70km/l माइलेज के साथ Honda SP 125 बाइक अब आपको मिलेगी इतनी किफायती कीमत पर

Honda SP 125 बाइक

हौंडा न केवल एक प्रोमिनेन्ट गोलबल मैन्युफैक्चरर है, लेकिन मोटरसाइकिल उद्योग में सबसे आगे है। यह कंपनी दुनिया भर में अपनी गाड़ियों में इनोवेशन, परफॉरमेंस और रिलायबिलिटी के लिए जानी जाती है। हौंडा कंपनी को भारत के अंदर भी बहुत पसंद किया जाता है। इस कंपनी की SP 125 इस वक्त भारतीय ग्राहकों के बिच बहुत पसंद की जा रही है। आइये जानते है की क्यों हौंडा SP 125 है भारत के अंदर इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

हौंडा SP 125
हौंडा SP 125

हौंडा की नई SP 125 भारत के अंदर स्पोर्टी और मॉडर्न डिज़ाइन के साथ आती है। इस मोटरसाइकिल में आपको मस्कुलर फ्यूल टैंक देखने को मिल जाता है जो शार्प कंटूर और एजी ग्राफ़िक के साथ आता है। इस मोटरसाइकिल में आपको एग्रेसिव और एलिगेंट लुक देखने को मिल जाता है। ये मोटरसाइकिल रोबस्ट बिल्ड क्वालिटी के साथ आती है। SP 125 में आपको 790 mm की सीट हाइट दी गई है। इसके अलावा इस मोटरसाइकिल का कुल वजन मत्र 116 किलोग्राम रखा गया है। कम वजन के कारण इस मोटरसाइकिल को ट्रैफिक में चला पाना सरल हो जाता है।

इस सीट हाइट के कारण SP 125 मोटरसाइकिल हर प्रकार के हाइट वाले राइडर के लिए आरामदायक साबित होती है। हौंडा SP 125 में आपको फुल्ली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी देखने को मिल जाता है। ये इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर इस मोटरसाइकिल में माइलेज, ट्रिप और गियर पोजीशन जैसी जरुरी जानकारी को दिखता है। ये बाइक को हौंडा ने लाइट वेट फ्रेम पे बनाया है। SP 125 सिटी राइडिंग के लिए एक बढ़िया विकल्प के रूप में सामने आती है।

दमदार परफॉरमेंस

हौंडा SP 125
हौंडा SP 125

हौंडा की नई SP 125 में आपको पावरफुल परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है। SP 125 के अंदर हौंडा ने 124 cc का इंजन इस्तेमाल किया है। ये दमदार इंजन इस मोटरसाइकिल में 10.87 PS की पावर 7500 rpm पे और 10.9 Nm का पीक टार्क 6000 rpm पे पैदा करता है। इस मोटरसाइकिल में आपको 100 kmph की बढ़िया टॉप स्पीड भी देखने को मिल जाती है। इसके अलावा हौंडा की ये मोटरसाइकिल 60 kmpl की अच्छी माइलेज के साथ आती है।

विशेषताविवरण
इंजन124 cc
पावर10.87 PS @ 7500 rpm
टार्क10.9 Nm @ 6000 rpm
टॉप स्पीड100 kmph
माइलेज60 kmpl

क्या है कीमत

हौंडा कंपनी भारत के अंदर हर बार अपनी मोटरसाइकिल को किफायती कीमत पे लांच करती है। इस कंपनी ने अपनी SP 125 को भी भारतीय मार्किट में बहुत ही एग्रेसिव और कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच किया है। SP 125 की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹86,474 रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है , जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹90,467 रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। इसके अलावा हौंडा ने अपनी इस मोटरसाइकिल के लिए कुछ नए EMI प्लान भी निकाले है।

वेरिएंटडाउनपेमेंट (₹)EMI(₹)
Honda SP 125 Drum20,0002,629
Honda SP 125 Disc20,0002,751

Leave a Comment