Toyota Innova Hycross अब मिलेगी इतनी सस्ती कीमत और आसान EMI प्लान पर

Toyota Innova Hycross

टोयोटा करिलोस्कर मोटर जो की असल में टोयोटा मोटर कारपोरेशन की ही एक सब्सिडरी कंपनी है, वो भारत में कई सालो से ऑटोमोटिव उद्योग में एक डोमिनेटिंग फाॅर्स रही है। टोयोटा कंपनी को दुनिया भर में उनकी गाड़ियों में मिलने वाली कमाल की रिलायबिलिटी और परफॉरमेंस के लिए जाना जाता है। टोयोटा कंपनी भारत के अंदर एक बहुत ही बड़ी और लोकप्रिय ऑटोमोबाइल ब्रांड है। इस कंपनी की इन्नोवा क्रिस्टा को फैमिली और एडवेंचर सीकर ग्राहकों के लिए एक बहुत ही बढ़िया कार मानी जाती है।

टोयोटा कंपनी की innova Hycross, इन्नोवा लाइनअप के इसी लिगेसी को आगे ले जाती है। इस कार में आपको अब पहले से भी ज्यादा कंटेम्पररी डिज़ाइन और फ्यूल एफ्फिसिएंट इंजन देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको इन्नोवा क्रिस्टा से भी अधिक लुक्सुरियस स्पेसियस और प्रीमियम केबिन देखने को मिल जाता है। अगर आप इस वक्त भारत के अंदर एक स्पेसियस प्रीमियम MPV की तलाश कर रहे है, तो आपके लिए टोयोटा की नई इन्नोवा Hycross एक बहुत ही बढ़िया विकल्प हो सकती है। आइये जानते है की क्यों है ये कार इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

टोयोटा इन्नोवा hycross
टोयोटा इन्नोवा hycross

इन्नोवा Hycross एक बहुत ही शानदार MPV कार है। इस कार में आपको स्लीक और सोफिस्टिकेटेड डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की इस कार को इसके बोक्सी silhouette वाले पूर्वाचो से अलग बनता है। इस कार में आपको बोल्ड फ्रंट ग्रिल देखने को मिल जाती है, जो की क्रोम के एक्सेंट के साथ आती है। इसके अलावा इस कार में आपको शार्प LED हेडलाइट भी दी गई है। जो की इस कार में दयनामिस्म को दिखती है। इस कार में आपको स्टाइलिश एलाय व्हील भी देखने को मिल जाते है, जो की इस कार को एस्थेटिक अपील देते है । इस कार में आपको स्पेसियस केबिन दिया गया है, जो की प्रीमियम इंटीरियर के साथ आता है।

दमदार परफॉरमेंस

टोयोटा इन्नोवा hycross
टोयोटा इन्नोवा hycross

टोयोटा की इन्नोवा ह्यक्रोस में आपको दो प्रकार के पावर ट्रैन के विकल्प देखने को मिल जाते है : 2 लीटर का पेट्रोल इंजन और सोफिस्टिकेटेड पांचवी जनरेशन का सेल्फ चार्जिंग हाइब्रिड इलेक्ट्रिक सिस्टम। इस कार के पेट्रोल वैरिएंट में आपको 172 hp की पावर और 197 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है । वही इस कार के हाइब्रिड वैरिएंट में आपको 2 लीटर का पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाता है, जो की 183 hp की पावर पैदा करता है। इस कार में आपको 23.24 kmpl तक की शानदार माइलेज भी द्केहने को मिल जाती है।

पैरामीटरटोयोटा इन्नोवा हायक्रोस
पावर ट्रैनपेट्रोल / हाइब्रिड
पेट्रोल इंजन2 लीटर
हाइब्रिड सिस्टमसेल्फ चार्जिंग इलेक्ट्रिक
पेट्रोल वैरिएंट पावर172 hp
पेट्रोल वैरिएंट पीक टार्क197 Nm
हाइब्रिड वैरिएंट पावर183 hp
माइलेज (कीमत)23.24 kmpl

किफायती कीमत

टोयोटा कंपनी भारत के अंदर हमेशा से ही अपनी हर एक कार को बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे लांच करती आरही है। टोयोटा ने अपनी नई इन्नोवा hycross को भी भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा कॉम्पिटिटिव और किफायती दाम पे लांच किया है। इस कार की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹19.77 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹30.98 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। इसके अलावा इस कार के लिए टोयोटा कंपनी ने कुछ नए EMI प्लान भी निकाले है, जिसके चलते इस कार को खरीद पाना और भी ज्यादा सरल हो गया है।

वैरिएंटऑन-रोड कीमतEMI( 60 महीने, 8% ब्याज)डाउन पेमेंट (20%)
इनोवा हाईक्रॉस GX 7STR₹ 19.77 लाख₹ 26,626₹ 3,95,400
इनोवा हाईक्रॉस GX 8STR₹ 19.82 लाख₹ 26,693₹ 3,96,400
इनोवा हाईक्रॉस GX (O) 8STR₹ 20.99 लाख₹ 30,120₹ 4,19,800
इनोवा हाईक्रॉस GX (O) 7STR₹ 21.13 लाख₹ 30,346₹ 4,22,600
इनोवा हाईक्रॉस VX 7STR हाइब्रिड₹ 25.97 लाख₹ 35,160₹ 5,19,400

यह भी देखिए: नई 2024 Maruti Suzuki Swift होगी इस दिन लांच, जानिए कीमत

Leave a Comment