Indian Scout Bobber Sixty
भारत के अंदर इस वक्त एक नई मोटरसाइकिल को लेके सभी मोटरसाइकिल एंथोसिएस्ट और गरख बहुत ही उत्सुक है। इंडियन मोटरसाइकिल जो की एक अमेरिकाल मोटरसाइकिल ब्रांड है। ये कंपनी जल्द ही भारत के अंदर अपनी Scout Bobber Sixty मोटरसाइकिल को लांच करने वाली है। इंडियन मोटरसाइकिल कंपनी की बाइक को दुनिया भर में इनकी बिल्ड क्वालिटी, दमदार परफॉरमेंस और क्रुइसिंग फीचर के लिए पसंद की जाती है। इंडियन की Scout Bobber Sixty एक ऐसी मोटरसाइकिल है जो क्लासिक डिज़ाइन एलिमेंट के साथ आते हुए मॉडर्न फीचर लाती है। आइये जानते है की क्यों है ये मोटरसाइकिल इतनी खास।
आकर्षक डिज़ाइन

इंडियन कंपनी की नई आने वाली Scout Bobber Sixty में आपको क्लासिक बोबर एस्थेटिक देखने को मिल जाता है। ये मोटरसाइकिल मिनिमलिस्टिक डिज़ाइन और क्लीन लाइन के साथ आती है। इस मोटरसाइकिल में रॉ परफॉरमेंस और एसेंस पे ध्यान दिया गया है। जिसके चलते ये सभी मोटरसाइकिल एंथोसिएस्ट का ध्यान अपनी ओर खिचती है। इंडियन कंपनी की ये बाइक चोप्पड रीड फेंडर, बार एन्ड मिरर और लौ स्लुंग बिल्ड के साथ आती है। ये सभी फीचर इस मोटरसाइकिल को स्लीक और एग्रेसिव अपील देते है।
इसके अलावा इसमें आपको ब्लैक्ड आउट हेडलाइट नैकेल भी दिया गया है जो इस मोटरसाइकिल को डायनामिक प्रोफाइल देने के साथ साथ स्पोर्टी फील भी देता है। Scout Bobber Sixty को इस तरह से डिज़ाइन किया गया है की ये बाइक अनेक प्रकार के ग्राहकों को केटर करती है। इंडियन कंपनी की नई आने वाली Scout Bobber Sixty भारत के अंदर अनेक आकर्षक रंगो के विकल्प में देखने को मिल जाएगी। ये मोटरसाइकिल साइड माउंटेड लाइसेंस प्लेट के साथ आएगी। इसमें आपको टेललाइट के अंदर ही इंटीग्रेटेड टर्न सिग्नल देखने को मिल जायेंगे।
दमदार परफॉरमेंस

नई आने वाली इंडियन Scout Bobber Sixty भारत के अंदर अपने सेगमेंट में सबसे पावरफुल मोटरसाइकिल में से एक होगी। ये मोटरसाइकिल 1000 cc का V ट्विन इंजन इस्तेमाल करेगी। ये पावरफुल इंजन इस बाइक में 78 hp की पावर और 88 Nm का पीक टार्क पैदा करेगा। इस इंजन में आपको इलेक्ट्रॉनिक फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम देखने को मिल जायेगा जो इस बाइक को स्मूथ अक्सेलरेशन और रेस्पॉन्सिव थ्रोटल देने में मदद करेगा । इसके अलावा Scout Bobber Sixty में इंडियन कंपनी 5 स्पीड का ट्रांसमिशन सिस्टम देगी।
विशेषता | विवरण |
---|---|
इंजन | 1000 cc V ट्विन इंजन |
पावर | 78 hp |
टार्क | 88 Nm |
ट्रांसमिशन | 5-स्पीड ट्रांसमिशन सिस्टम |
क्या होगी कीमत
भारत के अंदर Indian Scout Bobber Sixty अभी तक लांच नहीं हुई है। लेकिन इंडियन मोटरसाइकिल अब जल्द ही भारत में अपनी इस शानदार मोटरसाइकिल को लांच करेगी। अभी तक कंपनी दवारा इस मोटरसाइकिल की कीमत या लांच तिथि को लेके कोई भी ऑफिसियल जानकारी दी नहीं गई है। कुछ सूत्रों और इंडस्ट्री एक्सपर्ट की माने तो ये मोटरसाइकिल भारत के अंदर मत्र ₹12 लाख रुपए एक्स शोरूम की कीमत पे देखने को मिल सकती है। अगर आप भी इस बजट में अपने लिए एक ऐसी मोटरसाइकिल लेने का सोच रहे है जो वीकेंड गेटवे में काम आये। तो इंडियन Scout Boober Sixty आपके लिए एक बढ़िया विकल्प हो सकती है।