हुंडई ने लांच किया अपनी i10 Nios का नया मॉडल जिसमे मिलेंगे दो छोटे CNG सिलिंडर और बड़ा बूट स्पेस

हुंडई की नई Grand i10 Nios ड्यूल सिलिंडर CNG

हुंडई मोटर कंपनी भारत के अंदर एक बहुत ही लोकप्रिय कार मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी की शुरुवात 1967 में की गई थी। इस कंपनी को ग्लोबल मार्किट में इनकी गाड़ियों के डिज़ाइन और मॉडर्न फीचर के लिए पसंद किया जाता है। यह एक साउथ कोरियाई कार मैन्युफैक्चरर है। इस कंपनी की Grand i10 Nios भारतीय मार्किट के अंदर एक बहुत ही लोकप्रिय हैचबैक कार है। हुंडई ने अभी हाल ही में अपनी इस कार का नया ड्यूल सिलिंडर CNG वैरिएंट भारत के अंदर लांच किया है।

आकर्षक डिज़ाइन

 हुंडई Grand i10 Nios ड्यूल सिलिंडर CNG

नई हुंडई Grand i10 Nios ड्यूल सिलिंडर CNG में आपको आकर्षक एक्सटेरियर डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको कंटेम्पररी एस्थेटिक फंक्शनल डिज़ाइन एलिमेंट के साथ देखने को मिल जाता है। इस कार के फ्रंट में आपको स्ट्राइकिंग कैस्केडिंग ग्रिल देखने को मिल जाती है। इस कार में आपको स्लीक प्रोजेक्टर हेडलैंप भी देखने को मिल जाते है, जो की रात में इस कार में विजिबिलिटी को बढ़ाते है साथ ही इस कार में स्पोर्टी लुक लाते है।

Grand i10 Nios ड्यूल सिलिंडर CNG में आपको फ्लोटिंग रूफ डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। यह कार डायमंड कट एलाय व्हील के साथ आती है। इस कार में आपको स्पोर्टी स्टान्स देखने को मिल जाता है, जो की इस कार में एयरोडायनामिक को भी बेहतर करता है। इस कार में आपको रियर में स्टाइलिश LED टेल लैंप देखने को मिल जाते है, जो की स्कूलपतेड़ बम्पर के साथ आते है। इस कार में आपको आरामदायक और फंक्शनल केबिन देखने को मिल जाता है।

दमदार परफॉरमेंस

 हुंडई Grand i10 Nios ड्यूल सिलिंडर CNG
हुंडई Grand i10 Nios ड्यूल सिलिंडर CNG

हुंडई की नई लांच हुई Grand i10 Nios ड्यूल सिलिंडर CNG में आपको पावर और एफिशिएंसी का बढ़िया बैलेंस देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको 1.2 लीटर का Bi फ्यूल इंजन देखने को मिल जाता है। ये इंजन इस कार में CNG से 69 PS की पावर और 95 NM का पीक टार्क पैदा करता है। वही पेट्रोल से यह इंजन 83 PS की पावर पैदा करता है। इस कार में आपको पांच स्पीड का मैन्युअल ट्रांसमिशन सिस्टम देखने को मिल जाता है। यह कार 27.3 km/kg की बढ़िया माइलेज के साथ आती है।

विशेषताविवरण
इंजन1.2 लीटर Bi फ्यूल इंजन
CNG पावर69 PS
CNG टार्क95 NM
पेट्रोल पावर83 PS
ट्रांसमिशन5-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन सिस्टम
माइलेज27.3 km/kg

किफायती कीमत

हुंडई की नई Grand i10 Nios ड्यूल सिलिंडर CNG भारतीय मार्किट के अंदर एक बहुत ही आकर्षक विकल्प के रूप में सामने आती है । इस कार में आपको पावर और एफिशिएंसी का बढ़िया बैलेंस देखने को मिल जाता है। इस कार को हुंडई कंपनी ने भारत के अंदर अपनी सभी अन्य गाड़ियों जैसे ही बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे लांच किया है। इस कार की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹7.75 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है।

यह भी देखिए: जानिए Tata Punch के सभी वैरिएंट की कीमत और पूरा EMI प्लान

Leave a Comment