हीरो की नई Xtreme 125R
हीरो मोटोकॉर्प एक जानी मानी लीडिंग टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी भारत के अंदर फ्यूल एफ्फीसेंट और रिलाएबल कम्यूटर मोटरसाइकिल को बनाने के लिए जानी जाती है। हीरो की xtreme 125R इस वक्त भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय है। इस मोटरसाइकिल को हीरो मोटोकॉर्प ने अर्बन और यंग राइडर के लिए बनाया है। इस बाइक में आपको स्टाइलिश और स्पोर्टी लुक देखने को मिल जाते है। आइये जानते है की क्यों है यह बाइक इतनी ज्यादा खास।
आकर्षक डिज़ाइन

हीरो xtreme 125R में आपको एग्रेसिव और एयरोडायनामिक डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की इस बाइक को अन्य सभी कम्यूटर से अलग बनता है। इस बाइक में आपको शार्प और मस्कुलर फ्यूल टैंक भी देखने को मिल जाता है । इस बाइक में आपको डोमिनीरिंग प्रजेंस देखने को मिल जाती है। इस बाइक में आपको स्लीक प्रोजेक्टर हेडलाइट और स्प्लिट सीट सेटअप देखने को मिल जाता है । इस बाइक में आपको चौड़े रियर टायर भी दिए गए है।
यह बाइक भारत के अंदर तीन आकर्षक रंगो के विकल्प में देखने को मिल जाती है : कोबाल्ट ब्लू, फ़िरेस्टोरम रेड और स्टैलियन ब्लैक। इसके अलावा इस बाइक में आपको कई सारे मॉडर्न फीचर भी देखने को मिल जाते है, जो की इस बाइक को कम्फर्टेबले और कवीनेन्स बनाते है । इस बाइक में आपको एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिल जाता है, जो की फ्यूल लेवल, ट्रिप मीटर, स्पीड और गियर पोजीशन जैसी जरुरी जानकारी को दिखता है।
दमदार परफॉरमेंस

हीरो Xtreme 125R एक पावरफुल मोटरसाइकिल है । इस बाइक में आपको नए जमने का 124.7cc का BS6 इंजन देखने को मिल जाता है । इस बाइक में पको जो इंजन दिया गया है, वो एयर कूल टेक्नोलॉजी के साथ आता है । इस बाइक में आपको 11.4 bhp की पावर 8250 rpm पे और 10.5 Nm का पीक टार्क 6000 rpm पे देखने को मिल जाता है । बाइक में आपको पांच स्पीड का गियरबॉक्स भी देखने को मिल जाता है।
पैरामीटर | विवरण |
---|---|
मोटरसाइकिल मॉडल | हीरो Xtreme 125R |
इंजन धारक | 124.7cc, BS6 |
इंजन टेक्नोलॉजी | एयर कूल |
पावर | 11.4 bhp @ 8250 rpm |
टॉर्क | 10.5 Nm @ 6000 rpm |
गियरबॉक्स | पांच स्पीड |
किफायती कीमत
हीरो की Xtreme 125R एक स्टाइलिश, फीचर लोडेड और डिपेंडेबल 125 cc की कम्यूटर मोटरसाइकिल है। इस बाइक को हीरो मोटोकॉर्प ने भारत के अंदर दो वैरिएंट में लांच किया है : IBS और ABS। हीरो कंपनी ने अपनी इस बाइक को भी अपनी अन्य मोटरसाइकिल जैसे ही बहुत ही ज्यादा कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच किया है । इस बाइक की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹95,000 रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹99,500 रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।
वेरिएंट | एक्स-शोरूम कीमत (₹) | डाउन पेमेंट (₹) | EMI (36 महीने, 9.5% ब्याज) |
---|---|---|---|
IBS | 95,000 | 25,494 | 3,030 |
ABS | 99,500 | 33,726 | 3,388 |
यह भी देखिए: TVS Raider 125 मिलेगी इतनी कम कीमत पर, अब मिलेगी इतनी सस्ती EMI पर