हुंडई की Venue S +
हुंडई मोटर कंपनी भारतीय मार्किट में एक बहुत ही लोकप्रिय कार मैन्युफैक्चरर है। ये कंपनी असल में एक साउथ कोरियाई कंपनी है, जिसकी शुरुवात 1967 में हुई थी। इस कंपनी का हेडक्वार्टर सीओल साउथ कोरिया में है। ये कंपनी अपनी क्वालिटी, टेक्नोलॉजी और स्पेस के लिए भारत के अंदर इतनी ज्यादा पसंद की जाती है। हुंडई की Venue भारत के अंदर एक बहुत ही प्रसिद्ध कार है। इस कार के S+ वैरिएंट को हुंडई मोटर ने अभी हाल ही में लांच किया है। आइये जानते है की क्यों है ये नई S + वैरिएंट इतनी खास।
आकर्षक डिज़ाइन

हुंडई की नई Venue S+ में आपको आकर्षक डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको मॉडर्न एस्थेटिक और प्रक्टिकलिटी का बढ़िया मेल दिया गया है। ये कार हुंडई की सिग्नेचर कैस्केडिंग ग्रिल के साथ आती है। इस कार में आपको स्ट्राइकिंग LED हेडलैंप देखने को मिल जाते है, जो की इस कार में बढ़िया विजिबिलिटी देते है। ये कार स्पेसियस केबिन के साथ आती है। Venue S+ में आपको बोल्ड करैक्टर लाइन देखने को मिल जाती है, जो की इस कार को स्पोर्टी फील लुक देती है।
इसमें आपको रूफ रेल भी देखने को मिल जाती है, जो रुग्गड़ SUV की फील देती है। नई आई Venue S+ में आपको सनरूफ भी देखने को मिल जाती है, जो की इस कार को प्रीमियम टच देती है। इस कार के एक्सटेरियर और इंटीरियर में आपको हाई क्वालिटी मटेरियल इस्तेमाल होता हुआ दिखाई देता है। ये कार 8 इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ देखने को मिल जाती है।
दमदार परफॉरमेंस

नई आई हुंडई Venue S+ में आपको पावर और परफॉरमेंस की कोई भी कमी देखने को नहीं मिलती है। इस कार में आपको 1.2 लीटर का कापा पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाता है, जो की इस कार में 83 PS की पावर और 114 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। ये कार 5 स्पीड के मैन्युअल तृणमिशन सिस्टम के साथ आती है। इस कार में आपको 170 kmph की टॉप स्पीड भी देखने को मिल जाती है। वही इस कार में आपको 18 Kmpl की बढ़िया माइलेज भी दी गई है।
विशेषता | विवरण |
---|---|
इंजन | 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन |
पावर | 83 PS |
पीक टार्क | 114 Nm |
ट्रांसमिशन सिस्टम | 5 स्पीड मैन्युअल |
टॉप स्पीड | 170 Kmph |
माइलेज | 18 Kmpl |
किफायती कीमत
हुंडई की नई Venue S+ भारत के अंदर बहुत ही बढ़िया विकल्प के रूप में सामने आई है। इस कार में आपको दमदार परफॉरमेंस, मॉडर्न फीचर और स्टाइलिश डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। यह कार भारत के अंदर बहुत ही किफायती कीमत पे लाइ गई है। इस Venue S+ कार की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹9.35 लाख रुपए एक्स शोरूम राखी गई है। जो की इस कार को अपने सेगमेंट में एक कॉम्पिटिटिव विकल्प बनती है।