Honda की पावरफुल क्लासिक बाइक अब देगी Royal Enfield को झटका

हौंडा की Hness CB350 मोटरसाइकिल

हौंडा एक जानी मानी और लीडिंग जापानीज मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी की शुरुवात 1968 में हुई थी। यह कंपनी दुनिया भर में इनकी गाड़ियों में मिलने वाली जापानीज टेक्नोलॉजी के लिए जानी जाती है। भारत के अंदर हौंडा अपनी रिलाएबल और पावरफुल इंजन वाली मोटरसाइकिल देने के लिए जानी जाती है। हौंडा की CB350 एक मिडिल वेट मोटरसाइकिल है, जो की बहुत ही कम समय में भारत के अंदर हौंडा की टॉप सेलर मोटरसाइकिल बन गई है। आइये जानते है की क्यों हौंडा CB350 मोटरसाइकिल है, भारतीय मार्किट में इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

Hness CB350
Hness CB350

हौंडा की Hness CB350 में आपको मोटरसिकलिंग एरा का गोल्डन पीरियड देखने को मिल जाता है। इस बाइक में आपको टाइमलेस क्रूजर एस्थेटिक दिया गया है। इस बाइक में आपको क्रोम के एक्सेंट देखने को मिल जाते है। इसके अलावा इस मोटरसाइकिल में आपको स्कूलपतेड़ फ्यूल टैंक भी देखने को मिल जाता है। इस बाइक में आपको गोल हेडलैंप भी दिए गया है, जो की टेअर ड्राप आकार के टर्न सिग्नल साथ आता है। इस मोटरसाइकिल में आपको मस्कुलर फेंडर भी देखने को मिल जाते है, जो की बाइक में रोबस्टनेस लाते है।

हौंडा कंपनी ने अपनी इस मोटरसाइकिल इ मॉडर्निटी के भी कुछ डिज़ाइन एलिमेंट दिए गए है। इस बाइक को हौंडा ने अनेक आकर्षक रंगो के विकल्प में भारतीय मार्किट में उतरा है। इस बाइक में आपको स्प्लिट सीट भी देखने को मिल जाती है, जिसके कारण यह बाइक राइडर और पैसेंजर दोनों के लिए आरामदायक बन जाती है। इस बाइक में आपको हौंडा का स्मार्ट इंजन स्टॉप स्टार्ट सिस्टम भी देखने को मिल जाता है। इसके अलावा इस बाइक में आपको ड्यूल चैनल एंटी लॉक ब्रैकिंग सिस्टम भी देखने को मिल जाता है।

दमदार परफॉरमेंस

Hness CB350
Hness CB350

हौंडा की नई Hness CB350 मोटरसाइकिल में आपको 348.36 cc का एयर कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन देखने को मिल जाता है। यह इंजन इस बाइक में स्मूथ पावर डिलीवरी देता है। इस बाइक में आपको 21.07 PS की पीक पावर और 30 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है। इसके अलावा इस बाइक में आपको 35 kmpl की शानदार माइलेज भी देखने को मिल जाती है। वही अगर इस बाइक के टॉप स्पीड की बात की जाये, तो हौंडा Hness CB350 में आपको 121 kmph की टॉप स्पीड देखने को मिल जाती है ।

पैरामीटरविवरण
वाहनहौंडा Hness CB350
इंजन CC348.36
सिलिंडरसिंगल
इंजन प्रकारएयर कूल्ड
पीक पावर (PS)21.07
पीक टार्क (Nm)30
माइलेज35 kmpl
टॉप स्पीड121 kmph

किफायती कीमत

हौंडा कंपनी भारत के अंदर हमेशा से ही अपनी हर एक मोटरसाइकिल को बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे लांच करती आरही है। इस कंपनी ने अपनी नई Hness CB350 को भी भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा कॉम्पिटिटिव और एग्रेसिव कीमत पे लांच किया है। इस बाइक की कीमत भारत के अंदर इसके बेस वैरिएंट के लिए मत्र ₹2.10 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹2.16 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वेरिएंटकीमत (रुपये)डाउनपेमेंट (25%)EMI (9% प्रति वर्ष, 3 वर्ष) (मासिक)
होंडा Hness CB350 DLX2,09,85752,4645,273
होंडा Hness CB350 DLX Pro2,12,85653,2145,355
होंडा Hness CB350 DLX Pro Chrome2,14,85653,7145,402
होंडा Hness CB350 Legacy Edition2,16,35654,0895,436

यह भी देखिए: अब केवल ₹9,900 की EMI पर ख़रीदन BMW की पावरफुल सुपरबाइक, देखिये पूरा प्लान

Leave a Comment