Hyundai की सबसे पावरफुल इलेक्ट्रिक गाडी मिलेगी अब इतनी कम कीमत पर

Hyundai की नई Ioniq 5

हुंडई एक साउथ कोरियाई मल्टी नेशनल ऑटोमोटिव मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी हमेशा से ही डेवलपमेंट और इनोवेशन में सबसे आगे रही है। अभी पिछले कुछ सालो में इस कंपनी ने अपना ध्यान इलेक्ट्रिक व्हीकल टेक्नोलॉजी की ओर किया है। भारत के अंदर जिस तरह से इलेक्ट्रिक रेवोलुशन चल रहा है, उस के चलते भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल की डिमांड बढ़ती ही चली जा रही है। इसी बढ़ती डिमांड को पूरा करने के लिए हुंडई ने अपनी नई कार Ioniq 5 को भारत के अंदर लांच किया है।

हुंडई की Ioniq 5 एक शानदार इलेक्ट्रिक कार है, जिसमे की आपको बढ़िया परफॉरमेंस, मॉडर्न स्टाइलिंग और टेक्नोलॉजी देखने को मिल जाती है। इस कार को सस्टेनेबल मोबिलिटी को बढ़ावा देने के लिए हुंडई दवारा लांच किया गया है। इस वक्त अगर आप भी आपके लिए एक नई और इको फ्रेंडली इलेक्ट्रिक व्हीकल की तलाश में है, जो की भरोसेमंद ब्रांड की ओर से आये और अपन संग बढ़िया फीचर लेके आये। तो आपके लिए हुंडई की Ioniq 5 एक बढ़िया विकल्प हो सकती है।

आकर्षक डिज़ाइन

Ioniq 5
Ioniq 5

हुंडई की Ioniq 5 में आपको अनोखा डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की रेट्रो फ्यूचरिस्टिक एस्थेटिक के साथ आता है साथ ही अपने संग मॉडर्न फंक्शनलिटी भी लाता है। इस कार में आपको बोक्सी silhouette देखने को मिल जाता है, जो की क्लासिक SUVs की याद दिलाता है। इस कार में आपको पिक्सेलेटेड LED हेडलाइट और टेल लाइट देखने को मिल जाती है, जो की इस कार को कंटेम्पररी एज देती है ।

इस कार में आपको फ्लश डोर हैंडल भी देखने को मिल जाते है, जो की एयरोडायनामिक लाइन के साथ आते है। यह फ्लश डोर हैंडल इस कार को स्लीक और स्टाइलिश लुक देते है। इस कार में आपको स्पेसियस इंटीरियर देखने को मिल जाता है, जो की बढ़िया लेग रूम और हेड रूम के साथ आता है । इस कार में आपको स्लाइडिंग रियर सीट और फ्लैट फोल्डिंग फ्लोर देखने को मिल जाता है।

दमदार परफॉरमेंस

Ioniq 5
Ioniq 5

हुंडई की नई Ioniq 5 में एक पावरफुल इलेक्ट्रिक कार है। इस कार में आपको 160 kw की मोटर दी गई है। इस कार में आपको 214.56 bhp की पावर और 350 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाती है। इस कार में आपको 72.6 kwh की बड़ी लिथियम आयन बैटरी दी गई है। यह बैटरी इस कार में 631 km की शानदार रेंज बड़े ही आराम से सिंगल चार्ज में देदेती है। Ioniq 5 में आपको 350 Kw की DC फ़ास्ट चार्जिंग भी देखने को मिल जाती है, जो की इसी कार को मत्र 18 मिनट में 10 से 80% तक चार्ज कर देती है।

विशेषतामात्रा
मोटर160 kW
पावर214.56 bhp
पीक टार्क350 Nm
बैटरी क्षमता72.6 kWh
रेंज631 km
चार्जिंग क्षमता350 kW
फास्ट चार्जिंग समय18 मिनट

किफायती कीमत

हुंडई की Ioniq 5 एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक SUV है। इस कार में आपको कटाई एज टेक्नोलॉजी, एक्सपेक्टीवाल परफॉरमेंस और इम्प्रेसिव रेंज का शानदार कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाता है । इस कार को हुंडई ने अपनी अन्य गाड़ियों जैसे ही बहुत ही ज्यादा कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच किया है। इस कार की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹46.05 लाख रुपए एक्स शोरूम राखी गई है। हुंडई ने अभी हाल ही में अपनी इस कार के लिए कुछ नए EMI प्लान भी निकाले है, जिसके चलते इस कार को खरीद पाना और भी ज्यादा सरल होगया है।

डाउन पेमेंट (रु.)लोन राशि (रु.)EMI (रु. प्रति माह)
10,00,00036,05,00082,242
15,00,00031,05,00071,935
20,00,00026,05,00061,628
25,00,00021,05,00051,321
30,00,00016,05,00041,014
35,00,00011,05,00030,707

यह भी देखिए: बजाज की N250 मोटरसाइकिल को खरीद पाना हुआ आसान, जानिए नए EMI प्लान

Leave a Comment