हीरो मोटोकॉर्प की नई एडवेंचर मोटरसाइकिल
हीरो मोटोकॉर्प भारत के अंदर एक जानी मानी और लीडिंग मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर है। ये मोटरसाइकिल कंपनी भारतीय ग्राहकों के बिच अपनी मोटरसाइकिल की पावरफुल परफॉरमेंस और आधुनिक टेक्नोलॉजी के लिए पसंद की जाती है। भारत में इस कंपनी की हीरो XPluse: 200 4V प्रो डकार एडिशन मोटरसाइकिल अभी हाल ही में लांच की गई है। ये मोटरसाइकिल असल में एक एडवेंचर बाइक है जो शानदार ऑफ रोअडिंग फीचरो के साथ आती है।
आकर्षक डिज़ाइन और आधुनिक फीचर
हीरो XPulse 200 4V प्रो डकार एडिशन असल में आइकोनिक रैली स्टाइल मोटरसाइकिल से प्रेरित बाइक है। इस बाइक में आपको बोल्ड लुक और फंक्शनलिटी देखने को मिल जाती है। हीरो मोटोकॉर्प की ये मोटरसाइकिल असल में हैंडलबार राइसर के साथ आती है जिसके कारण इसमें आपको बेहतर और आरामदायक राइड का अनुभव होता है। ये मोटरसाइकिल रैली स्टाइल विंडशील्ड के साथ आती है जो न केवल इस मोटरसाइकिल में एस्थेटिक को बेहतर करती है बल्कि एयरोडायनामिक एफिशिएंसी भी लाती है।
हीरो Xpulse 200 में आपको पहले से भी बेहतर सस्पेंशन सिस्टम देखने को मिल जाता है। ये मोटरसाइकिल अडजस्टेबल फ्रंट सस्पेंशन के साथ आती है । इस बाइक को स्मूथ राइड के लिए बनाया गया है। Xpulse 200 4V प्रो डकार एडिशन में USB चार्ज और नक़ल गार्ड भी दिया है। ये मोटरसाइकिल भारत के अंदर केवल एक ही रंग के विकल्प में आती है। इस रंग का नाम ग्लॉस गोल्डफिश सिल्वर है।
पावरफुल परफॉरमेंस और माइलेज
हीरो Xpulse 200 4V प्रो डकार एडिशन मोटरसाइकिल को इस तरह से डिज़ाइन किया गया है की ये मोटरसाइकिल ऑन रोड और ऑफ रोड दोनों में ही अच्छी परफॉरमेंस दे पाती है। हीरो Xpluse 200 4V में 199.6 cc का सिंगल सिलिंडर इंजन इस्तेमाल किया गया है। ये पावरफुल इंजन इस मोटरसाइकिल में 18.9 bhp की पावर 8500 rpm पे और 17.35 Nm का पीक टार्क 6500 rpm पे पैदा करता है। ये बाइक 125 kmph की टॉप स्पीड के साथ आती है। इस मोटरसाइकिल में 36 Kmpl की शानदार माइलेज भी देखने को मिल जाती है।
विशेषता | विवरण |
---|---|
इंजन | 199.6 cc सिंगल सिलिंडर |
पावर | 18.9 bhp @ 8500 rpm |
टार्क | 17.35 Nm @ 6500 rpm |
टॉप स्पीड | 125 kmph |
माइलेज | 36 Kmpl |
क्या है कीमत ?
हीरो Xpulse 200 4V प्रो डकार एडिशन मोटरसाइकिल को हीरो मोटोकॉर्प ने भारत के अंदर बहुत किफायती और आकर्षक कीमत पे लांच किया है। ये मोटरसाइकिल भारत के अंदर मत्र ₹1.67 लाख रुपए एक्स शोरूम की कीमत पे देखने को मिल जाती है। ये मोटरसाइकिल अपने सेगमेंट में एक अच्छी ऑफ रोअडिंग बाइक के तौर पे सामने आती है। इस मोटरसाइकिल में आपको अच्छी परफॉरमेंस, फीचर और स्टाइल का बढ़िया ब्लेंड देखने को मिल जाता है।