अब केवल ₹2,400 की EMI पर खरीदें Hero का नया व पावरफुल स्कूटर

हीरो मोटोकॉर्प की Xoom स्कूटर

हीरो मोटोकॉर्प भारत के अंदर सबसे बड़ी टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी को भारत के अंदर इनकी टू व्हीलर की रिलायबिलिटी और परफॉरमेंस के लिए पसंद किया जाता है। हीरो मोटोकॉर्प की Xoom स्कूटर भारत के अंदर इस वक्त बहुत ही ज्यादा चर्चा में है। यह स्कूटर असल में 2023 में हीरो मोटोकॉर्प दवारा लांच करि गई थी। इस स्कूटर को हीरो ने एक स्पोर्टी और फीचर रिच स्कूटर के तौर पे मार्किट किया है। यह स्कूटर हौंडा की एक्टिवा और TVS की जुपिटर को टक्कर देने के लिए बनाई गई है।

आकर्षक डिज़ाइन

Xoom
Xoom

हीरो मोटोकॉर्प की Xoom स्कूटर में आपको युथफूल और एग्रेसिव डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की इस स्कूटर को इसके कॉम्पिटिटर से अलग बनता है । इस स्कूटर में आपको फ्रंट में शार्प एप्रन देखने को मिल जाता है, जो की LED DRLs के साथ आता है। इसके अलावा इस स्कूटर में आपको स्टाइलिश हेडलैंप भी देखने को मिल जाते है, जो की इस स्कूटर को कंटेम्पररी लुक देते है। इस स्कूटर में आपको स्कूलपतेड़ साइड पैनल और स्पोर्टी एलाय व्हील देखने को मिल जाते है, जो की इस स्कूटर के विसुअल अपील को बढ़ाते है।

यह स्कूटर भारत के अंदर आपको अनेक आकर्षक रंगो के विकल्प में देखने को मिल जाती है, जैसे की : मैट एब्राक्स ऑरेंज, ब्लैक, स्पोर्ट रेड, पोलस्टार ब्लू और पर्ल सिल्वर वाइट। इसके अलावा इस स्कूटर में आपको कई सारे फीचर भी देखने को मिल जाते है , जो की इस स्कूटर के राइडिंग अनुभव को बढ़ाते है। इस स्कूटर में आपको फुल्ली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिल जाता है, जो की स्पीड, फ्यूल गेज, ट्रिप मीटर आतियादी जैसी जानकरी को दिखता है।

दमदार परफॉरमेंस

Xoom
Xoom

हीरो की Xoom स्कूटर भारत के अंदर आपको 110 cc का BS6 इंजन के साथ देखने को मिल जाती है। यह स्कूटर 8.05 bhp की पावर और 8.7 Nm का पीक टार्क पैदा करती है। हलाकि यह स्कूटर अपने सेगमेंट की सबसे ज्यादा पावरफुल स्कूटर नहीं है, लेकिन यह इंजन इस स्कूटर में स्मूथ और रेपोंसिवे राइड देने में मदद करता है । इस स्कूटर में आपको 45 Kmpl की बढ़िया माइलेज भी देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इस स्कूटर में आपको फ्रंट में टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और रियर में स्विंगएआरएम सस्पेंशन सिस्टम देखने को मिल जाता है।

पैरामीटरहीरो Xoom स्कूटर
इंजन110 cc BS6
पावर8.05 bhp
पीक टार्क8.7 Nm
माइलेज45 kmpl
सस्पेंशनफ्रंट: टेलीस्कोपिक, रियर: स्विंगएआरएम

किफायती कीमत

हीरो कंपनी की Xoom भारत के अंदर उन ग्राहकों के लिए एक कमपेल्लिंग विकल्प है, जो की अपने लिए स्टाइलिश, फीचर रिच और फ्यूल एफ्फिसिएंट स्कूटर की तलाश कर रहे है। हीरो मोटोकॉर्प ने भारत के अंदर अपनी इस स्कूटर को बहुत ही ज्यादा कॉम्पिटिटिव और एग्रेसिव कीमत पे लांच किया है। यह स्कूटर भारत के अंदर तीन आकर्षक वैरिएंट में देखने को मिल जाती है: LX, VX और ZX। इस स्कूटर के बेस वैरिएंट की कीमत मत्र ₹71,484 रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹79,967 रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वेरिएंटमूल्यडाउन पेमेंट (₹)EMI (प्रति माह)
Xoom LX – ड्रम₹ 75,511₹ 18,878₹ 2,475
Xoom VX – ड्रम₹ 78,988₹ 19,747₹ 2,587
Xoom ZX – डिस्क₹ 84,151₹ 21,038₹ 2,755

यह भी देखिए: Maruti Suzuki अपनी पहली इलेक्ट्रिक SUV करेगा इस दिन लांच, मिलेगी 500Km रेंज

Leave a Comment