हुंडई Creta को खरीदना हुआ आसान, जानिए नए EMI प्लान

हुंडई Creta

हुंडई मोटर कंपनी एक जानी मानी और लीडिंग साउथ कोरियाई ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है । इस कंपनी को ग्लोबली इनके इनोवेशन और टेक्नोलॉजी के लिए पसंद किया जाता है। भारतीय ऑटोमोबाइल मार्किट में हुंडई एक लीडिंग कार मैन्युफैक्चरर है। इस कार कंपनी की गाड़ियों भारतीय ग्राहकों और ऑटोमोबाइल एंथोसिएस्ट के बिच इनके डिज़ाइन और मॉडर्न फीचर के लिए बहुत लोकप्रिय है। Creta हुंडई कंपनी की सबसे ज्यादा बेचीं जानी वाली SUV है । ये असल में एक कॉम्पैक्ट SUV है जो की मॉडर्न कम्यूटिंग के लिए बनाई गई है ।

आकर्षक डिज़ाइन

1 39
Creta

नई हुंडई Creta में आपको बोल्ड और कंटेम्पररी एस्थेटिक देखने को मिल जाता है। ये कार प्रोमिनेन्ट ग्रिल के साथ आती है। इस कार में आपको स्लीक LED हेडलाइट देखने को मिल जाती है। ये हेडलाइट न केवल इस कार की विजिबिलिटी को बढ़ती है। बल्कि इस कार को मॉडर्न टच भी देती है। Creta में आपको एयरोडायनामिक बॉडी दी गई है जो इस कार को स्पोर्टी करैक्टर देने में मदद करती है। इसकी बॉडी में आपको फ्लोइंग लाइन और कर्व देखने को मिल जाते है। जो इस कार में एस्थेटिक और एयर फ्लो एफिशिएंसी दोनों बढ़ाते है।

हुंडई Creta की साइड प्रोफाइल की बात करे तो इस कार में आपको स्टर्डी व्हील आर्च और अनोखे एलाय व्हील देखने को मिल जाते है। इस कार रियर में मॉडर्न LED टेल लैंप और आकर्षक बम्पर देखने को मिल जाता है। ये कार स्टाइलिश रूफ लाइन के साथ आती है। हुंडई कंपनी ने अपनी इस कार में एक्सटेरियर लुक के साथ साथ केबिन कम्फर्ट का भी पूरा ख्याल रखा है । इस कार में आपको स्पेसियस और आरामदायक मॉडर्न केबिन देखने को मिल जाता है। ये कार टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आती है। जहा आपको एप्पल कार प्ले और एंड्राइड ऑटो का सपोर्ट देखने को मिल जाता है।

दमदार परफॉरमेंस

2 41
Creta

नई हुंडई Creta में आपको पावर और परफॉरमेंस की कोई भी कमी देखने को नहीं मिलती है। ये कार तीन प्रकार के इंजन विकल्प में आती है : 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर डीजल इंजन । जहा पे इसके नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन वाले विकल्प में आपो 115 PS की पावर और 144 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है। वही इस कार के दूसरे इंजन विकल्प जो की टर्बो पेट्रोल इंजन का है। वह 160 PS की पावर और 253 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको जो डीजल इंजन का विकल्प दिया गया है। वो इस कार में 116 PS की पावर और 250 Nm का पीक टार्क पैदा करता है।

इंजन प्रकारपावर (PS)टार्क (Nm)
1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन115 PS144 Nm
1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन160 PS253 Nm
1.5 लीटर डीजल इंजन116 PS250 Nm

क्या है कीमत

हुंडई भारतीय ऑटोमोबाइल मार्किट में शुरू से ही अपनी हर एक कार को बहुत ही किफायती और आकर्षक कीमत पे लांच करती आरही है। इस कार कंपनी ने अपनी नई Creta को भी भारत के अंदर बहुत आकर्षक और एग्रेसिव कीमत पे लांच किया है। हुंडई Creta की कीमत भारतीय मार्किट में मत्र ₹11 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है। जो इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹20.30 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वेरिएंटशोरूम कीमत (लाख ₹)डाउनपेमेंट (₹)मासिक EMI (₹)
Creta E112,20,00018,482
Creta EX12.212,44,20020,515
Creta E Diesel12.562,51,20021,103
Creta S13.432,68,60022,564
Creta EX Diesel13.792,75,80023,169
Creta S (O)14.362,87,20024,127
Creta S (O) Knight14.512,90,20024,379
Creta S (O) Titan Grey Matte14.562,91,20024,463
Creta S Diesel153,00,00025,202
Creta SX15.303,06,00025,706
Creta S (O) Diesel AT17.433,48,60029,285
Creta SX (O)17.273,45,40029,016
Creta SX (O) Knight193,80,00031,923
Creta SX (O) Diesel AT204,00,00033,603
Creta SX (O) Turbo DCT204,00,00033,603
Creta SX (O) Knight Diesel AT20.304,06,00034,107

Leave a Comment