अब केवल ₹3,000 की EMI पर मिलेगी Hero की पावरफुल बाइक, जानिए पूरा प्लान

Hero Xtreme 125R

हीरो मोटोकॉर्प भारत के अंदर इस वक्त सबसे बड़ी टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी भारतीय मार्किट के अंदर अपनी गाड़ियों की रिलायबिलिटी और फ्यूल एफिशिएंसी के लिए जानी जाती है। भारतीय ग्राहकों के बिच इस वक्त हीरो मोटोकॉर्प की Xtreme 125R मोटरसाइकिल बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय है। इस बाइक को हीरो मोटोकॉर्प ने भारत के अंदर 2024 में लांच किया था। यह एक स्टाइलिश और स्पोर्टी प्रैक्टिकल कम्यूटर मोटरसाइकिल है, जो की 125 cc के सेगमेंट में लाइ गई है।

आकर्षक डिज़ाइन

Xtreme 125R
Xtreme 125R

हीरो की नई Xtreme 125R में आपको शार्प और एग्रेसिव डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस बाइक में आपको लौ स्लुंग, फुल LED प्रोजेक्टर हेडलैंप देखने को मिल जायेंगे जो की इस बाइक के फ्रंट को डोमिनेट करेंगे। इस बाइक में आपको Xtreme 200S से प्रेरित डिज़ाइन देखने को मिल जाता है । यह बाइक स्कूलपतेड़ फ्यूल टैंक के साथ आती है । इसके अलावा इस बाइक में आपको प्रोमिनेन्ट टैंक एक्सटेंशन भी दिया गया है, जो की इस बाइक को मस्कुलर स्टान्स देता है।

यह बाइक स्लिप सीट डिज़ाइन और ग्रैब रेल के साथ आती है, जो की इस बाइक को स्पोर्टी टच देने के साथ साथ, इस बाइक में लुक को भी बेहतर बनाती है। यह बाइक को भारतीय मार्किट के अंदर तीन आकर्षक रंगो के विकल्प में निकाला गया है : फायर स्टॉर्म रेड, कोबाल्ट ब्लू, स्टैलियन ब्लैक। इस बाइक में आपको फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी देखने को मिल जाता है, जो की स्पीड, ट्रिप, फ्यूल गेज और गियर इंडिकेटर जैसी जानकारी को दिखाता है। यह बाइक भारत के अंदर सिंगल चैनल एंटी लॉक ब्रैकिंग सिस्टम और इंटीग्रेटेड ब्रैकिंग सिस्टम के दो विकल्प में आती है।

दमदार परफॉरमेंस

Xtreme 125R
Xtreme 125R

हीरो की नई Xtreme 125R में आपको नया 124.7 cc का BS6 कॉम्पलिएंट एयर कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन देखने को मिल जाता है। यह इंजन इस बाइक में 8250 rpm पे 11.55 PS की पावर और 10.5 Nm का पीक टार्क 6000 rpm पे पैदा करता है । इस बाइक में आपको 0 से 60 kmph की रफ़्तार मत्र 5.9 सेकंड में पार होती देखने को मिल जाती है । इस बाइक में आपको 66 kmpl की बढ़िया माइलेज भी दी गई है। इसके अलावा यह बाइक 100 kmph की टॉप स्पीड के साथ आती है।

पैरामीटरविवरण
इंजन124.7 cc, BS6 कॉम्पलायंट, एयर कूल्ड, सिंगल सिलिंडर
पावर11.55 PS @ 8250 rpm
टॉर्क10.5 Nm @ 6000 rpm
त्वरण (0 से 60 kmph)5.9 सेकंड
माइलेज66 kmpl
टॉप स्पीड100 kmph

किफायती कीमत

हीरो मोटोकॉर्प भारत में हमेशा से ही अपनी मोटरसाइकिल और स्कूटरों को बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे लांच करने के लिए जानी जाती है। इस कंपनी ने अपनी इसी पहचान को हीरो Xtreme 125R में भी बरक़रार रखा है। यह बाइक भारत के अंदर दो वैरिएंट में देखने को मिल जाती है । इस बाइक की कीमत भारत के अंदर इसके बेस वैरिएंट के लिए मत्र ₹96,805 रुपए एक्स शोरूम राखी गई है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹1,02,163 रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वेरिएंटमूल्य (औसत एक्स-शोरूम)डाउन पेमेंटEMI (मासिक)
Xtreme 125R IBS₹ 96,805₹ 19,361₹ 3,011
Xtreme 125R सिंगल चैनल ABS₹ 1,02,163₹ 20,433₹ 3,168

यह भी देखिए: 130km रेंज के साथ Okaya ने लांच किया सबसे पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिए कीमत

Leave a Comment