जानिए क्यों है Honda Hness CB350 भारतीय मोटरसाइकिल मार्किट में इतनी खास

Honda Hness CB350

भारतीय मोटरसाइकिल मार्किट में हौंडा मोटर एक जानी मानी मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर है। ये कंपनी दुनिया की सबसे बड़ी मोटरसाइकिल कंपनियों में से एक है। भारतीय मार्किट में इस कंपनी को इनकी बिल्ड क्वालिटी और रिलाएबल पावरफुल परफॉरमेंस के लिए पसंद किया जाता है। हौंडा की Hness CB350 एक बहुत ही लोकप्रिय मोटरसाइकिल है। इस बाइक को सभी मोटरसाइकिल उत्साहियों और ग्राहकों दवारा बहुत पसंद किया जाता है।

ये एक मोटरसाइकिल असल में बढ़ती रेट्रो स्टाइल मोटरसाइकिल की डिमांड को पूरा करने के लिए हौंडा दवारा ले गई है। इस मोटरसाइकिल में आपको नोस्टालजिक डिज़ाइन के साथ साथ आधुनिक परफॉरमेंस और फीचर देखने को मिल जाते है। अगर आप भी इस वक्त अपने लिए एक रेट्रो स्टाइल मोटरसाइकिल की तलाश कर रहे है जो रिलाएबल परफॉरमेंस के साथ आये। तो आपके लिए हौंडा कंपनी की Hness CB350 एक बहुत ही बढ़िया विकल्प हो सकती है। आइये जानते है की क्यों है हौंडा Hness CB350 भारत के अंदर इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

2 5
Honda Hness CB350

हौंडा Hness CB350 में आपको क्लासिक स्टाइलिंग एलिमेंट देखने को मिल जाते है। ये मोटरसाइकिल गोल LED हेडलाइट के साथ आती है। ये LED हेडलाइट इस स्कूटर को आकर्षक लुक देती है। इस मोटरसाइकिल में आपको क्रोम के एक्सेंट फेंडर और इंजन केसिंग पे देखने को मिल जाते है। इसके अलावा ये मोटरसाइकिल 800 mm की सीट हाइट के साथ आती है। इस बाइक को हौंडा ने भारत के अंदर अनेक आकर्षक रंगो के विकल्प में लांच किया है। ग्राहक अपनी पसंद अनुसार किसी भी रंग का चयन कर सकते है ।

दमदार परफॉरमेंस

Honda Hness CB350
Honda Hness CB350

हौंडा Hness CB350 में आपको पावर और परफॉरमेंस की कोई भी कमी देखने को नहीं मिलती है। ये मोटरसाइकिल 348.36 cc का एयर कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन इस्तेमाल करती है। इस मोटरसाइकिल में आपको 21.07 PS की पावर 5500 rpm पे और 30 Nm का पीक टार्क 3000 rpm पे देखने को मिल जाता है। इसके अलावा इसमें आपको 5 स्पीड का मैन्युअल गियरबॉक्स भी दिया गया है। ये बाइक 125 kmph की टॉप स्पीड और 45.8 kmpl की बढ़िया माइलेज के साथ आती है।

विशेषताविवरण
इंजन क्षमता348.36 cc एयर कूल्ड सिंगल सिलिंडर
पावर21.07 PS @ 5500 rpm
पीक टॉर्क30 Nm @ 3000 rpm
गियरबॉक्स5-स्पीड मैन्युअल
टॉप स्पीड125 kmph
माइलेज45.8 kmpl

किफायती कीमत

हौंडा कंपनी की Hness CB350 भारत के अंदर 350 cc के रेट्रो स्टाइल मोटरसाइकिल खंड में एक बढ़िया मोटरसाइकिल है। ये कंपनी भारत में हमेशा ही अपनी हर बाइक को बहुत किफायती कीमत पे लांच करती आरही है। इस बार भी हौंडा ने ऐसा ही किया है। Hness CB350 के बेस वैरिएंट की कीमत मत्र ₹2.10 लाख रुपए एक्स शोरूम है। जो इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹2.16 लाख रुपए तक जाती है।

वैरिएंटशोरूम कीमत (₹)डाउनपेमेंट (₹)EMI (₹)
Honda Hness CB350 DLX2,09,85720,0006,072
Honda Hness CB350 DLX Pro2,12,85630,0005,845
Honda Hness CB350 DLX Pro Chrome2,14,85640,0005,590
Honda Hness CB350 Legacy Edition2,16,35650,0005,317

Leave a Comment