Hyundai Exter CNG में अब आपको मिलेगा बढ़िया बूट स्पेस, मिलेगी 32km/kg की माइलेज

हुंडई Exter CNG ड्यूल सिलिंडर

ग्लोबली हुंडई एक जानी मानी और लीडिंग कार मैन्युफैक्चरर है। ये एक साउथ कोरियाई कंपनी है जो की अपनी गाड़ियों में इनोवेशन और टेक्नोलॉजी के लिए जानी जाती है। भारत के अंदर भी हुंडई कंपनी की गाड़ियों को बहुत पसंद किया जाता है। इस वक्त भारतीय CNG कार मार्किट में हुंडई की Exter CNG ड्यूल सिलिंडर बहुत ही लोकप्रिय है। अगर आप भी भारत में अपने लिए एक नई CNG कार की तलाश कर रहे है। तो हुंडई Exter का ये वैरिएंट आपके लिए एक बढ़िया विकल्प हो सकता है।

आकर्षक डिज़ाइन

Exter CNG
Exter CNG

हुंडई Exter के CNG वैरिएंट में आपको आम पेट्रोल वैरिएंट जैसा ही डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। ये कार कंटेम्पररी डिज़ाइन के साथ आती है। इस कार में परमेट्रिक फ्रंट ग्रिल देखने को मिल जाती है। जो न केवल इस कार में एयरोडायनामिक को बढ़ती है बल्कि इस कार को स्ट्राइकिंग विसुअल अपील भी देती है। Exter में स्लीक लाइन और बोल्ड स्टान्स देखने को मिल जाता है। जो इस कार में कॉन्फिडेंस और मॉडर्निटी को दर्शाता है। इसके अलावा इस कार का कॉम्पैक्ट डायमेंशन इससे अर्बन ड्राइविंग के लिए एक बढ़िया विकल्प बनाता है।

हुंडई की ये कार भले ही ड्यूल CNG सिलिंडर के साथ आती है लेकिन फिर भी इस कार में आपको अच्छा बूट स्पेस देखने को मिल जाता है। Exter के इंटीरियर की बात करे तो वो काफी स्पेसियस और आरामदायक है। इस कार में 8 inch का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी देखने को मिल जाता है। ये कार फुल्ली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ आती है। जो इंफोटेनमेंट सिस्टम आपको हुंडई Exter के CNG ड्यूल सिलिंडर वैरिएंट में देखने को मिलता है वो एप्पल कार प्ले और एंड्राइड ऑटो के साथ आता है।

दमदार परफॉरमेंस

Exter CNG
Exter CNG

नई हुंडई Exter CNG ड्यूल सिलिंडर में पावर और परफॉरमेंस की कोई भी कमी देखने को नहीं मिलती है। ये कार 1197 cc का 4 इनलाइन सिलिंडर वाला 4 वाल्व DOHC इंजन का इस्तमाल करती है। ये पावरफुल इंजन इस कार में 69 PS की पावर 6000 rpm पे और 95.2 Nm का पीक टार्क 4000 rpm पे देखने को मिल जाता है। इसके अलावा इस कार में आपको 60 लीटर का CNG टैंक देखने को मिल जाता है। ये कार बड़े आराम से 27.1 km/kg की माइलेज देदेती है। इस कार इंटीग्रेटेड इलेक्ट्रॉनिक कण्ट्रोल यूनिट देखने को मिल जाता है जो पेट्रोल और CNG के बिच स्मूथली स्विच करने में मदद करता है।

विशेषताविवरण
इंजन1197 cc 4 इनलाइन सिलिंडर 4 वाल्व DOHC इंजन
पावर69 PS @ 6000 rpm
टार्क95.2 Nm @ 4000 rpm
CNG टैंक60 लीटर
माइलेज27.1 km/kg

क्या है कीमत

हुंडई कंपनी भारतीय ऑटोमोबाइल मार्किट में शुरू से ही अपनी हर एक कार को बहुत ही किफायती और कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच करती आरही है। इस कंपनी ने अपनी नई Exter CNG ड्यूल सिलिंडर के साथ भी ऐसा ही किया है। ये कार भारत में एग्रेसिव और कॉम्पिटिटिव कीमत पे देखने को मिल जाती है। इस कार की कीमत मत्र ₹9.23 लाख रुपए एक्स शोरूम राखी गई है। इसके अलावा हुंडई ने अपनी इस कार के लिए कुछ नए EMI प्लान भी निकाले है।

डाउनपेमेंट (₹)EMI (₹)
1,84,60016,039
2,00,00015,606
2,50,00014,347
3,00,00013,088
3,50,00011,829
4,00,00010,570

Leave a Comment