Honda Activa 6G अब मिलेगी आपको किफायती कीमत और आसान EMI प्लान पर

हौंडा की एक्टिवा 6G

हौंडा की एक्टिवा 6G भारत के अंदर एक बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय स्कूटर है। इस स्कूटर को इसकी फ्यूल एफिशिएंसी, रिलायबिलिटी और आरामदायक राइड के लिए जाना जाती है। इस स्कूटर को हौंडा मोटरसाइकिल और स्कूटर इंडिया (HMSI) दवारा बनाया गया है। यह एक लीडिंग टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है। हौंडा कंपनी के लिए एक्टिवा सीरीज उनकी सबसे ज्यादा लोकप्रिय टू व्हीलर सीरीज है। एक्टिवा सीरीज भारत के अंदर दो दशकों से भी अधिक समय से राज करती आरही है।

आकर्षक डिज़ाइन

एक्टिवा 6G
एक्टिवा 6G

एक्टिवा 6G में आपको क्लासिक डिज़ाइन एलिमेंट देखने को मिल जाते है, जो की इस स्कूटर को एक्टिवा सीरीज की ही एक स्कूटर होने की पहचान देते है। इस स्कूटर में आपको स्लीक और प्रैक्टिकल डिज़ाइन देखने को मिल जाता है । इस स्कूटर में आपको क्रोम के हेडलैंप देखने को मिल जाते है। इसके अलावा इस स्कूटर में आपको स्कूलपतेड़ बॉडी पैनल भी देखने को मिल जाता है। इस स्कूटर में आपको इंटीग्रेटेड टेल लैंप दिया गया है, जो की इस स्कूटर को मॉडर्न लुक देता है।

इस स्कूटर में आपको आरामदायक सिंगल सीट बैकरेस्ट के साथ देखने को मिल जाती है। एक्टिवा की 6G में आपको अंडर सीट स्टोरेज भी अच्छी देखने को मिल जाती है। यह स्कूटर भारत के अंदर पांच वैरिएंट में आती है : स्टैण्डर्ड, डीलक्स, डीलक्स (लिमिटेड एडिशन), H स्मार्ट और H smart (लिमिटेड एडिशन)। इस स्कूटर की यही सभी खासियत इस स्कूटर को रोज़ के कम्यूट के लिए एक बढ़िया विकल्प बनती है।

दमदार परफॉरमेंस

एक्टिवा 6G

हौंडा की एक्टिवा 6G में आपको रिफाइंड और साइलेंट 109.51 cc का BS6 कॉम्पलिएंट इंजन देखने को मिल जाता है, जो की इस स्कूटर में 7.73 bhp की पावर और 8.90 Nm का पीक टार्क देता है । इस स्कूटर में आपको 45 kmpl की माइलेज देखने को मिल जाती है । साथ ही इस स्कूटर में आपको 5.3 लीटर का फ्यूल टैंक देखने को मिल जाता है। एक बार फुल टैंक करने पर ये स्कूटर 210 km तक की रेंज बड़े ही आराम से देदेती है।

पैरामीटरविवरण
स्कूटर मॉडलहोंडा एक्टिवा 6G
इंजन धारक109.51 cc, BS6 कॉम्पलायंट, रिफाइंड और साइलेंट
पावर7.73 bhp
टॉर्क8.90 Nm
माइलेज45 kmpl
फ्यूल टैंक5.3 लीटर
रेंज (फुल टैंक)210 km

किफायती कीमत

हौंडा की एक्टिवा 6G एक आल राउंडर स्कूटर है। इस स्कूटर में आपको प्रक्टिकलिटी, फ्यूल एफिशिएंसी और रिलायबिलिटी का शानदार कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाता है। एक्टिवा 6G को हौंडा कंपनी ने अपनी अन्य स्कूटरों के तरह ही बहुत ही ज्यादा किफ़ायत कीमत पे लांच किया है। इस स्कूटर की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹77,712 रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹84,211 रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वैरिएंटएक्स-शोरूम कीमत (₹)डाउन पेमेंट (₹)36 महीने की EMI (9.5% ब्याज दर)
स्टैंडर्ड77,7124,9932,196
डीलक्स80,2125,1342,272
डीलक्स (लिमिटेड एडिशन)81,7125,2102,304
H-स्मार्ट84,2115,3742,392
H-स्मार्ट (लिमिटेड एडिशन)85,7115,4702,448

यह भी देखिए: Hero का पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर अब मिलेगा इतनी सस्ती कीमत पर

Leave a Comment