हुंडई Exter
हुंडई मोटर कंपनी दुनिया भर में पसंद की जाने वाली एक ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। इस कंपनी को इसके इनोवेशन, टेक्नोलॉजी और स्टाइल के लिए ग्लोबल मार्किट में पसंद किया जाता है। भारत के अंदर भी हुंडई कंपनी बहुत लोकप्रिय है। इस कार कंपनी की Exter, Creta और Venue भारत में अपने अपने सेगमेंट की बेस्ट सेल्लिंग गाड़िया है। हुंडई ने भारत के अंदर Exter की बढ़ती लोकप्रियत को देख भारत में इसके दो नए वैरिएंट को लांच किया है : Exter S+ AMT और S(O)+ MT। आइये जानते है की क्यों है ये वैरिएंट इतने खास ।
आकर्षक डिज़ाइन

हुंडई की Exter के दोनों ही वैरिएंट में आपको कंटेम्पररी एस्थेटिक और फंक्शनल एट्रिब्यूट का कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाता है। ये कार स्टाइल और प्रक्टिकलिटी के कॉम्बिनेशन के साथ आती है। इस कार में आपको स्ट्राइकिंग एक्सटेरियर देखने को मिल जाता है। इसके अलावा ये कार ब्लैक आउट एलिमेंट के साथ आती है। इस कार में आपको स्पोर्टी फिनिश दी गई है जो इसको अर्बन रोड पे सबका ध्यान आकर्षित करने में मदद करती है। इन दोनों ही वैरिएंट में आपको स्मार्ट इलेक्ट्रिक सनरूफ भी दी गई है।
ये सनरूफ ड्राइविंग के अनुभव को और बेहतर करती है। साथ ही नेचुरल लाइट को केबिन में आने देती है और केबिन में स्पेसियस और एयरी फील देती है। S+ AMT और S(O)+ MT दोनों में ही आपको 15 इंच के डायमंड कट एलाय व्हील देखने को मिल जाते है। ये एलाय व्हील न केवल इस कार को एग्रेसिव स्टान्स देते है। बल्कि इस कार में स्टेबिलिटी को भी बढ़ाते है। इस कार के इन दोनों ही वैरिएंट में आपको 8 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिल जाता है। ये इंफोटेनमेंट सिस्टम वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो के साथ आता है। इसके अलावा इस कार में आपको कलर TFT मल्टी इन्फो डिगतिअल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया गया है।
दमदार परफॉरमेंस

हुंडई की Exter कार के दोनों ही नए वैरिएंट में आपको पावर व् परफॉरमेंस की कोई भी कमी देखने को नहीं मिलती है। ये दोनों ही वैरिएंट में आपको 1.2 लीटर का कापा पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाता है। ये पावरफुल इंजन 82 bhp की पीक पावर 6000 rpm पे और 113.8 Nm का पीक टार्क 4000 rpm पे पैदा करता है। इस कार में आपको इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कण्ट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, बर्गलर अलार्म, एंटी लॉक ब्रेक, इम्पैक्ट सेंसिंग ऑटो डोर अनलॉक और इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल जैसे कई मॉडर्न सेफ्टी फीचर देखने को मिल जाते है।
विशेषता | विवरण |
---|---|
इंजन | 1.2 लीटर कापा पेट्रोल इंजन |
पीक पावर | 82 bhp @ 6000 rpm |
पीक टार्क | 113.8 Nm @ 4000 rpm |
क्या है कीमत
हुंडई कंपनी भारत के अंदर हमेशा से ही अपनी हर एक कार को भारत के अंदर बहुत ही किफायती कीमत पे लांच करती आई है। इस कंपनी ने अपनी Exter कार के दोनों नए वैरिएंट के साथ भी ऐसा ही किया है। ये दोनों ही वैरिएंट भारत में बहुत एग्रेसिव और कॉम्पिटिटिव कीमत पे देखने को मिल जाते है। जहा S+ AMT वैरिएंट की कीमत मत्र ₹ 7,86,300 रुपए एक्स शोरूम राखी गई है। वही इसके S(O)+ MT वैरिएंट की कीमत मत्र ₹ 8,43,900 रुपए एक्स शोरूम है।