अब केवल ₹1,600 रुपए की आसान EMI पर आप भी खरीद सकते हैं Hero की पावरफुल 125cc बाइक

हीरो Xtreme 125R

हीरो मोटोकॉर्प एक जानी मानी और लोकप्रिय भारतीय टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है। ये कंपनी इस वक्त भारत के अंदर सबसे बड़ी मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर में से एक है। इस कंपनी को दुनिया भारत में इनके इनोवेशन और कस्टमर सटिस्फैक्शन के प्रति कमिटमेंट के लिए पसंद किया जाता है। भारतीय ग्राहकों और मोटरसाइकिल एंथोसिएस्ट के बिच इस वक्त हीरो की Xtreme 125R मोटरसाइकिल बहुत ही लोकप्रिय है। इस बाइक में आपको आकर्षक डिज़ाइन, अच्छी परफॉरमेंस और मॉडर्न टेक्नोलॉजी का बढ़िया कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाता है।

Xtreme 125R असल में एक स्पोर्ट्स कम्यूटर मोटरसाइकिल है। इस बाइक को इस तरह से डिज़ाइन किया गया है की ये बाइक यंग ग्राहकों कीपहली पसंद बानी हुई है। अगर आप भी इस वक्त भारतीय मार्किट में अपने लिए एक नई और पावरफुल एंट्री लेवल नेकेड स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल की तलाश कर रहे है । तो आपके लिए हीरो मोटोकॉर्प की Xtreme 125R एक बहुत ही बढ़िया विकल्प हो सकती है। आइये जानते है की क्यों है ये मोटरसाइकिल भारत में इतनी खास ।

आकर्षक डिज़ाइन

हीरो Xtreme 125R
हीरो Xtreme 125R

नई Hero Xtreme 125R में आपको स्ट्राइकिंग एस्थेटिक देखने को मिल जाता है। ये मोटरसाइकिल एग्रेसिव स्टान्स, शार्प लाइन और स्कूलपतेड़ बॉडीवर्क के साथ आती है । इस बाइक में आपको मॉडर्न मोटरसाइकिल डिज़ाइन दिया गया है। ये बाइक लौ स्लुंग फुल LED हेडलैंप के साथ आती है। ये हेडलाइट न केवल विजिबिलिटी को बढ़ती है लेकिन साथ ही इस बाइक में स्पोर्टी फ्लेयर भी लाती है । हीरो ये बाइक स्कूलपतेड़ फ्यूल टैंक और मस्कुलर रियर के साथ आती है। ये मस्कुलर रियर डिज़ाइन इसको रोबस्ट और डायनामिक अपील देता है।

दमदार परफॉरमेंस

हीरो Xtreme 125R
हीरो Xtreme 125R

नई हीरो Xtreme 125R में आपको पावर और परफॉरमेंस की कोई भी कमी देखने को नहीं मिलती है। ये मोटरसाइकिल 124.7 cc का एयर कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन इस्तेमाल करती है। इस मोटरसाइकिल में आपको 11.55 PS की पावर 8250 rpm पे और 10.5 Nm का पीक टार्क 6,000 rpm पे देखने को मिल जाता है। Xtreme 125R की टॉप स्पीड 110 kmph है। इस मोटरसाइकिल में आपको अच्छी परफॉरमेंस के साथ साथ 66 kmpl की बढ़िया फ्यूल एफिशिएंसी भी देखने को मिल जाती है।

विशेषताविवरण
इंजन क्षमता124.7 cc
इंजन प्रकारएयर कूल्ड सिंगल सिलिंडर
पावर आउटपुट11.55 PS @ 8250 rpm
पीक टार्क10.5 Nm @ 6000 rpm
टॉप स्पीड110 kmph
माइलेज66 kmpl

किफायती कीमत

हीरो मोटोकॉर्प की Xtreme 125R मोटरसाइकिल अपने सेगमेंट में एक बहुत ही शानदार विकल्प के रूप में सामने आती है। इस मोटरसाइकिल में आपको पावर और कम्फर्ट के साथ साथ बढ़िया डिज़ाइन और आधुनिक फीचर भी देखने को मिल जाते है। Xtreme 125R को हीरो कंपनी ने भारत के अंदर अपनी सभी अन्य मोटरसाइकिल जैसे ही बहुत ही किफायती कीमत पे लांच किया है। इस मोटरसाइकिल की कीमत मत्र ₹95,000 रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है। जो इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹99,500 रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम मूल्य (₹)डाउनपेमेंट (₹)मासिक EMI (₹)
हीरो Xtreme 125R IBS₹95,000₹19,000₹1,596
हीरो Xtreme 125R ABS₹99,500₹19,900₹1,671

Leave a Comment