Honda SP 125 बाइक को खरीदना हुआ आसान, जानिए कीमत और EMI प्लान

हौंडा SP 125

हौंडा मोटर co LTD एक जापानीज मल्टीनेशनल कारपोरेशन है, जो की दुनिया भर में अपनी मोटरसाइकिल, ऑटोमोबिल और पावर इक्विपमेंट के लिए जानी जाती है। इस कंपनी की शुरुवात 1948 में हुई थी। हौंडा कंपनी इस वक्त दुनिया की सबसे बड़ी मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी इनोवेशन और क्वालिटी के प्रति अपने कमिटमेंट के लिए जानी जाती है। इस कंपनी की SP 125 मोटरसाइकिल इस वक्त भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय है। आइये जानते है की क्यों है यह बाइक इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

1 55
हौंडा SP 125

हौंडा की SP 125 में आपको स्पोर्टी डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस बाइक में आपको शार्प LED DC हेडलैंप देखने को मिल जाते है। इसके अलावा इस मोटरसाइकिल में आपको डायनामिक श्राउड और स्कूलपतेड़ फ्यूल टैंक भी देखने को मिल जाता है। यह बाइक एग्रेसिव स्टान्स के साथ आती है। इस बाइक में आपको रियर सेक्शन मस्कुलर देखने को मिल जाता है, जो की आकर्षक टेल लैंप के साथ आता है। हौंडा कंपनी ने अपनी इस मोटरसाइकिल को भारतीय मार्किट में सात आकर्षक रंगो के विकल्प में लांच किया है : डेन्ट ब्लू मैटेलिक, हैवी ग्रे मैटेलिक, पर्ल साईरन ब्लू, मेट एक्सिस ग्रे मैटेलिक, मेट मार्वल ब्लू मैटेलिक, स्टार रेड मैटेलिक और स्ट्राइकिंग ग्रीन।

मॉडर्न फीचर

हौंडा की SP 125 में आपको न केवल बढ़िया डिज़ाइन, बल्कि साथ में कई मॉडर्न फीचर भी देखने को मिल जाते है। बाइक में आपको फुल्ली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिल जाता है, जो की स्पीड, फ्यूल लेवल और गियर पोजीशन जैसी जानकारी के बारे में बताता है। इस बाइक में आपको चौड़े टायर दिए गए है, जो की बेहतर ग्रिप और स्टेबिलिटी देते है। इसके अलावा इस बाइक में आपको फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक देखने को मिल जाता है। यह बाइक हौंडा की पेटेंटेड eSP टेक्नोलॉजी के साथ आती है।

दमदार परफॉरमेंस

हौंडा SP 125
हौंडा SP 125

हौंडा की SP 125 में आपको तगड़ी परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है। इस बाइक में आपको 124 cc का BS6 फेज 2 इंजन देखने को मिल जाता है। जो की रिलायबिलिटी और फ्यूल एफिशिएंसी के लिए जाना जाता है। इस बाइक में आपको 10.87 PS की पीक पावर और 10.9 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है। यह बाइक 100 Kmph की टॉप स्पीड के साथ आती है । इस बाइक में आपको eSP टेक्नोलॉजी के कारण बढ़िया माइलेज देखने को मिल जाती है, जो की 65 kmpl की है।

पैरामीटरविवरण
इंजन124 सीसी, BS6 फेज 2
पीक पावर10.87 PS
पीक टॉर्क10.9 Nm
टॉप स्पीड100 Kmph
माइलेज65 kmpl
टेक्नोलॉजीeSP

किफायती कीमत

हौंडा SP 125 भारत के अंदर तीन वैरिएंट में देखने को मिल जाती है : बेस, ड्रम और disc। इस बाइक में आपको परफॉरमेंस, फीचर और ब्रांड रेपुटेशन का कॉम्बिनेशन किफायती कीमत पे देखने को मिल जाता है। हौंडा कंपनी ने अपनी SP 124 को भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच किया है। इस मोटरसाइकिल की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹86,017 रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹90,567 रुपए एक्स शोरूम तक जाती है ।

वेरिएंटएक्स-शोरूम कीमत (रुपये)डाउन पेमेंट (25%)EMI (मासिक, 10% p.a, 3 वर्ष)
Honda SP 125 Drum86,01721,5042,801
Honda SP 125 Disc90,01722,5042,929
Honda SP 125 Sports Edition90,56722,6422,944

Leave a Comment