हौंडा Activa e VS ओला S1 Air – जानिए कोनसा इलेक्ट्रिक स्कूटर रहेगा आपके लिए बढ़िया

हौंडा Activa e: VS ओला S1 एयर

हौंडा कंपनी ने भी अब भारत के अंदर इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्किट में अपने कदम रख दिए है। ये कंपनी भारत में जल्द ही अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर हौंडा Activa e: की प्री बुकिंग शुरू करने वाली है। भारतीय मार्किट में हौंडा Activa e: जिस सेगमेंट में लाइ जा रही है उसी सेगमेंट में कई समय से ओला इलेक्ट्रिक की S1 एयर बेस्ट सेल्लिंग स्कूटर का ख़िताब रखती आती है। चलिए जानते है की इन दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटरो में से कोनसी स्कूटर ज्यादा बढ़िया है।

स्पेसिफिकेशनहौंडा एक्टिवा इओला S1 एयर
बैटरी1.5 kWh * 2 (Swappable)2 kWh
मोटरPMSM Direct DriveHub Motor
रेंज102 km151 km
पावर6 kW6 kW
टार्क22 Nm22 Nm
टॉप स्पीड80 km/h90 km/h
अक्सेलरेशन (0-60km/h) 7.3 seconds5.7 seconds
राइडिंग मोडEco, Standard, SportEco, Normal, Sports

1. हौंडा Activa e:

Activa e:
हौंडा Activa e:

हौंडा Activa e: नए प्लेटफार्म पे बनाई जाएगी। इस स्कूटर के अंदर हलाकि आपको ICE इंजन वाली Activa जैसा क्लासिक अपील देखने को मिल जायेगा। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर LED हेडलैंप और टेल लैंप के साथ आएगी। इस स्कूटर में आपको 12 इंच के एलाय व्हील देखने को मिल जायेंगे जो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आरामदायक सस्पेंशन सिस्टम के साथ दिए जायेंगे। ये स्कूटर 7 इंच की TFT स्क्रीन के साथ आएगी।

हौंडा की Activa e: को लेके सूत्रों का कहना है की इस स्कूटर में आपको इकोन, स्टैण्डर्ड और स्पोर्ट मोड देखने को मिल जायेगा।इस स्कूटर में 1.5 Kwh की दो स्वप्पाब्ल बैटरी का इस्तेमाल किया जायेगा। ये स्कूटर PMSM डायरेक्ट ड्राइव वाली इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल करेगी। इस स्कूटर में आपको 102 Km की रेंज और 6 kW की पीक पावर भी देखने को मिल जाएगी। साथ ही ये स्कूटर 80 kmph की टॉप स्पीड के साथ आएगी।

2. ओला S1 एयर

S1 एयर
S1 एयर

ओला इलेक्ट्रिक की S1 एयर में आपको मिनिमलिस्ट डिज़ाइन देखने को मिल जाता है जो की ज्यादा तर ग्राहको को पसंद आता है। इस स्कूटर के अंदर आपको फ्रंट फेसिंग LED हेडलाइट और 7 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले भी देखने को मिल जाता है। ये डिस्प्ले नेविगेशन और म्यूजिक कण्ट्रोल के लिए इस्तेमाल में लिया जाता है। इस स्कूटर में आपको आरामदायक राइडिंग पोजीशन देखने को मिल जाती है। ओला S1 एयर में आपको फूटबोर्ड स्पेस की कोई भी कमी देखने को नहीं मिलती है।

ओला S1 एयर के अंदर अच्छी परफॉरमेंस देने के लिए 2 Kwh की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है । ये स्कूटर हब मोटर के साथ आती है। इस स्कूटर के अंदर 6 kw की पीक पावर और 22 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है। ये स्कूटर 151 km की शानदार रेंज के साथ आती है। इस स्कूटर में 90 Km की रेंज एक सिंगल चार्ज पे देखने को मिलती है। इस स्कूटर में आपको इको, नार्मल और स्पोर्ट मोड देखें को मिल जाते है।

क्या निकलता है निष्कर्ष

ओला की Activa e: की कीमत को लेके अभी तक मार्किट में कोई भी पक्की ख़राब नहीं आई है । लेकिन ऐसी उम्मीद की जा रही है की इस स्कूटर की कीमत मत्र ₹1 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाएगी जो इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹1.20 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाएगी। इसके अलावा ओला S1 एयर की कीमत भारत में मत्र ₹1,00,499 रुपए एक्स शोरूम राखी गई है। अगर आपके लिए रेंज और स्पीड ज्यादा जरुरी है तो आपको ओला S1 एयर का चायन करना चाहिए। वही अगर आपको क्लासिक डिज़ाइन और आधुनिक फीचरो का ब्लेंड चाहिए तो आपके Activa e: की ओर जाना चाहिए।

यह भी देखिए: अब नई Toyota Innova Crysta आपको मिल सकती है बढ़िया EMI प्लान पर – जानिए सभी वैरिएंट का प्लान

Leave a Comment