हौंडा की एक्टिवा 125 को खरीदना हुआ आसान, जानिए नए EMI प्लान

हौंडा की एक्टिवा 125

अगर आप इस वक्त एक नई स्कूटर की तलाश में है, और अपने लिए एक ऐसी स्कूटर की तलाश कर रहे है। जिसमे की आपको बढ़िया माइलेज, कम्फर्ट, परफॉरमेंस और रिलायबिलिटी देखने को मिले, तो आपके लिए ऐसे में हौंडा कंपनी की एक्टिवा 125 एक बहुत ही बढ़िया स्कूटर हो सकती है। हौंडा एक जानी मानी लीडिंग टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी कई सालो से भारतीय स्कूटर मार्किट में डोमिनेट करती चली आरही है।

हौंडा एक जापानीज ब्रांड है, जो की मोटरसाइकिल और स्कूटर का निर्माण भारत के अंदर करती है। हौंडा कंपनी को इनकी स्कूटरों में कमाल की डियूरेबिलिटी, फ्यूल एफिशिएंसी और आरामदायक राइड देने के लिए जाना जाता है। भारत एक अंदर हौंडा की एक्टिवा सीरीज बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय है। उसमे भी हौंडा की एक्टिवा 125 को बहुत ही ज्यादा पसंद किया जाता है। आइये जानते है की क्यों है, हौंडा की एक्टिवा 125 भारत के अंदर इतनी ज्यादा लोकप्रिय।

आकर्षक डिज़ाइन

एक्टिवा 125
एक्टिवा 125

एक्टिवा 125 में आपको स्लीक और कंटेम्पररी डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की अनेक प्रकार के राइडरो को अपनी ओर आकर्षित करता है। इस स्कूटर के एप्रन में आपको हवा से प्रोटेक्शन देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इस स्कूटर में आपको उपस्वेप्ट हेडलैंप भी देखने को मिल जाते है । इस स्कूटर में आपको स्पेसियस अंडर सीट स्टोरेज भी देखने को मिल जाती है, जो की इस स्कूटर को रोज़ के कम्यूट के लिए प्रैक्टिकल बनती है।

दमदार परफॉरमेंस

एक्टिवा 125
एक्टिवा 125

एक्टिवा 125 में आपको पावरफुल परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है। इस स्कूटर के अंदर आपको 124 cc का BS6 इंजन देखने को मिल जाता है । यह इंजन इस स्कूटर में 6250 rpm पे 8.3 PS की पावर और 5000 rpm पे 10.4 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। इस स्कूटर में आपको 60 kmpl की बढ़िया माइलेज भी देखने को मिल जाती है। इस स्कूटर के टॉप स्पीड की बात की जाये तो वो 85 Kmph तक जाती है।

पैरामीटरविवरण
वाहन मॉडलएक्टिवा 125
इंजन124 cc, BS6
पावर8.3 PS @ 6250 rpm
पीक टार्क10.4 Nm @ 5000 rpm
माइलेज60 kmpl
टॉप स्पीड85 kmph

किफायती कीमत

हौंडा एक्टिवा 125 एक ऐसी स्कूटर है, जो की परफॉरमेंस, फ्यूल एफिशिएंसी और रिलायबिलिटी का शानदार बैलेंस लेके आती है। इस स्कूटर को हौंडा कंपनी ने भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा किफायती व् कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच किया है। इस स्कूटर की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹79,806 रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹88,979 रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम कीमत (दिल्ली)डाउन पेमेंट (10%)EMI (36 महीने, 9.5% ब्याज)
एक्टिवा 125 STD₹79,806₹7,981₹2,495
एक्टिवा 125 ड्रम अलॉय₹82,347₹8,235₹2,563
एक्टिवा 125 डिस्क₹84,148₹8,415₹2,628
एक्टिवा 125 H-स्मार्ट₹88,979₹8,898₹2,773

Leave a Comment