अब Royal Enfield को कड़ी टक्कर देने आगई Honda की पावरफुल 350cc मोटरसाइकिल

Honda CB350RS बाइक हुई भारत में लांच

हौंडा भारत में अपनी पावरफुल बाइक व एडवांस स्कूटरों के लिए सबसे बढ़िया ब्रांड मानी जाती है व ये देश में सबसे ज्यादा दो पहिया वाहन बेचने वाली ब्रांड में से एक है। हौंडा ने देश में अपनी पावरफुल स्पोर्ट्स बाइक के बाद अब क्लासिक मोटरसाइकिल को भी लांच किया जिनको लोगों ने काफी पसंद भी किया। हल ही में ब्रांड ने अपनी नई CB350RS को मार्किट में उतारा जिसके बाद इसके लिए लोगों की लाइन लगनी शुरू हो गई। ये एक पावरफुल बाइक है जो अपने क्लासिक लुक के साथ तगड़ी परफॉरमेंस व प्रीमियम फीचर के साथ आती है। आइये जानते हैं इस बाइक की पूरी डिटेल।

इंजन, परफॉरमेंस व माइलेज

Honda CB350RS
Honda CB350RS

Honda CB350RS एक हाई-एन्ड मोटरसाइकिल है जिसमे आपको पावरफुल 350cc का इंजन मिल जाता है। इस बाइक में आपको मिलते हैं कुल चार वैरिएंट और 6 कलर ऑप्शन जिनकी कीमत शुरू होती है ₹2,45,898 रुपए की ऑन-रोड कीमत से। इस मोटरसाइकिल में आपको मिलता है 348.36cc BS6 पेट्रोल सिंगल-सिलिंडर इंजन जो निकालता है 20.78bhp की पावर और 30NM का टार्क।

Honda CB350RS में आपको 5-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन देखने को मिलता है जो मोटरसाइकिल को कमाल की अक्सेलरेशन और 140 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड तक लेकर जाता है बढ़ी आसानी से। अगर बात करें इसकी माइलेज की तो ये बाइक बढ़ी आसानी से 35 किलोमीटर प्रतिलीटर की माइलेज निकालने में सक्षम है। इस बाइक का वजन 179 किलो होने के कारण ये रोड पर जम कर चलती है जो आपको एक कमाल का राइडिंग अनुभव देगी। बाइक में आपको 15 लीटर का पेट्रोल टैंक मिलता है जिसके साथ आप इस बाइक के फुल टैंक पर 500 किलोमीटर से अधिक दूरी का सफर तै कर सकते हैं।

मिलते हैं बढ़िया फीचर

नई Honda CB350RS मोटरसाइकिल में आपको मिलते हैं कुल चार वैरिएंट और छे कलर ऑप्शन जिनमे आपको बढ़िया फीचर लोडिंग भी मिल जाती है। इस मोटरसाइकिल में आपको काफी प्रीमियम क्वालिटी का मटेरियल देखने को मिलता है जो इसे एक लक्ज़री मोटरसाइकिल जैसा बनाता है। बाइक में आपको एलाय व्हील, डिजिटल प्लस एनालॉग मीटर, डिस्क ब्रेक, ड्यूल चैनल ABS ब्रेकिंग सिस्टम, ड्यूल टोन कलर ऑप्शन, पुश बटन स्टार्ट, फ्यूल वार्निंग व और भी बोहोत से आधुनिक फीचर मिलते हैं। ये मोटरसाइकिल आपके रोजाना के राइडिंग के लिए काफी बढ़िया साबित हो सकती है।

जानिए क्या रहेगी ऑन-रोड कीमत

जैसा की हमने आपको बताया की ये Honda CE350RS मोटरसाइकिल कुल चार वैरिएंट में मिलती है जिनकी कीमत शुरू होती है ₹2,45,898 रुपए की ऑन-रोड कीमत से। आप इस मोटरसाइकिल को EMI पर भी खरीद सकते हैं जिसके लिए आपको मात्र ₹60,000 रुपए की डाउन पेमेंट भरनी होगी व इसके बाद केवल ₹6,500 रुपए की किस्त देनी होगी अगले 3 सालों तक। ये एक बढ़िया डील है इस प्रकार की पावरफुल क्लासिक मोटरसाइकिल के लिए।

Leave a Comment