Hero की 160cc बाइक अब आपको मिलेगी इतनी धांसू कीमत पर, जानिए कमाल का प्लान

हीरो की Xtreme 160R 4V

भारत के मोटरसाइकिल मार्किट में इस वक्त एक बाइक बहुत ही ज्यादा पसंद की जा रही है। इस बाइक को भारत की सबसे बड़ी मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर कंपनी, हीरो मोटोकॉर्प ने बनाया है। इस बाइक का नाम हीरो Xtreme 160R 4V है, जो की 2023 में भारत के अंदर लांच की गई थी। इस बाइक को खुद को 160 cc के सेगमेंट में एक स्ट्रांग कन्टेंडर के तौर पे खड़ा किया है। यह बाइक भारत एक अंदर TVS अपाचे RTR 160 4V से मुकाबला करती है। आइये जानते है की क्यों है यह बाइक इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

Xtreme 160R 4V
Xtreme 160R 4V

हीरो की Xtreme 160R 4V एक स्टाइलिश और एग्रेसिव डिज़ाइन वाली मोटरसाइकिल है। इस बाइक में आपको शार्प और एंगुलर LED हेडलाइट देखने मिल जाती है। इस बाइक में आपको स्कूलपतेड़ फ्यूल टैंक और स्पोर्टी टेल सेक्शन देखने को मिल जाता है, जो की इस बाइक को डायनामिक प्रोफाइल देता है। यह बाइक भारत के अंदर चार आकर्षक रंगो के विकल्प में आती है : वाइब्रेंट ब्लू, पर्ल सिल्वर वाइट, स्पोर्ट रेड और ब्लैक। इस बाइक में आपको LED DRLs भी देखने को मिल जाती है, जो की इस मोटरसाइकिल को मॉडर्न फ्लेयर देती है।

मॉडर्न फीचर

हीरो की Xtreme 160R 4V भारत के अंदर एक फीचर लोडेड मोटरसाइकिल है। इस बाइक में आपको हीरो कनेक्ट टेक्नोलॉजी देखने को मिल जाती है, जिसके मदद से आप आपके स्मार्टफोन को ब्लूटूथ से जरिये अपनी मोटरसाइकिल से कनेक्ट कर सकते है। इस बाइक में आपको टर्न बाए टर्न नेविगेशन, कॉल और मैसेज अलर्ट जैसे फीचर देखने को मिल जाते है। इस बाइक में आपको फुल्ली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिल जाता है, जो की स्पीड, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर, फ्यूल गेज और रियल टाइम फ्यूल एफिशिएंसी जैसी जानकारी को दिखता है।

दमदार परफॉरमेंस

Xtreme 160R 4V
Xtreme 160R 4V

हीरो की Xtreme 160R 4V में आपको BS6 कंप्लेंट इंजन देखने को मिल जाता है। यह 163.2 cc का एयर कूल्ड इंजन है, जो की 8500 rpm पे 16.6 bhp की पावर और 6500 rpm पे 14.6 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। यह इंजन इस बाइक में पेप्पी परफॉरमेंस देता है। इस बाइक में आपको 120 kmph की टॉप स्पीड देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इस बाइक में आपको 45 kmpl की शानदार माइलेज भी दी गई है। यह बाइक मत्र 4.7 सेकंड में 0 से 60 kmph की रफ़्तार पार कर जाती है।

विशेषताविवरण
इंजन टाइपएयर कूल्ड
इंजन साइज163.2 cc
पावर16.6 bhp @ 8500 rpm
टॉर्क14.6 Nm @ 6500 rpm
टॉप स्पीड120 kmph
माइलेज45 kmpl
0 से 60 kmph रफ़्तार4.7 सेकंड

किफायती कीमत

हीरो मोटोकॉर्प की Xtreme 160R 4V भारत के अंदर एक कमपेल्लिंग पैकेज है। यह बाइक उन लोगो के लिए एक बढ़िया विकल्प है, जो की अपने लिए एक स्टाइलिश, फीचर रिच और पेप्पी परफॉरमेंस वाली मोटरसाइकिल की तलाश कर रहे है। इस बाइक में आपको एग्रेसिव डिज़ाइन, मॉडर्न फीचर और इम्प्रेसिव परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है। इस बाइक को हीरो कंपनी ने भारत के अंदर बहुत ही कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच किया है। इस बाइक की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹1.27 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹1.37 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वेरिएंटमूल्य (औसत एक्स-शोरूम)डाउन पेमेंट (20%)EMI (9% प्रति वर्ष, 3 साल)
Xtreme 160R 4V डबल डिस्क₹ 1,28,493₹ 25,698₹ 4,143
Xtreme 160R 4V डबल डिस्क कनेक्टेड₹ 1,33,967₹ 26,793₹ 4,315
Xtreme 160R 4V प्रीमियम₹ 1,37,652₹ 27,530₹ 4,433

यह भी देखिए: अब Hero की सबसे पावरफुल स्पोर्ट्स बाइक आपको मिलेगी ₹5,600 रुपए की EMI पर

Leave a Comment