अब आप इतनी आसानी से खरीद सकते हैं नई Honda Activa 125 स्कूटर

Honda Activa 125

हौंडा एक्टिवा 125 एक बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय स्कूटर है। भारत के अंदर यह स्कूटर अपनी रिलायबिलिटी, फ्यूल एफिशिएंसी और यूजर फ्रेंडली डिज़ाइन के लिए पसंद की जाती है। हौंडा एक्टिवा 125 को, हौंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने बनाया है, जो की असल में जापानीज ऑटोमेकर हौंडा का ही सब्सिडरी यूनिट है। हौंडा की एक्टिवा 125 भारत के अंदर टू व्हीलर मार्किट में 1999 से ही एक डोमिनेंट फाॅर्स बानी हुई है। अगर आप भी एक नई और पावरफुल स्कूटर खरीदना चाहा रहे है, तो हौंडा की एक्टिवा 125 आपके लिए एक बढ़िया विकल्प हो सकती है।

आकर्षक डिज़ाइन

हौंडा एक्टिवा 125
हौंडा एक्टिवा 125

हौंडा की नई एक्टिवा 125 में आपको प्रैक्टिकल और क्लासिक डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की कम्फर्ट और फंक्शनलिटी की ओर ज्यादा ध्यान देता है। इस स्कूटर में आपको स्पेसियस अंडर सीट स्टोरेज कम्पार्टमेंट देखने को मिल जाती है। इस स्कूटर में आपको बड़ी आरामदायक सीट दी गई है, जो की राइडर और पिल्लिओन दोनों के लिए बढ़िया है। इस स्कूटर में आपको एप्रन माउंटेड स्टोरेज कम्पार्टमेंट भी देखने को मिल जाता है। यह स्कूटर स्लीक हेडलाइट डिज़ाइन और स्टाइलिश बॉडी पैनल के साथ आती है।

जो की इस स्कूटर को मॉडर्न टच देती है। भारत के अंदर हौंडा की एक्टिवा 125 चार वैरिएंट में देखने को मिल जाती है : ड्रम, ड्रम एलाय, डिस्क और H स्मार्ट। इस बाइक में आपको स्मार्ट चाबी सिस्टम देखने को मिल जाता है। इस स्कूटर में आपको हर एक वैरिएंट में कंबाइंड ब्रैकिंग सिस्टम (CBS) देखने को मिल जाता है। इसके अलावा इस स्कूटर में आपको सेमि डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी देखने को मिल जायेगा, जो स्पीड, ट्रिप, फ्यूल गेज जैसी जानकारी को दिखायेगा।

दमदार परफॉरमेंस

हौंडा एक्टिवा 125
हौंडा एक्टिवा 125

हौंडा की नई एक्टिवा 125 में आपको फ्यूल एफ्फिसिएक्ट 124 cc का सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन देखने को मिल जाता है। इस स्कूटर में आपको यह इंजन 8.19 bhp की पावर 6250 rpm पे और 10.3 Nm का पीक टार्क 5000 rpm पे पैदा करता है । इस स्कूटर में आपको CVT आटोमेटिक गियरबॉक्स देखने को मिल जाता है। यह स्कूटर 55 kmpl की बढ़िया माइलेज के साथ आती है। इस स्कूटर में आपको 85 kmph की टॉप स्पीड देखने को मिल जाती है। इस स्कूटर को हौंडा ने आरामदायक सिटी राइडिंग के लिए बनाया है।

प्रकारविशेषताएँ
इंजन124 cc, सिंगल सिलिंडर, एयर कूल्ड
पावर8.19 bhp @ 6250 rpm
टॉर्क10.3 Nm @ 5000 rpm
गियरबॉक्सCVT ऑटोमेटिक
माइलेज55 kmpl
टॉप स्पीड85 kmph

क्या है कीमत

हौंडा की एक्टिवा 125 भारत के अंदर एक सोमपेल्लिंग विकल्प के रूप में देखने को मिल जाती है। इस स्कूटर में आपको प्रक्टिकलिटी, फ्यूल एफिशिएंसी, रिलायबिलिटी और अफ्फोर्डेबिलिटी का बढ़िया मेल देखने को मिल जाता है। इस स्कूटर में आपको यूजर फ्रेंडली फीचर, आरामदायक डिज़ाइन और पेप्पी परफॉरमेंस दी गई है। इस स्कूटर को हौंडा ने भारत के अंदर मत्र ₹82,364 रुपए एक्स शोरूम की कीमत पे लांच किया है। इस स्कूटर के टॉप वैरिएंट की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹91,536 रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

प्रकारकीमत (एक्स-शोरूम)डाउन पेमेंट (25%)EMI (मासिक)
Activa 125 Drum₹ 82,364₹ 20,591₹ 2,794
Activa 125 Drum Alloy₹ 86,040₹ 21,510₹ 2,913
Activa 125 Disc₹ 89,536₹ 22,384₹ 3,031
Activa 125 H-Smart₹ 91,536₹ 22,884₹ 3,102

यह भी देखिए: जानिए नई Swift के LXi, VXi और ZXi सभी वैरिएंट का पूरा EMI प्लान

Leave a Comment