जानिए क्यों है हुंडई की Exter भारत के अंदर सबसे ज्यादा लोकप्रिय माइक्रो SUV गाडी

हुंडई की सबसे लोकप्रिय कार

हुंडई Exter एक बहुत ही लोकप्रिय माइक्रो SUV है। इस कार को अर्बन और एडवेंचर ड्राइविंग के लिए बनाया गया है। ये कार स्पेसियस और आरामदायक इंटीरियर के साथ आती है। इस कार में आपको आधुनिक टेक्नोलॉजी भी देखने को मिल जाती है। इस कार को हुंडई ने भारत के अंदर अगस्त 2023 में लांच किया था। तबसे लेके आज तक ये कार अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा लोकप्रिय SUV है।

कॉम्पैक्ट व् आकर्षक डिज़ाइन

हुंडई Exter
हुंडई Exter

हुंडई की Exter एक माइक्रो SUV है। इस कार में आपको कॉम्पैक्ट बॉडी के बावजूद अच्छी प्रक्टिकलिटी देखने को मिल जाती है। ये कार आकर्षक एस्थेटिक के साथ आती है। Exter में बोल्ड और अडवेंचरउस स्टान्स देखने को मिल जाता है। Exter अपने अनोखे और आकर्षक डिज़ाइन के कारण सड़क पे सबको आकर्षित करती है और अपने सेगमेंट में बाकि सभी गाड़ियों से अलग दिखाती देती है।

हुंडई ने अपनी इस कार में पैरामीट्रिक ग्रिल का इस्तेमाल किया है। ये कार स्लीक LED DRLs और प्रोजेक्टर हेडलैंप के साथ आती है। हुंडई Exter के अंदर स्पोर्टी स्किड प्लेट दी गई है जो इस कार को सिटी ड्राइविंग और एडवेंचर के लिए बढ़िया विकल्प बनाती है। ये कार रियर में LED टेल लैंप के साथ आती है। इसमें आपको 8 इंच की टच स्क्रीन भी दी गई है जो इंफोटेनमेंट सिस्टम का काम करती है।

दो पॉवरट्रेन के विकल्प

हुंडई Exter
हुंडई Exter

अच्छी परफॉरमेंस देने के लिए हुंडई ने अपनी Exter SUV के अंदर दो प्रकार के इंजन विकल्प दिए है। जिस में से पहला इंजन विकल्प 1.2 लीटर के नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का है। ये इंजन इस कार में 83 PS की पावर और 114 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। वही दूसरा इंजन विकल्प 1.2 लीटर का CNG पेट्रोल इंजन है। ये इंजन इस कार में 69 PS की पावर और 95 Nm का पीक टार्क पैदा करता है।

इंजन प्रकारइंजन क्षमतापावर (PS)पीक टॉर्क (Nm)
नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन1.2 लीटर83114
CNG पेट्रोल इंजन1.2 लीटर6995

अच्छे सेफ्टी फीचर और किफायती कीमत

हुंडई Exter में आपको छे एयर बैग, ABS, EBD, ESC और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर देखने को मिल जाते है। Exter भारत के अंदर टाटा पंच, निसान Magnite और रीनॉल्ट Kiger जैसी गाड़ियों से मुकाबला करती है। इस कार को भारत में बहुत किफायती कीमत पे लांच किया गया है। Exter के बेस वैरिएंट की कीमत मत्र ₹6 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है। जो इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹10.43 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

Leave a Comment