Honda ने भारतीय मार्किट में उतारी अपनी नई मोटरसाइकिल, देगी Bullet को कड़ी टक्कर

हौंडा Hness CB350

हौंडा भारत के अंदर एक जानी मानी और लीडिंग मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी असल में एक जापानीज कमपनी है, जो की अपने इनोवेशन और क्वालिटी के लिए जानी जाती है। भारत के अंदर इस कंपनी की Hness CB350 मोटरसाइकिल इस वक्त बहुत ही ज्यादा चर्चा में है। यह बाइक असल में क्लासिक एस्थेटिक और कंटेम्पररी इंजीनियरिंग का बढ़िया ब्लेंड है। इस बाइक में आपको मॉडर्निटी और हेरिटेज का एक बढ़िया कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाता है।

आकर्षक डिज़ाइन

Hness CB350
CB350

नई हौंडा Hness CB350 में आपको क्लासिक चार्म देखने को मिल जाता है, जो की हर राइडर को मोटरसिकलिंग के गोल्डन एरा की याद दिलाता है । इस बाइक में सिम्पलिसिटी और एलेगन्स पे बहुत ही ज्यादा ध्यान दिया गया है। इस बिकेम इ आपको क्लीन लाइन और मिनिमल ऑर्नमेंटशन देखने को मिल जाता है। इस बाइक में आपको गोल हेडलाइट, टेयरड्रॉप फ्यूल टैंक और स्प्लिट सीट देखने को मिल जाती है।

इस मोटरसाइकिल में आपको यह सभी एलिमेंट नास्टैल्जिया देते है। इस बाइक में आपको क्रोम के एक्सेंट भी देखने को मिल जाते है, जो की इस बाइक क प्रीमियम अपील देते है। इस बाइक में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी देखने को मिल जाता है, जो की एनालॉग और डिजिटल एलिमेंट के ब्लेंड के साथ आता है। इस बाइक में आपको ड्यूल चैनल ABS भी देखने को मिल जाता है। इसके अलावा यह बाइक असिस्ट स्लिपर क्लच के साथ आई है। इस बाइक में आपको LED लाइटिंग दी गई है।

दमदार इंजन

Hness CB350
CB350

नई हौंडा Hness CB350 में आपको 348.36 cc का एयर कूल्ड 4 स्ट्रोक वाला OHC सिंगल सिलिंडर इंजन देखने को मिल जाता है। इस बाइक में आपको एयर कूल्ड कूलिंग सिस्टम देखने को मिल जाता है। यह बाइक 21 PS की पावर 5500 rpm पे और 29 Nm का पीक टार्क 3000 rpm पे पैदा करती है। इस बाइक में आपको प्रोग्राम्ड फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम देखने को मिल जाता है। यह बाइक में आपको मैं शाफ़्ट कोएक्सिअल बैलेंस भी दिया गया है, जो की वाइब्रेशन को कम कर रिफाइंड राइडिंग का अनुभव देता है।

किफायती कीमत

हौंडा कंपनी भारत के अंदर शुरू से ही अपनी हर एक बाइक को बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे लांच करती आरही है। इस बार भी इस कंपनी ने ऐसा ही किया है। हौंडा की नई Hness CB350 भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे देखने को मिल जाती है। इस बाइक की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹2.10 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹2.16 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वैरिएंटएक्स-शोरूम कीमतडाउन पेमेंट (25%)EMI (10% वार्षिक, 5 साल)
होंडा Hness CB350 डीएलएक्स₹2,09,857₹52,464₹3,541
होंडा Hness CB350 डीएलएक्स प्रो₹2,12,856₹53,214₹3,592
होंडा Hness CB350 डीएलएक्स प्रो क्रोम₹2,14,856₹53,714₹3,624
होंडा Hness CB350 लिगेसी एडिशन₹2,16,356₹54,089₹3,649

यह भी देखिए: अब लांच होगी TVS Jupiter CNG और Honda Activa EV जो करेंगी भारतीय ऑटो मार्किट पर राज

Leave a Comment