अब इतनी किफायती कीमत पर मिलेगी Honda की नई पावरफुल क्लासिक बाइक, मिलेगी 42km/l माइलेज

Honda CB350

हौंडा मोटर कंपनी असल में एक जानी मानी मोटरसाइकिल और ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। ये कंपनी की एक जापानीज कंपनी है जो की दुनिया भर में अपनी रिलाएबल परफॉरमेंस वाली मोटरसाइकिल के लिए जानी जाती है। भारत के अंदर हौंडा की CB350 बहुत ही लोकप्रिय मोटरसाइकिल है। इस मोटरसाइकिल को इसके रेट्रो डिज़ाइन और रुग्गड़ बिल्ड क्वालिटी के चलते बहुत पसंद किया जाता है। आइये जानते है की क्यों है हौंडा CB350 भारत के अंदर इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

हौंडा CB350
हौंडा CB350

हौंडा की CB350 में आपको क्लासिक रेट्रो डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। ये डिज़ाइन रेट्रो चार्म को मॉडर्न स्टाइल के साथ जोड़ता है। इस मोटरसाइकिल में आपको लम्बा फ्यूल टैंक दिया गया है। ये फ्यूल टैंक आइकोनिक हौंडा बैज के साथ आता है। CB350 मोटरसाइकिल में आपको मैट क्रोम फेंडर और गोल LED हेडलैंप देखने को मिल जाते है। हीरो ने अपनी इस मोटरसाइकिल को सिटी कम्यूटिंग और लम्बे सफर के राइड के लिए बनाया है। इस स्कूटर में आपको रोबस्ट बिल्ड क्वालिटी देखने को मिल जाती है।

CB350 भारत के अंदर अनेक आकर्षक रंगो के विकल्प में लाइ गई है। ये मोटरसाइकिल क्रोम प्लेटेड पुर्जो के साथ आती है जो की मोटरसाइकिल को प्रीमियम लुक देते है। इसके अलावा इसमें आपको USB चार्जिंग पोर्ट भी देखने को मिल जाता है। ये मोटरसाइकिल LCD डिस्प्ले वाले इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ अति है। ये इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आता है। ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के कारण CB350 में आपको कई मॉडर्न फीचर देखने को मिल जाते है।

दमदार परफॉरमेंस

हौंडा CB350
हौंडा CB350

नई हौंडा CB350 में आपको दमदार परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है। इस मोटरसाइकिल में आपको 348.36cc का सिंगल सिलिंडर चार स्ट्रोक वाला पावरफुल इंजन देखने को मिल जाता है। ये पावरफुल इंजन CB350 में 21.07 PS की पावर 5500 rpm पे और 30 Nm का पीक टार्क 3000 rpm पे पैदा करता है। हौंडा की ये मोटरसाइकिल 42.17km/l की बढ़िया माइलेज बड़े ही आराम से देदेती है। इसके अलावा इस मोटरसाइकिल में आपको 170km/h की टॉप स्पीड भी देखने को मिल जाती है।

विशेषताविवरण
इंजन348.36 cc सिंगल सिलिंडर चार स्ट्रोक इंजन
पावर21.07 PS @ 5500 rpm
पीक टार्क30 Nm @ 3000 rpm
माइलेज42.17 kmpl
टॉप स्पीड170 kmph

क्या होगी कीमत

हौंडा CB350 भारत एक अंदर अपने सेगमेंट में एक आकर्ष विकल्प के रूप में सामने आती है। इस मोटरसाइकिल में आपको दमदार परफॉरमेंस, मॉडर्न फीचर और स्टाइलिश रेट्रो डिज़ाइन का मेल देखने को मिल जाता है। हौंडा कंपनी भारत के अंदर शुरू से ही अपनी हर एक मोटरसाइकिल को किफायती कीमत पे लांच करती आरही है। इस कंपनी ने अपनी नई CB350 के साथ भी ऐसा ही किया है। हौंडा CB350 की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹2 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है।

वेरिएंटडाउनपेमेंटEMI
Honda CB350 DLX₹40,000₹4,348
Honda CB350 DLX Pro₹40,000₹4,651

Leave a Comment