55km/l माइलेज के साथ Hero ने लांच की नई 160cc बाइक, मिलेगी इतने आसान EMI प्लान पर

Xtreme 160R

हीरो मोटोकॉर्प भारत के अंदर एक जानी मानी मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर है। ये कंपनी भारतीय ग्राहकों के बिच अपनी रिलायबिलिटी और परफॉरमेंस के चलते पसंद की जाती है। इस समय मार्किट में सभी मोटरसाइकिल एंथोसिएस्ट और ग्राहकों के बिच हीरो मोटोकॉर्प की Xtreme 160R एक बहुत ही लोकप्रिय विकल्प बानी हुई है। हीरो Xtreme 160R अपने सेगमेंट में सबसे बढ़िया फीचर, स्टाइलिश डिज़ाइन और बढ़िया परफॉरमेंस लाने के कारण इतनी पसंद की जा रही है।

आकर्षक डिज़ाइन

Xtreme 160R
Xtreme 160R

हीरो Xtreme 160R में आपको एग्रेसिव और मॉडर्न डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। ये मोटरसाइकिल कंटेम्पररी स्ट्रीट परफॉरमेंस की झलक अपने स्टाइल में दिखती है। इस मोटरसाइकिल में आपको मस्कुलर फ्यूल टैंक, शार्प लाइन और स्ट्राइकिंग LED हेडलैंप देखने को मिल जाते है। ये सभी डिज़ाइन एलिमेंट इसको एग्रेसिव लुक देते है। Xtreme 160R में आपको ऊँची पिल्लिओं सीट और नए डिज़ाइन की रियर प्रोफाइल दी गई है जो की इस मोटरसाइकिल को स्पोर्टी स्टान्स देती है।

हीरो ने अपनी इस मोटरसाइकिल में अपराइट राइडिंग पोजीशन दी है। जिसके कारण इस मोटरसाइकिल को छोटे और लम्बे दोनों दुरी के सफर के लिए ले जाया जा सकता है। इस मोटरसाइकिल में आपको चौड़े हैंडलबार दिए गए है। इन चौड़े हैंडलबार के होने से Xtreme 160R को नियंत्रित करना सरल हो जाता है। हीरो Xtreme 160R में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिल जाता है। इस मोटरसाइकिल में आपको हीरो कनेक्ट 2.0 ब्लूटूथ मोडियूल देखने को मिल जाता है। ये मोडियूल इस मोटरसाइकिल में कई नए फीचर को लाता है।

दमदार परफॉरमेंस

Xtreme 160R 4V
Xtreme 160R

हीरो की नई Xtreme 160R में आपको 163 cc का सिंगल सिलिंडर एयर आयल कूल्ड चार वाल्व वाला इंजन देखने को मिल जाता है। ये पावरफुल इंजन इस मोटरसाइकिल में 15.2 PS की पावर 8500 Rpm पे और 14 Nm का पीक टार्क 6500 rpm पे पैदा करता है। Xtreme 160R में आपको पांच स्पीड का मैन्युअल ट्रांसमिशन सिस्टम भी दिया गया है। ये मोटरसाइकिल मत्र 4.7 सेकंड में 0 से 60 kmph की रफ़्तार को पार कर जाती है। इसके अलावा इसमें आपको 55.47 kmpl की बढ़िया माइलेज भी देखने को मिल जाती है।

विशेषताविवरण
इंजन163 cc, सिंगल सिलिंडर, एयर ऑयल कूल्ड, चार वाल्व
पावर15.2 PS @ 8500 RPM
टार्क14 Nm @ 6500 RPM
ट्रांसमिशनपांच स्पीड का मैन्युअल ट्रांसमिशन
0 से 60 kmph4.7 सेकंड
माइलेज55.47 kmpl

क्या है कीमत

हीरो मोटोकॉर्प ने भारत के अंदर हमेशा से ही अपनी हर एक मोटरसाइकिल को बहुत ही किफायती कीमत पे लांच किया है। हीरो की ये नई Xtreme 160R भी भारत के अंदर एग्रेसिव कीमत पे देखने को मिल जाती है। इस मोटरसाइकिल की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹1.22 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है। वही इसके टॉप वैरिएंट की कीमत भारत में मत्र ₹1.33 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। अगर आप इस वक्त भारत के अंदर एक 160 cc की बढ़िया मोटरसाइकिल तलाश रहे है। तो आपके लिए ये मोटरसाइकिल एक अच्छा विकल्प हो सकती है।

वेरिएंटडाउनपेमेंटEMI
Hero Xtreme 160R Single Disc₹24,000₹2,542
Hero Xtreme 160R Stealth Edition₹24,000₹2,575
Hero Xtreme 160R Double Disc₹24,000₹2,671
Hero Xtreme 160R Stealth Edition 2.0₹24,000₹2,671

Leave a Comment