अब ₹4,000 की आसान किस्तों पर घर लाएं नई Honda Hness CB350 बाइक

हौंडा Hness CB350 लिगेसी एडिशन

हौंडा एक जानी मानी और लीडिंग मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर है। ये मोटरसाइकिल कंपनी भारत के अंदर अपनी रिलायबिलिटी और इनोवेशन के लिए पसंद की जाती है। भारतीय मार्किट में इस कंपनी की ये मोटरसाइकिल अभी बहुत ही लोकप्रिय है। इस बाइक का नाम हौंडा Hness CB350 लिगेसी एडिशन रखा गया है। ये मोटरसाइकिल एक नियो रेट्रो बाइक है। इसमें आपको क्लासिक डिज़ाइन और मॉडर्न इंजीनियरिंग का शानदार मेल देखने को मिल जाता है। अगर आप भी भारत के अंदर अपने लिए एक नई मोटरसाइकिल की तलाश कर रहे है। तो हौंडा Hness CB350 आपके लिए एक बढ़िया विकल्प हो सकती है।

आकर्षक डिज़ाइन

हौंडा Hness CB350 लिगेसी एडिशन
हौंडा Hness CB350 लिगेसी एडिशन

नई हौंडा Hness CB350 लिगेसी एडिशन में आपको कैप्टिवटिंग डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। ये डिज़ाइन इस मोटरसाइकिल में विंटेज एस्थेटिक को दर्शाता है। इस मोटरसाइकिल में आपको रेट्रो प्रेरित डिज़ाइन दिया गया है जो असल में राउंड हेडलैंप, क्रोम फेंडर और टेअरड्राप आकार के फ्यूल टैंक के कारण आता है। ये मोटरसाइकिल लिगेसी एडिशन बैज के साथ आती है। इस मोटरसाइकिल में आपको फुल LED लाइटिंग हेडलैंप और टेल लैंप पे देखने को मिल जाती है। जो इस बाइक में विजिबिलिटी और सेफ्टी को बढ़ती है।

हौंडा कंपनी की ये मोटरसाइकिल अनोखी स्प्लिट डिज़ाइन के साथ आती है। इस बाइक में आपको फुल LED हेडलैंप और टेल लैंप देखने को मिल जाते है। इसके अलावा ये बाइक फायर टाइप LED इंकर के साथ आती है। इसमें आपको ड्यूल चैनल ABS भी देखने को मिल जाता है जो सेफ्टी को बढ़ाता है। Hness CB350 लिगेसी एडिशन में आपको सोफिस्टिकेटेड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिल जाता है। ये बाइक ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आती है।

दमदार परफॉरमेंस

हौंडा Hness CB350 लिगेसी एडिशन
हौंडा Hness CB350 लिगेसी एडिशन

हौंडा Hness CB350 मोटरसाइकिल एक पावरफुल नियो रेट्रो बाइक है। इस मोटरसाइकिल में आपको 348.36 cc का पावरफुल एयर कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन देखने को मिल जाता है। ये दमदार इंजन इस बाइक में 21 PS की पावर 5500 rpm पे और 30 Nm का पीक टार्क 3000 rpm पे पैदा करता है। ये बाइक पांच स्पीड के गियरबॉक्स के साथ आती है। इस मोटरसाइकिल में आपको अच्छी परफॉरमेंस के साथ साथ 45.8 kmpl की बढ़िया माइलेज भी देखने को मिल जाती है।

फीचरविवरण
इंजन348.36 cc एयर कूल्ड सिंगल सिलिंडर
पावर21 PS @ 5500 rpm
टार्क30 Nm @ 3000 rpm
गियरबॉक्स5-स्पीड
माइलेज45.8 kmpl

क्या है कीमत

हौंडा कंपनी भारत के अंदर शुरू से ही अपनी हर एक मोटरसाइकिल को बहुत ही किफायती और आकर्षक कीमत पे लांच करती आरही है। इस कंपनी ने इस बार भी ऐसा ही किया है। हौंडा Hness CB350 लिगेसी एडिशन भारत के अंदर बहुत ही एग्रेसिव कीमत पे देखने को मिल जाती है। इस बाइक की कीमत मत्र ₹2.16 लाख रुपए एक्स शोरूम राखी गई है। Hness CB350 लिगेसी एडिशन के लिए हौंडा ने कुछ नए EMI प्लान भी निकाले है। जिसके कारण इस मोटरसाइकिल को खरीद पाना अब और भी ज्यादा सरल हो जाता है।

डाउनपेमेंट (₹)EMI (₹)
₹21,600₹4,083
₹32,400₹3,856
₹43,200₹3,629

Leave a Comment