Honda Hornet 2.0 को खरीदना हुआ अब और भी ज्यादा आसान, जानिए नई कीमत और नए EMI प्लान

Honda Hornet 2.0

हौंडा मोटर कारपोरेशन एक जानी मानी और लीडिंग जापानीज मल्टीनेशनल कंपनी है। ये कंपनी दुनिया भर में अपनी पावरफुल और रिलाएबल मोटरसाइकिल के लिए जानी जाती है। भारत के अंदर हौंडा कंपनी की बाइक को इस कंपनी के इनोवेशन और जापानीज टेक्नोलॉजी के लिए बहुत पसंद किया जाता है। भारत में इस वक्त हौंडा कंपनी एक मोटरसाइकिल सभी मोटरसाइकिल एंथोसिएस्ट और ग्राहकों के बिच बहुत पसंद की जा रही है। इस मोटरसाइकिल का नाम हौंडा Hornet 2.0 है।

ये मोटरसाइकिल असल में हौंडा कंपनी के परफॉरमेंस, डिज़ाइन और वेर्सटिलिटी के प्रति कमिटमेंट को दर्शाती है। इस मोटरसाइकिल में आपको बोल्ड डिज़ाइन, पावरफुल रिलाएबल परफॉरमेंस और मॉडर्न फीचर देखने को मिल जाते है। ये मोटरसाइकिल भारत के अंदर एक बहुत ही बढ़िया sports मोटरसाइकिल के रूप में सामने आती है। अगर आप भी इस वक्त अपने लिए एक नई नेकेड स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल की तलाश कर रहे है । तो हौंडा कंपनी की नई Hornet 2.0 आपके लिए एक बढ़िया विकल्प हो सकती है ।

आकर्षक डिज़ाइन

Hornet 2.0
Hornet 2.0

हौंडा Hornet 2.0 में आपको बोल्ड और एग्रेसिव डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। ये मोटरसाइकिल शार्प कंटूर और मस्कुलर बिल्ड के साथ आती है । इस मोटरसाइकिल में आपको LED हेडलैंप, LED टेल लाइट और LED DRLs देखने को मिल जाते है। हौंडा की नई Hornet 2.0 में आपको आरामदायक राइडिंग, स्पोर्टिनेस और प्रक्टिकलिटी का बढ़िया कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाता है। इस बाइक को सिटी कम्यूट और लम्बे सफर दोनों के लिए बनाया गया है। इस बाइक में आपको स्प्लिट सीट और स्लीक टेल सेक्शन देखने को मिल जाता है।

दमदार परफॉरमेंस

Hornet 2.0
Hornet 2.0

हौंडा की नई Hornet 2.0 में आपको पावर और एफिशिएंसी की कोई भी कमी देखने को नहीं मिलती है। ये मोटरसाइकिल 184.40 का पावरफुल इंजन इस्तेमाल करती है। इस दमदार इंजन के कारण Hornet 2 में आपको 17.2 PS की पावर 8500 rpm पे और 15.9 Nm का पीक टार्क 6000 rpm पे देखने को मिल जाता है। ये बाइक 5 स्पीड के गियरबॉक्स के साथ आती है । इस मोटरसाइकिल में आपको 57.35 kmpl की बढ़िया माइलेज भी देखने को मिल जाती है। इसके अलावा हौंडा की ये बाइक 142 किलोग्राम के कर्ब वजन के साथ आती है।

विशेषताविवरण
इंजन क्षमता184.40 cc
पावर17.2 PS @ 8500 rpm
टॉर्क15.9 Nm @ 6000 rpm
गियरबॉक्स5-स्पीड
माइलेज57.35 kmpl
कर्ब वजन142 किलोग्राम

क्या होगी कीमत

हौंडा कंपनी भारत के अंदर शुरू से ही अपनी हर एक मोटरसाइकिल को बहुत ही किफायती और कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच करती आरही है। इस कंपनी ने अपनी नई हौंडा Hornet 2.0 के साथ भी ऐसा ही किया है। ये मोटरसाइकिल भारत के अंदर बहुत ही कॉम्पिटिटिव और एग्रेसिव कीमत पे देखने को मिल जाती है। Hornet 2.0 की कीमत भारत में मत्र ₹1.39 लाख रुपए एक्स शौरूम राखी गई है। इस कीमत पे आने के कारण ये मोटरसाइकिल अपने सेगमेंट में एक बहुत ही आकर्षक विकल्प के रूप में सामने आती है।

डाउन पेमेंट (₹)मासिक EMI (₹)
₹ 20,000₹ 3,784
₹ 30,000₹ 3,466
₹ 40,000₹ 3,149
₹ 50,000₹ 2,831

Leave a Comment