सबसे पहले जानिए नई Hyundai Creta के बेस से टॉप सभी मॉडल का पूरा EMI प्लान

Hyundai Creta

भारत के अंदर SUV मार्किट बहुत ही तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। भारतीय ऑटोमोबाइल मार्किट मै इस वक्त ज्यादा तर ग्राहक अपने लिए SUV को खरीदना ज्यादा पसंद कर रहे है। इस समय सभी ऑटोमोबिल एंथोसिएस्ट और ग्राहकों के बिच हुंडई कंपनी की Creta एक बहुत ही लोकप्रिय विकल्प है। हुंडई एक जानी मानी और लीडिंग ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। भारत के अंदर हुंडई कंपनी को इनकी गाड़ियों के स्टाइलिश डिज़ाइन और मॉडर्न टेक्नोलॉजी के लिए पसंद किया जाता है। आइये जानते है की क्यों हुंडई की नई Creta भारत के अंदर है इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

12 1
हुंडई Creta

नई हुंडई Creta में आपको मॉडर्न और स्पोर्टी डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। ये कार बोल्ड एस्थेटिक और प्रैक्टिकल फीचर के साथ आती है। इस कार में आपको रोबस्ट एक्सटेरियर देखने को मिल जाता है। हुंडई ने अपनी इस कार में चौड़ी ग्रिल का इस्तेमाल किया है। ये कार स्लीक LED हेडलाइट के साथ आती है । ये LED हेडलाइट इस कार को अस्सेर्टिव स्टान्स और कमांडिंग रोड प्रजेंस देती है। हुंडई की इस कार में स्कूलपतेड़ बॉडी लाइन और प्रोनोअनसेड व्हील आर्च देखने को मिल जाता है।

ये व्हील आर्च Creta को स्पोर्टी करैक्टर देता है। इस कार में आपको डायनामिक बॉडी देखने को मिल जाती है। ये कार स्टाइलिश एलाय व्हील और रूफ रेल के साथ आती है। इसके अलावा इस कार में आपको रियर में LED टेल लैंप भी देखने को मिल जाता है। ये कार स्पेसियस और आरामदायक केबिन के साथ आती है। इस कार में आपको पैनोरमिक सनरूफ भी देखने को मिल जाती है। इसके अलावा Creta के डैशबोर्ड में 10.25 इंच की टच स्क्रीन दी गई है जो की इंफोटिनमेंट सिस्टम का काम करती है।

दमदार परफॉरमेंस

13
हुंडई Creta

हुंडई की नई Creta भारत में एक कॉम्पिटिटिव SUV सेगमेंट में आती है। इस कार में आपको पावर और परफॉरमेंस की कोई भी कमी देखने को नहीं मिलती है। इस कार में हुंडई कंपनी ने तीन प्रकार के इंजन विकल्प दिए है : 1.5 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, 1.5 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर का डीजल इंजन है। हुंडई Creta में 113.18 bhp से लेके 157.57 bhp तक की पावर और 143.8 Nm से लेके 253 Nm का तक का पीक टार्क वैरिएंट अनुसार देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इस कार में 17.4 kmpl से लेके 21.8 kmpl तक की माइलेज भी देखने को मिल जाती है।

इंजन विकल्पइंजन क्षमतापावरपीक टार्कमाइलेज
नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन1.5 लीटर113.18 bhp143.8 Nm17.4 kmpl
टर्बो पेट्रोल इंजन1.5 लीटर157.57 bhp253 Nm21.8 kmpl
डीजल इंजन1.5 लीटर113.18 bhp253 Nm17.4 kmpl

क्या है कीमत

हुंडई कंपनी की Creta भारत के अंदर उसके सेगमेंट की सबसे बढ़िया SUVs में से एक है। इस कार में आपको मॉडर्न डिज़ाइन, फीचर और परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है। हुंडई भारत के अंदर हमेशा से ही अपनी हर एक कार को बहुत किफायती कीमत पे लांच करती आरही है। हुंडई की Creta भी भारत में बहुत ही एग्रेसिव और कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच की गई है। इस कार के बेस वैरिएंट की कीमत मत्र ₹11 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है। जो इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹20.15 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम कीमतडाउन पेमेंटEMI
Creta E₹11 लाख₹2,20,000₹23,794
Creta EX₹12.21 लाख₹2,44,200₹25,227
Creta E Diesel₹12.56 लाख₹2,51,200₹25,878
Creta S₹13.43 लाख₹2,68,600₹27,556
Creta EX Diesel₹13.78 लाख₹2,75,600₹28,211
Creta S (O)₹14.36 लाख₹2,87,200₹29,093
Creta S Diesel₹15 लाख₹3,00,000₹30,151
Creta SX 0₹15.30 लाख₹3,06,000₹30,759
Creta SX DT₹15.45 लाख₹3,09,000₹31,084
Creta S (O) iVT₹15.86 लाख₹3,17,200₹31,853
Creta S (O) Diesel₹15.93 लाख₹3,18,600₹32,062
Creta SX Tech₹15.98 लाख₹3,19,600₹32,186
Creta SX Tech DT₹16.13 लाख₹3,22,600₹32,479
Creta SX (O)₹17.27 लाख₹3,45,400₹34,622
Creta SX (O) DT₹17.42 लाख₹3,48,400₹34,916
Creta S (O) Diesel AT₹17.43 लाख₹3,48,600₹34,926
Creta SX Tech iVT₹17.48 लाख₹3,49,600₹35,066
Creta SX Tech Diesel₹17.56 लाख₹3,51,200₹35,233
Creta SX Tech iVT DT₹17.63 लाख₹3,52,600₹35,346
Creta SX Tech Diesel DT₹17.71 लाख₹3,54,200₹35,477
Creta SX (O) iVT₹18.73 लाख₹3,74,600₹37,476
Creta SX (O) Diesel₹18.85 लाख₹3,77,000₹37,719
Creta SX (O) iVT DT₹18.88 लाख₹3,78,600₹37,853
Creta SX (O) Diesel DT₹19 लाख₹3,80,000₹37,977
Creta SX (O) Diesel AT₹20 लाख₹4,00,000₹39,797
Creta SX (O) Turbo DCT₹20 लाख₹4,00,000₹39,797
Creta SX (O) Diesel AT DT₹20.15 लाख₹4,03,000₹40,071
Creta SX (O) Turbo DCT DT₹20.15 लाख₹4,03,000₹40,071

Leave a Comment