Honda ने भारत में लांच की अपनी पावरफुल बाइक, मिलेगी इतनी बढ़िया कीमत पर

हौंडा की नई Hness CB350

हौंडा भारत के अंदर एक जानी मानी मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी अपनी क्वालिटी और इनोवेशन के लिए दुनिया भर में जानी जाती है। हौंडा की Hness CB350 इस वक्त भारतीय मार्किट के अंदर बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय हो रही है। यह बाइक असल में एक ब्रिज के तरह है, जो की टाइमलेस्स डिज़ाइन और मॉडर्न फंक्शनलिटी को जोड़ती है। यह मिडिलवेट मोटरसाइकिल उन राइडरो के लिए बनाई गई है, जो की अपने लिए एक आरामदायक क्रुइसिंग अनुभव देने वाली क्लासिक एस्थेटिक मोटरसाइकिल ढूंढ रहे है।

आकर्षक डिज़ाइन

Hness CB350
Hness CB350

हौंडा की Hness CB350 में आपको ऐसी डिज़ाइन लांगवेज देखने को मिल जाती है, जो की इस बाइक में नास्टैल्जिया को दर्शाती है। इस बाइक में आपको गोल हेडलैंप, क्रोम के फेंडर, स्कूलपतेड़ फुइक टैंक और रेट्रो चार्म देखने को मिल जाता है। इस बाइक में आपको कंटेम्पररी एलिमेंट जैसे LED इंकर, डिजिटल एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिए गए है, जो की इस मोटरसाइकिल को आज भी रिलेवेंट बनाते है। इस बाइक को भारतीय मार्किट के अंदर कई आकर्षक रंगो के विकल्प में लांच किया गया है, जैसे की : प्रेसियस रेड मैटेलिक, पर्ल नाईट स्टैक ब्लैक, आतियादी।

मॉडर्न फीचर

हौंडा की नई Hness CB350 में आपको मॉडर्न फीचर की कोई भी कमी देखने को नहीं मिलती है। इस बाइक में आपको ऐसे ऐसे फीचर दिए गए है , जो की बाइक में कम्फर्ट और कन्वेनैंस को बढ़ाते है। इस बाइक में आपको आरामदायक सीट दी गई है, जिसको की लम्बे सफर में आराम देने के लिए डिज़ाइन दिया गया है । इसके अलावा इस बाइक में आपको USB चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया है। यह बाइक एक डिजिटल एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ आती है, जो की इस बाइक में सारी जरुरी जानकारी को दिखता है। हौंडा Hness CB350 में आपको दोनों ही पहियों पे डिस्क ब्रेक देखने को मिल जाते है।

दमदार परफॉरमेंस

Hness CB350
Hness CB350

हौंडा की नई Hness CB350 में आपको पावर और फ्यूल एफिशिएंसी का शानदार कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाता है । इस बाइक में आपको 348.36 cc का BS6 कंप्लेंट इंजन देखने को मिल जाता है। यह इंजन इस बाइक में 21.07 PS की पावर और 30 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। इस बाइक में आपको 125 Kmph की टॉप स्पीड भी देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इस बाइक में आपको 5 स्पीड का गियर बॉक्स भी दिया गया है। यह बाइक 35 kmpl की शानदार माइलेज बड़े ही आराम से देदेती है।

पैरामीटरविवरण
इंजन348.36 cc, BS6 कंप्लायंट
पावर21.07 PS
टॉर्क30 Nm
टॉप स्पीड125 Kmph
गियर बॉक्स5 स्पीड
माइलेज35 kmpl

किफायती कीमत

हौंडा कंपनी की मोटरसाइकिल भारतीय मार्किट के अंदर हमेशा से ही बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे देखने को मिल जाती है । हौंडा ने अपनी Hness CB350 मोटरसाइकिल को भी उसके सेगमेंट की सबसे ज्यादा किफायती मोटरसाइकिल के रूप में लांच किया है। इस बाइक की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹2.10 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹2.16 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। अगर आप एक मॉडर्न क्रूजर मोटरसाइकिल की तलाश में है, तो यह बाइक आपके लिए एक बढ़िया विकल्प हो सकती है।

वैरिएंटकीमत (एक्स-शोरूम)डाउन पेमेंट (कीमत का 20%)EMI (2 साल, 9% ब्याज वार्षिक)
DLXरु. 2,09,857रु. 41,971रु. 9,344
DLX Proरु. 2,12,856रु. 42,571रु. 9,482
DLX Pro क्रोमरु. 2,14,856रु. 42,971रु. 9,563
लिगेसी एडिशनरु. 2,16,356रु. 43,271रु. 9,648

Leave a Comment