नई Hyundai Creta अब आपको मिलेगी इतनी किफायती कीमत और EMI प्लान पर

नई 2024 Hyundai Creta

हुंडई एक जानी मानी लीडिंग कार मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी दुनिया भर में अपनी टेक्नोलॉजी और इनोवेशन के चलते बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय है। हुंडई ने भारत के अंदर भी सभी ग्राहकों का दिल जीता है। यह कंपनी की गाड़ियों में आपको मॉडर्न डिज़ाइन, अच्छी परफॉरमेंस और एडवांस टेक्नोलॉजी का शानदार कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाता है। हुंडई की क्रेटा एक कॉम्पैक्ट SUV है। यह कार भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय है।

इस कार के फेसलिफ्ट अवतार को भारत के अंदर हाल ही में जनुअरी 2024 में लांच किया गया था। इस नई क्रेटा में भी आपको हुंडई का वही स्टाइलिश डिज़ाइन, फीचर रिच इंटीरियर और दमदार परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है। अगर आप भी इस वक्त के नई कॉम्पैक्ट SUV लेने का सोच रहे है, जो की एक रिलाएबल ब्रांड की ओर से आये। तो आपके लिए हुंडई कंपनी की क्रेटा एक बहुत ही बढ़िया विकल्प हो सकती है। आइये जानते है की क्यों है नई हुंडई क्रेटा इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

Hyundai Creta
Hyundai Creta

हुंडई की नई 2024 क्रेटा फेसलिफ्ट में आपको कैप्टिवटिंग और पावरफुल डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको रेडियेटर ग्रिल देखने को मिल जाती है, जो की इस कार को स्ट्रांग और अस्सेर्टिव प्रजेंस देती है। इस कार में आपको प्रीसाइज बॉडी लाइन देखने को मिल जाती है, जो की इस कार को कमांडिंग स्टान्स देती है । इस कार में आपको LED हेडलैंप देखने को मिल जाते है, जो की इस कार को और भी ज्यादा मॉडर्न और सोफिस्टिकेटेड बना देते है।

दमदार परफॉरमेंस

Hyundai Creta
Hyundai Creta

2024 की नई हुंडई क्रेटा में आपको दो प्रकार के इंजन विकल्प देखने को मिल जाते है : 1.5 लीटर का पेट्रोल या 1.5 लीटर का डीजल इंजन। इस कार के पेट्रोल वैरिएंट में आपको 6000 rpm पे 160 PS की पावर और 3200 rpm पे 253 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है। वही इस कार के डीजल इंजन में आपको 4000 rpm पे 116 PS की पावर और 2700 rpm पे 250 nm का पीक टार्क दिया गया है। इस कार में आपको 180 kmph की टॉप स्पीड देखने को मिल जाती है।

पैरामीटरपेट्रोलडीजल
इंजन धनात्मक1.5 लीटर1.5 लीटर
पावर160 PS @ 6000 RPM116 PS @ 4000 RPM
टॉर्क253 Nm @ 3200 RPM250 Nm @ 2700 RPM
टॉप स्पीड180 kmph180 kmph
wri

किफायती कीमत

हुंडई कंपनी भारत के अंदर हमेशा से ही अपनी हर एक कार को बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे लांच करती आरही है। हुंडई कंपनी ने अपनी नई 2024 क्रेटा के साथ भी ऐसा ही किया है। इस कार को भी हुंडई कंपनी ने भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे लांच किया है। इस कार की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹11 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹20.15 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है ।

रूपांतरएक्स-शोरूम मूल्य (₹ लाख)EMI(₹)डाउनपेमेंट (₹ लाख)
ई 1.5 पेट्रोल एमटी11.0022,0002.20
ई 1.5 डीजल एमटी12.1024,0002.42
एस 1.5 पेट्रोल एमटी12.3524,5002.47
एस 1.5 डीजल एमटी13.4526,5002.69
एस (ओ) 1.5 पेट्रोल एमटी14.1528,0002.83
एस (ओ) 1.5 डीजल एमटी15.2530,0003.05
एसएक्स 1.5 पेट्रोल आईएमटी15.7531,0003.15
एसएक्स 1.5 डीजल एटी16.8533,5003.37
एसएक्स (ओ) 1.5 पेट्रोल एटी17.3534,5003.47
एसएक्स (ओ) 1.5 डीजल एटी18.4536,5003.69
एसएक्स (ओ) 1.4 टर्बो जीडीआई पेट्रोल डीसीटी19.0537,5003.81
एसएक्स (ओ) 1.5 टर्बो जीडीआई पेट्रोल डीसीटी डीटी20.1539,0004.03

यह भी देखिए: KTM की पावरफुल RC200 बाइक अब मिलेगी मात्र ₹4000 की EMI पर

Leave a Comment