सबसे पहले जानिये नए Vida V2 इ-स्कूटर के सभी मॉडलों की कीमत और पूरा EMI प्लान

मत्र ₹1,801 रुपए की EMI पे घर लाए Vida V2 इलेक्ट्रिक स्कूटर

हीरो मोटरकॉर्प ने भारत के अंदर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बढ़ावा देते हुए अपनी नई सुब ब्रांड Vida को लांच किया था। Vida ब्रांड के अंदर हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी Vida V1 सीरीज को लांच किया था। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर की सीरीज भारत में बहुत पसंद की गई थी। अपनी इस स्कूटर की सफलता को देख हीरो ने अब Vida ब्रांड के अंदर ही एक और नई इलेक्ट्रिक स्कूटर V2 को लांच किया है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर V1 से प्रेरित डिज़ाइन के साथ आती है।

स्टाइलिश डिज़ाइन और फीचर

Hero Vida V2
Vida V2

Vida V2 इलेक्ट्रिक स्कूटर का डिज़ाइन हीरो मोटोकॉर्प का आधुनिक एस्थेटिक के प्रति कमिटमेंट दिखाता है। ये स्कूटर आकर्षक स्टाइल के साथ आते हुए भी फंक्शनलिटी में कोई कमी नहीं रखती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के अंदर आपको बोल्ड और कंटेम्पररी लुक देखने को मिल जाता है। Vida V2 में स्लीक लाइन और दो टोन कलर स्कीम का इस्तेमाल किया गया है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर को अर्बन एनवीरोमेंट के लिए बनाया गया है। ये स्कूटर फ्रंट में स्टाइलिश LED हेडलैंप के साथ आती है।

इस इल्क्ट्रिक स्कूटर में आपको छे आकर्षक रंगो के विकल्प भी देखने को मिल जाते है जो की मैट एब्राक्स ऑरेंज, ग्लॉसी स्पोर्ट्स रेड, ग्लॉसी ब्लैक, मैट वाइट, मैट कायेन और मैट नेक्सस ब्लू है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारत के अंदर तीन वैरिएंट में लांच किया गया है : लाइट, प्लस और प्रो। Vida 2 के अंदर आपको राइडिंग मोड भी देखने को मिल जाते है जो की इको, राइड , स्पोर्ट और कस्टम है। कस्टम मोड आपको केवल प्रो वैरिएंट में दिया गया है। और स्पोर्ट मोड आपको लाइट वैरिएंट में देखने को नहीं मिलता है।

165 km की तक रेंज के साथ आई नई Vida V2

Vida V2
Vida V2

Vida V2 इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको पावर और परफॉरमेंस में कोई भी कमी देखने को नहीं मिलती है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर अपने तीनो ही वैरिएंट में अलग अलग प्रकार की बैटरी के साथ आती है। लाइट वैरिएंट में आपको 2.2 kWh की बैटरी दी गई है। वही प्लस में 1.72 kWh की दो बैटरी दी गई है जो मिल के 3.44 kWh की हो जाती है। प्रो वैरिएंट की बात करि जाएग तो वह आपको 1.97 kWh की दो बैटरी दी गई है। ये बैटरी मिल के 3.94 kWh की हो जाती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको लाइट वैरिएंट में 94 km की रेंज, प्लस वैरिएंट में 143 km की रेंज और प्रो में 165 km की रेंज देखने को मिल जाती है।

वैरिएंटबैटरी (kWh)कुल बैटरी क्षमता (kWh)रेंज (km)
लाइट वैरिएंट2.2 kWh2.2 kWh94 km
प्लस वैरिएंट1.72 kWh (दो बैटरी)3.44 kWh143 km
प्रो वैरिएंट1.97 kWh (दो बैटरी)3.94 kWh165 km

मत्र ₹96,000 रुपए की कीमत से शुरू

हीरो मोटोकॉर्प की Vida सब ब्रांड की V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत के अंदर बहुत किफायती कीमत पे देखने को मिली थी। Vida V2 के साथ भी इस कंपनी ने ऐसा ही किया है। Vida V2 इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹96,000 रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है जो इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹1.35 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए कंपनी ने कुछ नए EMI प्लान भी निकाले है।

वैरिएंटएक्स-शोरूम कीमतडाउन पेमेंटEMI
V2 Lite₹96,000₹19,200₹1,801
V2 Plus₹1,15,000₹23,000₹2,155
V2 Pro₹1,35,000₹27,000₹2,511

यह भी देखिए: महिंद्रा BE6 और XEV 9e के बाद लांच करेगी अपनी कुछ और नई इलेक्ट्रिक गाड़ियां – शामिल होगी नई XUV700 EV?

Leave a Comment