी ने अभी हाल ही में अपनी नई जावा 42 मोटरसाइकिल को लांच किया है। आइये जानते है की क्यों है ये कार इतनी खास।
आकर्षक डिज़ाइन

जावा की नई 42 मोटरसाइकिल मस्कुलर और एस्थेटिक डिज़ाइन के साथ आती है। ये बाइक क्लासिक मोटरसाइकिल एरा को ट्रिब्यूट देती है। इस बाइक में आपको अनोखी मैट फिनिश देखने को मिल जाती है, जो की इस बाइक के रुग्गड़ लुक को और भी बढ़ती है। इस मोटरसाइकिल में आपको काले एलाय व्हील का सेटअप देखने को मिल जाता है। 42 मोटरसाइकिल में आपको LED हेडलैंप देखने को मिल जाते है, जो की काले रंग की ग्रिल के साथ आते है।
इस कार में आपको एक्सटेंडेड फ्यूल तन दिया गया है, जो की जावा कंपनी की ब्रांडिंग के साथ आता है। जावा की नई 42 में आपको सेमि डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिल जाता है, जो की स्पीड और फ्यूल लेवल जैसी जानकारी को दिखता है। ये बाइक सिंगल चैनल ABS के साथ आती है। इसमें आपको USB पोर्ट और LED टेल लाइट जैसे मॉडर्न फीचर भी देखने को मिल जाते है।
दमदार परफॉरमेंस
जावा 42 मोटरसाइकिल में आपको पावर और परफॉरमेंस की कोई भी कमी देखने को नहीं मिलती है। इस मोटरसाइकिल में आपको पावरफुल इंजन देखने को मिल जाता है। ये बाइक 294 cc का सिंगल सिलिंडर लिक्विड कूल्ड इंजन के साथ आती है। जावा की इस मोटरसाइकिल में आपको 27.32 bhp की पावर और 26.84 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है। ये बाइक छे स्पीड के गियर बॉक्स के साथ आती है। इस बाइक में आपको 14 लीटर का फ्यूल टैंक भी दिया गया है।
विशेषता | विवरण |
---|---|
इंजन | 294 cc सिंगल सिलिंडर लिक्विड कूल्ड |
पावर | 27.32 bhp |
टार्क | 26.84 Nm |
गियर बॉक्स | 6 स्पीड |
फ्यूल टैंक क्षमता | 14 लीटर |
किफायती कीमत
जावा मोटरसाइकिल भारत के अंदर हमेशा से ही अपनी हर एक मोटरसाइकिल को भारत के अंदर बहुत ही किफायती और कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच करती आरही है। अपनी इस नई जावा 42 मोटरसाइकिल को भी इस कंपनी ने भारत के अंदर बहुत ही किफायती व् कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच किया है। इस बाइक की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹1.73 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹1.98 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।