जानिए क्यों है Hyundai Aura भारत के अंदर इतनी खास
हुंडई मोटर कंपनी भारत के अंदर एक लोकप्रिय कार मैन्युफैक्चरर है। ये साउथ कोरियाई कार कंपनी अपनी गाड़ियों के आकर्षक डिज़ाइन और आधुनिक टेक्नोलॉजी के लिए जानी जाती है। हुंडई कंपनी की Aura एक लोकप्रिय कॉम्पैक्ट सेडान कार है। ये कार ग्राहकों और कार उत्साहियों के दवारा बहुत पसंद की जाती है। इस कॉम्पैक्ट सेडान में आपको स्टाइल, कम्फर्ट और एफिशिएंसी का शानदार ब्लेंड देखने को मिल जाता है।
- हुंडई की Aura में आपको 8 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिल जाता है।
- ये कार एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ आती है जहा आपको MID देखने को मिल जाता है।
- इस कार में आपको कूल्ड ग्लोव बॉक्स भी दिया गया है।
आकर्षक डिज़ाइन और आधुनिक फीचर
हुंडई Aura एक स्लीक और आधुनिक एक्सटेरियर के साथ आने वाली सेडान कार है। इस कार में आपको अनोखी कैस्केडिंग ग्रिल देखने को मिल जाती है। इसके अलावा ये कार शार्प LED हेडलाइट और स्टाइलिश LED डे टाइम रनिंग लाइट के साथ आती है। इस कार में आपको बोम्मरंग आकार के टेल लैंप देखने को मिल जाते है। ये कार 3995 mm की लम्बाई, 1680 mm की चौड़ाई और 1520 mm की ऊंचाई के साथ आती है।
इस कार में आपको एयरोडायनामिक प्रोफाइल देखने को मिल जाती है। ये कार 15 इंच के एलाय व्हील और बॉडी कलर के डोर हैंडल देखने को मिल जाते है। ये कार भारत के अंदर अनेक आकर्षक रंगो के विकल्प में देखने को मिल जाती है। इस कार में आपको 8 इंच की टच स्क्रीन भी दी गई है जो की इंफोटेनमेंट सिस्टम का काम करती है। ये कार एंड्राइड ऑटो और एप्पल कार प्ले के साथ आती है। इस कार में फ्रंट और रियर एआरएम रस्ट, वायरलेस फ़ोन चार्ज और ड्यूल एयर बैग देखने को मिल जाते है।
CNG और पेट्रोल पॉवरट्रेन का विकल्प
हुंडई की Aura में आपको पावर और परफॉरमेंस में कोई भी कमी देखने को नहीं मिलती है। ये कार 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन इस्तेमाल करती है। ये पावरफुल इंजन इस कार में 83 PS की पावर और 114 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। इस कार में आपको 5 स्पीड का मैन्युअल या 5 स्पीड का AMT गियरबॉक्स का विकल्प देखने को मिल जाता है। ये कार एक CNG वैरिएंट में भी आती है। CNG वैरिएंट के अंदर 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है। ये इंजन 69 PS की पावर और 95 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। इसके अलावा इस कार में आपको 5 स्पीड का मैन्युअल गियरबॉक्स देखने को मिल जाता है।
क्या है कीमत और सेफ्टी फीचर ?
हुंडई की Aura भारत के अंदर 6 एयर बैग, ESC, Hill स्टार्ट असिस्ट, रियर पार्किंग कैमरा, TPM, ISOFIX चीड़ सीट माउंट जैसे सेफ्टी फीचर के साथ आती है। यह कार भारत के अंदर सुजुकी Dzire, टाटा Tigor और हौंडा Amaze से मुकाबला करती है। इस कार के बेस वैरिएंट की कीमत मत्र ₹6.49 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है। जो इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹9.05 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।
कीमत (ऑन-रोड) | ₹7.45 लाख |
डाउन पेमेंट | ₹1,60,972 |
किस्त | ₹12,402 |
टेन्योर | 5 साल |
इंटरेस्ट | 9.2% |
यह भी देखिए: केवल ₹96,000 रुपए की शुरुवाती कीमत पर लांच हुआ Hero का बिलकुल नया Vida V2 इ-स्कूटर