Hyundai की सबसे प्रीमियम हैचबैक अब मिलेगी आसान EMI प्लान पर

हुंडई की नई ग्रैंड i10 Nios

हुंडई एक जानी मानी लीडिंग साउथ कोरियाई मुल्टिनॅशन ऑटोमोटिव मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी को भारत के अंदर इनकी फीचर रिच और रिलाएबल गाड़ियों के लिए बहुत ही ज्यादा पसंद किया जाता है। हुंडई की ग्रैंड i10 nios इस वक्त भारत के अंदर एक बहुत ही बढ़िया हैचबैक है। इस हैचबैक की लोकप्रियता भारत के अंदर बढ़ती ही चली जा रही है। अगर आप भी इस समय एक नई हैचबैक कार लेने का सोच रहे है, तो हुंडई की ये नई कार आपके लिए एक बढ़िया विकल्प साबित हो सकती है।

आकर्षक डिज़ाइन

 ग्रैंड i10 Nios
ग्रैंड i10 Nios

हुंडई की नई ग्रैंड i10 Nios में आपको कंटेम्पररी डिज़ाइन और प्रक्टिकलिटी का शानदार कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको कैस्केडिंग ग्रिल दी गई है, जो की क्रोम के एक्सेंट के साथ आती है। इस कार में आपको स्लीक प्रोजेक्टर हेडलैंप देखने को मिल जाते है, जो की इस कार को सोफिस्टिकेटेड लुक देते है। इस कार में आपको डायमंड कट एलाय व्हील देखने को मिल जाते है, जो की इस कार को स्पोर्टिनेस्स का अनुभव देते है।

इस कार में आपको आरामदायक केबिन दिया गया है। इस कार के केबिन को ड्यूल टोन ब्लैक और बीज थीम में रखा गया है। यह कलर थीम इस कार को एयरी फील कराती है। इस कार में आपको एर्गोनॉमिकल्ल्य डिज़ाइन सीट देखने को मिल जाती है। इस कार में आपको यूजर फ्रेंडली इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील देखने को मिल जाता है, जो की इस कार में कन्वेनैंस देता है। इस कार में आपको आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल, छे एयर बैग, रियर पार्किंग कैमरा और ABS जैसे कई फीचर देखने को मिल जाते है।

दमदार परफॉरमेंस

 ग्रैंड i10 Nios
ग्रैंड i10 Nios

हुंडई की नई ग्रैंड i10 nios में आपको 1.2 लीटर का पावरफुल कापा इंजन देखने को मिल जाता है। यह इंजन इस कार में पेट्रोल और CNG दोनों ही विकल्प में आता है । इस कार के पेट्रोल वैरिएंट में आपको 83 hp की पावर और 114 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है। वही इस कार के CNG वैरिएंट में आपको 68 hp की पावर और 99 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है। इस कार के पेट्रोल वैरिएंट में आपको 16 से 18 kmpl की माइलेज देखने को मिल जाती है, वही CNG में आपको 27 km/kg की बढ़िए माइलेज देखने को मिल जाती है।

पेट्रोल vs CNGपावर (hp)पीक टार्क (Nm)माइलेज (kmpl / km/kg)
पेट्रोल8311416-18
CNG689927

किफायती कीमत

हुंडई की नई ग्रैंड i10 Nios भारत के अंदर एक कॉम्पिटिटिव हैचबैक के रूप में लांच हुई है। इस कार को हुंडई कंपनी ने अपनी अन्य गाड़ियों के तरह ही बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे लांच किया था। इस कार की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹5.92 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹8.56 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। इस कार के लिए हुंडई कंपनी ने कुछ नए EMI प्लान भी निकाले है, जिसके चलते इस कार को खरीद पाना और भी ज्यादा आसान हो गया है।

वेरिएंटEMI(₹)डाउन पेमेंट (₹)
ईरा₹ 12,000₹ 1,18,400
मैग्ना₹ 13,000₹ 1,28,800
स्पोर्ट्ज₹ 15,000₹ 1,47,200
अस्ता₹ 16,000₹ 1,59,800

यह भी देखिए: TVS ने लांच किया अपना सबसे पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिए कीमत

Leave a Comment