अब ₹7.20 लाख रुपए की कीमत पर आप भी खरीद सकते हैं Honda Amaze सेडान गाडी

Honda Amaze अब मिलेगी बढ़िया ऑफर व डील के साथ

हौंडा भारत के अंदर एक लोकप्रिय जापानीज ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। इस कंपनी की गाड़ियों को भारत के अंदर रेलिएबलिटी और इनोवेशन के चलते बहुत पसंद किया जाता है। हौंडा की नई Amaze भारत के अंदर सभी ग्राहकों और ऑटोमोबाइल एंथोसिएस्ट के बिच बहुत लोकप्रिय है। अगर आप भी इस वक्त भारत के अंदर अपने लिए एक नई सेडान कार लेने का सोच रहे है। तो आपके लिए हौंडा Amaze एक बढ़िया विकल्प हो सकती है। आइये जानते है की क्यों है ये कार इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

हौंडा Amaze
हौंडा Amaze

हौंडा Amaze असल में एक सब कॉम्पैक्ट सेडान कार है। ये कार अपने स्पोर्टी और मॉडर्न डिज़ाइन के लिए पसंद की जाती है। इस कार में आपको शार्प लाइन और एलिगेंट कर्व देखने को मिल जाते है। डायमेंशन की बात करि जाये तो ये कार 3995 mm लम्बी 165 mm चौड़ी और 1501 mm ऊँची है। इस कार में आपको सोफिस्टिकेटेड एक्सटेरियर देखने को मिल जाता है। जो न केवल अपीलिंग है बल्कि इस कार में फंक्शनलिटी को भी बढ़ाता है। Amaze में आपको स्लीक प्रोफाइल देखने को मिल जाती है।

ये कार प्रोमिनेन्ट फ्रंट ग्रिल, स्टाइलिश LED हेडलाइट और क्राफ्टेड बॉडी कंटूर के साथ आती है। हौंडा ने अपनी इस कार में ग्राहकों के कम्फर्ट का पूरा ख्याल रखा है। इस कार में स्पेसियस केबिन देखने को मिल जाता है। ये कार बढ़िया लेगरूम और हेडरूम के साथ आती है। इस कार में आप बड़े ही आराम से पांच लोगो को बैठा के सफर कर सकते है। Amaze में आपको मॉडर्न फीचर की भी कोई कमी देखने को नहीं मिलती है। ये कार यूजर फ्रेंडली टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आती है। ये इंफोटेनमेंट सिस्टम एंड्राइड ऑटो और एप्पल कार प्ले के सपोर्ट के साथ आता है।

दमदार परफॉरमेंस

हौंडा Amaze
हौंडा Amaze

हौंडा Amaze में आपको आकर्षक डिज़ाइन और अच्छे फीचर के साथ साथ बढ़िया परफॉरमेंस भी देखने को मिल जाती है। ये कार 1.2 लीटर का i-VTEC पेट्रोल इंजन इस्तेमाल करती है। इस पावरफुल इंजन के कारण Amaze में आपको 88.50 bhp की पावर 6,000 rpm पे और 110 Nm का पीक टार्क 4,800 rpm पे देखने को मिल जाता है। ये कार दो प्रकार के ट्रांसमिशन सिस्टम के विकल्प में आती है : 5 स्पीड मैन्युअल और CVT। ये कार 18.3 kmpl से लेके 18.6 kmpl तक की माइलेज वैरिएंट अनुसार देती है। इसके अलावा इस कार में आपको ड्यूल फ्रंट एयर बैग, ABS और EBD जैसे सेफ्टी फीचर भी देखने को मिल जाते है।

विशेषताविवरण
इंजन1.2 लीटर i-VTEC पेट्रोल इंजन
पावर88.50 bhp @ 6,000 rpm
टार्क110 Nm @ 4,800 rpm
ट्रांसमिशन सिस्टम5 स्पीड मैन्युअल, CVT
माइलेज18.3 kmpl से 18.6 kmpl तक

क्या है कीमत

भारत के सब कॉम्पैक्ट सेडान मार्किट में हौंडा कंपनी की Amaze एक बहुत ही शानदार विकल्प के रूप में सामने आती है। इस कार को हौंडा कंपनी ने अपनी सभी अन्य गाड़ियों जैसे ही भारत के अंदर बहुत किफायती और कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच किया है। Amaze की कीमत भारत के अंदर इसके बेस वैरिएंट के लिए मत्र ₹7.20 लाख रुपए एक्स शोरूम राखी गई है। जो इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹9.96 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम कीमतडाउनपेमेंटEMI
Amaze E₹7.20 लाख₹1,44,000₹14,970
Amaze S₹7.93 लाख₹1,59,000₹16,680
Amaze S CVT₹8.83 लाख₹1,76,000₹18,750
Amaze VX₹9.04 लाख₹1,81,000₹19,280
Amaze VX Elite₹9.13 लाख₹1,83,000₹19,550
Amaze VX CVT₹9.86 लाख₹1,97,000₹21,280
Amaze VX Elite CVT₹9.96 लाख₹1,99,000₹21,520

Leave a Comment