अब केवल ₹2,650 रुपए की आसान किस्तों पर खरीदें Honda की पावरफुल 125cc बाइक

Honda Shine

हौंडा एक जानी मानी और लीडिंग जापानी टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है। ये कंपनी ग्लोबली मोटरसाइकिल मार्किट में एक मुख्य मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर में से एक है। भारत के अंदर इस कंपनी की मोटरसाइकिल को इनके स्टाइलिश डिज़ाइन, रिलाएबल परफॉरमेंस और एडवांस जापानी टेक्नोलॉजी के कारण पसंद किया जाता है। हौंडा की Shine भारतीय कम्यूटर मोटरसाइकिल मार्किट में एक लोकप्रिय बाइक है। आइये जानते है की क्यों Shine है भारत के अंदर इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

Honda Shine
Honda Shine

नई हौंडा Shine में आपको स्लीक और मॉडर्न डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। ये मोटरसाइकिल फंक्शनलिटी और एस्थेटिक अपील के कॉम्बिनेशन के साथ आती है। इस मोटरसाइकिल में आपको स्ट्रीमलाइन बॉडी दी गई है। Shine की स्ट्रीमलाइन बॉडी क्लीन लाइन और कंटेम्पररी एस्थेटिक के साथ आती है। हौंडा Shine का ऐसा लुक यंग और मच्योर राइडरो को अपनी ओर आकर्षित करता है। हौंडा कंपनी ने अपनी इस कम्यूटर मोटरसाइकिल राइडर के कम्फर्ट का पूरा ध्यान रखा है।

Shine में आपको 791 mm की सीट हाइट देखने को मिल जाती है। जिसके कारण इस मोटरसाइकिल को हर प्रकार की हाइट वाले राइडर बड़े ही आराम से चला सकते है। ये मोटरसाइकिल अपराइट पोस्चर के साथ आती है। ऐसा पोस्चर लम्बे दुरी के सफर के लिए काफी आरामदायक होता है। इसके अलावा इस मोटरसाइकिल में आपको आकर्षक हेड लाइट और टेल लाइट देखने को मिल जाती है। ये लाइटिंग सिस्टम इस मोटरसाइकिल को न केवल अँधेरे में बढ़िया विजिबिलिटी देता है बल्कि इसको स्पोर्टी लुक भी देता है ।

दमदार परफॉरमेंस

Honda Shine
Honda Shine

हौंडा की नई Shine मोटरसाइकिल में आपको पावरफुल इंजन दिया गया है। इसमें आपको 123.94 cc का सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन देखने को मिल जाता है। ये इंजन इस मोटरसाइकिल में 10.74 PS की पावर 7500 rpm पे और 11 Nm का पीक टार्क 6000 rpm पे पैदा करता है। Shine में आपको अच्छी परफॉरमेंस के साथ साथ अच्छी फ्यूल एफिशिएंसी भी दी गई है। ये मोटरसाइकिल 55 kmpl की बढ़िया माइलेज के साथ आती है। इसके अलावा हौंडा Shine में आपको 10.5 लीटर का फ्यूल टैंक भी देखने को मिल जाता है ।

विशेषताविवरण
इंजन क्षमता123.94 cc (सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड)
पावर10.74 PS @ 7500 rpm
टॉर्क11 Nm @ 6000 rpm
फ्यूल एफिशिएंसी55 kmpl
फ्यूल टैंक क्षमता10.5 लीटर

क्या है कीमत

हौंडा कंपनी की Shine मोटरसाइकिल 125 cc के कम्यूटर मोटरसाइकिल सेगमेंट में एक बढ़िया विकल्प के रूप में सामने आती है। इस मोटरसाइकिल में आपको पावरफुल परफॉरमेंस और बढ़िया माइलेज एक साथ देखने को मिल जाती है। हौंडा ने अपनी इस मोटरसाइकिल को भारत के अंदर बहुत ही किफायती और एग्रेसिव कीमत पे लांच किया है। हौंडा Shine की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹ 80,250 रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है। जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹84,250 रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम मूल्यडाउन पेमेंट (20%)EMI
Honda Shine Drum OBD2₹80,250₹16,050₹2,651
Honda Shine Disc OBD2₹84,250₹16,850₹2,820

Leave a Comment