50km/l माइलेज के साथ Honda ने लांच की नई 160cc बाइक, मिलेगी ₹2,000 रुपए की आसान किस्तों पर

Honda SP160 बाइक में मिलेगी आपको 65km/l की माइलेज

भारतीय टू व्हीलर मार्किट के अंदर हौंडा एक जानी मानी और लीडिंग टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है। ये जापानीज कंपनी अपनी रिलाएबल परफॉरमेंस और टेक्नोलॉजी के लिए पसंद की जाती है। इस वक्त भारतीय मोटरसाइकिल मार्किट में हौंडा कंपनी की एक मोटरसाइकिल बहुत ही चर्चा में है। इस बाइक का नाम हौंडा SP160 है। हौंडा की ये बाइक अपने आकर्षक स्पोर्टी डिज़ाइन और दमदार परफॉरमेंस के चलते ग्राहकों और मोटरसाइकिल एंथोसिएस्ट दवारा पसंद की जा रही है।

आकर्षक डिज़ाइन

हौंडा SP160
हौंडा SP160

हौंडा की SP160 में आपको कैप्टिवटिंग और स्पोर्टी डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। ये मोटरसाइकिल यंग और सीसोनेड राइडर के लिए बनाई गई है। इस बाइक में आपको एस्थेटिक फीचर स्लीक शार्प लाइन और मस्कुलर फ्यूल टैंक देखने को मिल जाते है। हौंडा कंपनी की ये बाइक मॉडर्न LED हेडलैंप और टेल लाइट के साथ आती है। ये लाइटिंग सिस्टम न केवल SP160 में विजिबिलिटी को बढ़ाता है बल्कि कंटेम्पररी लुक भी देता है। इस कंपनी ने SP160 मोटरसाइकिल को बनाते वक्त राइडर कम्फर्ट और एर्गोनॉमिक का पूरा ख्याल रखा है।

ये मोटरसाइकिल एक आइडियल बाइक है रोज़ चलाने के लिए । इस बाइक में आपको सिंगल चौड़ी सीट देखने को मिल जाती है। जो राइडर और पैसेंजर दोनों को आरामदायक राइड का अनुभव कराती है। इसके अलावा इस बाइक का डायमंड फ्रेम न केवल स्ट्रक्चरल इंटीग्रिटी लाता है बल्कि राइड स्टेबिलिटी भी देता है। हौंडा की SP160 भारत के अंदर अनेक आकर्षक रंगो के विकल्प में देखने को मिल जाती है। ग्राहक अपनी पसंद अनुसार किसी भी रंग का चयन कर सकते है।

दमदार परफॉरमेंस

हौंडा SP160
हौंडा SP160

हौंडा की SP160 मोटरसाइकिल में आपको पावरफुल परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है। ये मोटरसाइकिल 162.71 cc का इंजन इस्तेमाल करती है। इस इंजन के चलते SP160 में आपको 13.46 PS की पावर 7500 rpm पे और 14.58 Nm का पीक टार्क 5500 rpm पे देखने को मिल जाता है। हौंडा की ये मोटरसाइकिल न केवल बढ़िया परफॉरमेंस लेकिन अच्छी फ्यूल एफिशिएंसी के साथ भी आती है। इस बाइक में आपको 65 kmpl की बढ़िया माइलेज देखने को मिल जाती है। SP160 में 139 किलोग्राम का कर्ब वजन दिया गया है। जिसके कारण इसमें आपको बढ़िया हैंडलिंग देखने को मिल जाती है।

विशेषताविवरण
इंजन क्षमता162.71 cc
पावर आउटपुट13.46 PS @ 7500 rpm
पीक टार्क14.58 Nm @ 5500 rpm
माइलेज65 kmpl
कर्ब वजन139 किलोग्राम

आकर्षक कीमत

हौंडा कंपनी भारतीय मार्किट में शुरू से ही अपनी हर एक मोटरसाइकिल को बहुत ही किफायती कीमत पे लांच करती आरही है। हौंडा ने अपनी SP160 बाइक के साथ भी ऐसा ही किया है। ये मोटरसाइकिल भारतीय मार्किट में बहुत आकर्षक और कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच की गई है। इस बाइक के बेस वैरिएंट की कीमत मत्र ₹1.18 लाख रुपए एक्स शोरूम राखी गई है। जो इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹1.22 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम मूल्य (₹)डाउनपेमेंट (₹)मासिक EMI (₹)
होंडा SP160 सिंगल डिस्क₹1,17,950₹23,590₹1,981
होंडा SP160 डुअल डिस्क₹1,22,350₹24,470₹2,055

Leave a Comment