नई Honda Activa 6G आपको मिलेगी इतनी किफायती कीमत पर, जानिए EMI प्लान

हौंडा की Activa 6G

हौंडा एक जापानीज टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है, जो की भारत के अंदर स्कूटर मार्किट में इस वक्त अपना डोमिनान्स रखती है। यह कंपनी कई सालो से भारत के अंदर स्कूटर बनाती आरही है। भारत के अंदर इस कंपनी की एक्टिवा स्कूटर बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय है । यह स्कूटर अपनी रिलायबिलिटी, फ्यूल एफिशिएंसी और आरामदायक राइड के लिए पसंद की जाती है। इस वक्त भारत के अंदर Activa की 6th जनरेशन स्कूटर लैटेस्ट है। इस स्कूटर को एक्टिवा सीरीज की लिगेसी को आगे बढ़ाने के लिए बनाया गया है।

आकर्षक डिज़ाइन

Activa 6G
Activa 6G

हौंडा की नई Activa 6G को भारत में आपको सटल डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस स्कूटर के फ्रंट में आपको शार्प लुक देखने को मिल जाता है। यह स्कूटर अब स्लिम हेडलाइट के साथ आती है। इस स्कूटर में आपको नए डिज़ाइन का क्रोम एक्सेंट इसके एप्रन पे देखने को मिल जाता है। यह स्कूटर में आपको नया मडगॉर्ड भी दिया गया है। इसके अलावा इस स्कूटर में आपको साइड पैनल वही देखने को मिल जाते है, जो की एक्टिवा 5G में दिए गए थे। इस स्कूटर में आपको प्रैक्टिकल और साल एस्थेटिक देखने को मिल जाता है।

इस स्कूटर में आपको इसकी टेल लाइट में भी Activa125 से मिलता जुलता डिज़ाइन दिया गया है। यह स्कूटर कई मॉडर्न फीचर अपने साथ लेके आती है। इस स्कूटर में आपको हौंडा की स्मार्ट इंजन टेक्नोलॉजी देखने को मिल जाती है। यह स्कूटर स्लीएंट स्टार्ट सिस्टम के साथ आती है। इस स्कूटर में आपको एक्सटर्नल फ्यूल फिलर कैप देखने को मिल जाता है। इसके अलावा यह स्कूटर सेमि डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ आती है।

दमदार परफॉरमेंस

Activa 6G
Activa 6G

हौंडा की नई Activa 6G में आपको फ्यूल इंजेक्टेड 109.51 cc का पावरफुल एयर कूल्ड इंजन देखने को मिल जाता है। इस स्कूटर में आपको 8000 rpm पे 7.79 bhp की पीक पावर और 8.79 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है। यह स्कूटर में आपको रिफाइंड परफॉरमेंस दी गई है। यह स्कूटर स्मूथ पावर डिलीवरी के साथ आती है। इस स्कूटर में आपको 50 kmpl की माइलेज देखने को मिल जाती है। इसके अलावा यह स्कूटर 80 kmph की टॉप स्पीड के साथ आती है।

विशेषताविवरण
इंजन क्षमता109.51 cc
पावर (पीक)7.79 bhp @ 8000 rpm
टॉर्क (पीक)8.79 Nm
माइलेज50 kmpl
टॉप स्पीड80 kmph

किफायती कीमत

हौंडा की नई Activa 6G भारत के अंदर आपको कई वैरिएंट में देखने को मिल जाती है। हौंडा कंपनी भारत के अंदर हमेशा से ही अपनी हर एक स्कूटर को बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे लांच करती आरही है। इस स्कूटर के साथ भी हौंडा कंपनी ने ऐसा ही किया है। हौंडा की ये नई Activa 6G आपको बहुत ही ज्यादा किफायती और एग्रेसिव कीमत पे देखने को मिल जाती है। इस स्कूटर की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹77,712 रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹84,211 रुपए एक्स शोरूम तक जाती है ।

वेरिएंटकीमत (एक्स-शोरूम)डाउन पेमेंट (25%)EMI (3 साल, 10% ब्याज दर)
एक्टिवा 6G स्टैंडर्ड₹ 77,712₹ 19,428₹ 2,232
एक्टिवा 6G डीलक्स₹ 80,212₹ 20,053₹ 2,302
एक्टिवा 6G डीलक्स – लिमिटेड एडिशन₹ 82,211₹ 20,553₹ 2,353
एक्टिवा 6G H-Smart₹ 83,703₹ 20,926₹ 2,390
एक्टिवा 6G H-Smart – लिमिटेड एडिशन₹ 84,211₹ 21,053₹ 2,398

यह भी देखिए: अब केवल ₹1,400 की EMI पर खरीदें TVS का 125cc स्कूटर, जानिए कीमत

Leave a Comment