isuzu की नई 2024 D Max V cross
isuzu एक जानी मानी जापानीज ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी दुनिया भर में अपने डिपेंडेबल ट्रक और SUVs के लिए जानी जाती है। भारत के अंदर ये कंपनी SUVs के बढ़ते मार्किट को देख, जल्द ही अपनी नई 2024 D max V cross को लांच कर सकती है। यह कार असल में एक पिकअप ट्रक होगी, जो की अपनी रुग्गदनेस और ऑफ रोड prowess के चलते भारतीय मार्किट में धूम मचाएगी। इस कार के बारे में ऑफिसियल जानकारी अभी भी बहुत ही लिमिटेड बताई गई है। आइये जानते है की क्यों होगी नई 2024 D max V cross इतनी खास।
आकर्षक डिज़ाइन

नई isuzu D Max V cross में आपको नया डिज़ाइन देखने को मिल सकता है। ये कार में आपको बोल्ड और मुसुक्लर स्टान्स देने वाली बॉडी देखने को मिल सकती है। इस कार में आपको सटल ट्वीक वाले नए डिज़ाइन की फ्रंट ग्रिल के भी मिलने की उम्मीद है। सूत्रों के अनुसार इस कार में आपको नए एलाय व्हील, अपडेटेड LED हेडलैंप, LED DRLs , आतियादी जैसे कई डिज़ाइन एलिमेंट देखने को मिलेंगे। isuzu की D Max V cross में आपको इंटीरियर में भी कुछ नए बदलाव देखने को मिल सकते है ।
जैसे की स कार में आपको अब और भी ज्यादा मॉडर्न लुक वाला डैशबोर्ड लेआउट देखने को मिल सकता है जो की न केवल एस्थेटिक होगा बल्कि फंक्शनलिटी और डियूरेबिलिटी को बढ़ाएगा। इस कार में आपको एडवांस फीचर की कोई भी कामी देखने को नहीं मिलेगी, जो की इस कार के कम्फर्ट और कन्वेन्स को बड़ा सकती है। इस कार में आपको बड़ी टच स्क्रीन वाला इंफोटेनमेंट सिस्टम मिल सकता है। इसके अलावा सूत्रों की माने तो इस कार में आपको सनरूफ, 360 degree कैमरा और इमरजेंसी ब्रैकिंग जैसे फीचर भी दिए जायेंगे।
दमदार परफॉरमेंस

2024 की isuzu D max V Cross में आपको तगड़ी परफॉरमेंस देखने को मिल सकती है । इस कार में आपको 1.9 लीटर का चार सिलिंडर वाला टर्बो चार्ज डीजल इंजन देखने को मिल सकता है। सूत्रों दवारा मिली जानकारी के अनुसार यह इंजन इस कार में 163 Hp की पावर और 360 Nm Ka पीक टार्क पैदा । इस इंजन को इसकी रिलाएबल परफॉरमेंस और एक्सीलेंट फ्यूल एफिशिएंसी के चलते ही इतना पसंद किया जाता है। इस कार में आपको 6 स्पीड का मैन्युअल या 6 स्पीड का आटोमेटिक गियरबॉक्स दिया जा सकता है। इसके अलावा यह कार आपको 2WD (रियर व्हील ड्राइव) या 4WD (फोर व्हील ड्राइव) के विकल्प में देखने को मिल सकती है। इस कार में आपको 13 से 15 Kmpl तक की माइलेज देखि जा सकती है।
प्रकार | विशेषताएं |
---|---|
इंजन | 1.9 लीटर चार सिलिंडर टर्बो चार्ज डीजल |
पावर | 163 Hp |
पीक टार्क | 360 Nm |
गियरबॉक्स | 6 स्पीड मैन्युअल या 6 स्पीड आटोमेटिक |
ड्राइव ट्रेन | 2WD या 4WD |
माइलेज (किलोमीटर प्रति लीटर) | 13 से 15 Kmpl |
किफायती कीमत
isuzu को हमेशा से ही अपनी गाड़ियों को किफायती कीमत पे लांच करने के लिए जाना जाता है। यह कंपनी अपने राइवल के मुकाबले कई ज्यादा कॉम्पिटिटिव कीमत पे अपनी SUVs को लांच करती है। यह कंपनी अपनी नई आने वाली D max V cross के साथ भी ऐसा ही करने वाली है। इस कार की कीमत को लेके अभी तक कोई भी ऑफिसियल जानकरी सामने नहीं आई है, लेकिन सूत्रों के अनुसार इस कार की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹22.07 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो सकती है, जो इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹27 लाख रुपए तक जा सकती है।
यह भी देखिए: Volkswagen की इतनी प्रीमियम SUV अब मिलेगी आसान EMI प्लान पर