नई Honda Activa e और Ather 450S इलेक्ट्रिक स्कूटर में से कोनसा रहेगा आपके लिए बढ़िया?

Ather 450 S VS हौंडा Activa e

भारतीय इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्किट में इस वक्त बहुत बज्ज मचा हुआ है। हौंडा जो की एक जानी मानी और लोकप्रिय टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है। इस कंपनी ने अभी हाल ही में भारत के अंदर अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर हौंडा Activa e को लांच किया है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत के अंदर हौंडा कंपनी की लोकप्रिय स्कूटर Activa का ही इलेक्ट्रिक अवतार है। ये स्कूटर Ather 450S को कड़ा मुकाबला देती है। चलिए जानते है की Ather 450S और Activa e में से कोनसी है आपके ज्यादा बेहतर।

स्पेसिफिकेशनहौंडा एक्टिवा इअथेर 450S
बैटरी1.5 kWh * 2 (Swappable)2.9kW
मोटरPMSP Direct Drive6.4kW
रेंज102km115km
पावर6kW5.4kW
टार्क22NM26NM
स्पीड80km/h90km/h
राइडिंग मोड33

1. हौंडा Activa e

Ather 450 S
हौंडा Activa e

हौंडा की नई Activa e इलेक्ट्रिक स्कूटर ICE इंजन वाली Activa से प्रेरित डिज़ाइन साथ लाती है। इस स्कूटर के अंदर आपको LED हेडलैंप और LED टेल लैंप देखने को मिल जाता है। Activa e इलेक्ट्रिक स्कूटर आधुनिक सस्पेंशन सिस्टम के साथ आती है। जिसके कारण इस स्कूटर में आपको आरामदायक राइड का अनुभव होता है। इस स्कूटर में 12 इंच के पहियों का इस्तेमाल किया गया है। इस स्कूटर में आपको 1.5 kWh की बैटरी दी गई है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर PMSM डायरेक्ट ड्राइव मोटर के साथ आती है।

इस स्कूटर में आपको 102 Km की रेंज और 6 Kw की पीक पावर देखने को मिल जाती है। इसके अलावा ये स्कूटर 22 Nm का पीक टार्क भी पैदा करती है। इस स्कूटर में 80 kmph की टॉप स्पीड देखने को मिल जाती है। TVS कंपनी की ये स्कूटर इको, स्टैण्डर्ड और स्पोर्ट मोड के साथ आती है। हौंडा की नई Activa e की कीमत अभी तक कंपनी दवारा बताई नहीं गई है। लेकिन सूत्रों के अनुसार इस स्कूटर की कीमत मत्र ₹1 लाख रुपए से लेके ₹1.2 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जा सकती है।

2. Ather 450 S

Ather 450 S
Ather 450 S

Ather 450 S इलेक्ट्रिक स्कूटर 2.9 kWh की बैटरी के साथ आती है। इस स्कूटर में आपको 6.4 kW की पीक पावर वाली इलेक्ट्रिक मोटर देखने को मिल जाती है। ये इलेक्ट्रिक मोटर के कारण इस स्कूटर में आपको 115 km की रेंज देखने को मिल जाती है। Ather 450 स इलेक्ट्रिक स्कूटर 26 Nm का पीक टार्क पैदा करती है। इस स्कूटर में आपको 90 kmph की टॉप स्पीड भी देखने को मिल जाती है ।

Ather 450 S इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मोटोस्पोर्ट से प्रेरित डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर एलुमिनियम फ्रेम के साथ आती है। इस स्कूटर में आपको फ्यूचरिस्टिक लुक देखने को मिल जाता है जो की इंटीग्रेटेड LED लाइटिंग के साथ आता है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर ड्यूल डिस्क ब्रेक, फॉल सेफ अलर्ट सिस्टम और ESS जैसे फीचर के साथ आती है। Ather 450 S की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹1,55,130 रुपए एक्स शोरूम से शुरू होती है।

यह भी देखिए: हौंडा Activa e VS ओला S1 Air – जानिए कोनसा इलेक्ट्रिक स्कूटर रहेगा आपके लिए बढ़िया

Leave a Comment