Hero Vida V1 प्रो स्कूटर की खरीदी पे अब ₹27,000 रुपए तक का लाभ

हीरो विदा V1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर

हीरो मोटोकॉर्प की शुरुवात 1984 में भारत के आदर की गई थी। इस कंपनी को एक रिलाएबल और फ्यूल एफ्फिसिएंट टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर के तौर पे खड़ा किया गया था। भारत के अंदर बड़ी इको फ्रेंडली ट्रांसपोर्टेशन की डिमांड के साथ साथ इस कंपनी ने भी बहुत तर्रकी करि है। हीरो कंपनी ने भारत के अंदर हो रहे इलेक्ट्रिक रेवोलुशन को देख, भारत में अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर सीरीज विदा V1 को लांच किया था। हीरो की विदा V1 सीरीज में आपको दो प्रकार के वैरिएंट देखने को मिल जाते है : V1 प्लस और v1 प्रो।

यह दोनों ही इल्क्ट्रिक स्कूटर सस्टेनेबल और टेक्नोलॉजिकली एडवांस कम्यूटिंग को बढ़ावा देते है। हीरो की विदा V1 प्रो इस वक्त भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा चर्चा में है। इस स्कूटर में आपको बढ़िया परफॉरमेंस, डिज़ाइन और फीचर बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे देखने को मिल जाते है। अगर आप भी इस वक्त आपके लिए एक नई इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश में है, तो आपके लिए हीरो की विदा V1 प्रो एक बहुत ही बढ़िया विकल्प हो सकती है।

आकर्षक डिज़ाइन

हीरो विदा V1 प्रो
हीरो विदा V1 प्रो

हीरो मोटोकॉर्प की विदा V1 प्रो में आपको मॉडर्न और स्लीक डिज़ाइन देखने को मिल जाता है । इस स्कूटर में आपको स्टाइलिश LED हेडलैंप और इंटीग्रेटेड टर्न इंडिकेटर क्लस्टर देखने को मिल जाते है। इस स्कूटर में आपको स्कूलपतेड़ साइड प्रोफाइल भी देखने को मिल जाती है, जो की स्प्लिट सीट डिज़ाइन के साथ आती है। इस स्कूटर में आपको स्पोर्टी करैक्टर देखने को मिल जाता है । इस स्कूटर के रियर में आपको स्लीक LED टेल लाइट भी दी गई है।

दमदार परफॉरमेंस

हीरो विदा V1 प्रो
हीरो विदा V1 प्रो

हीरो की विदा V1 प्रो में आपको पावर का पंच देखने को मिल जाता है । इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको जिप्पी अक्सेलरेशन देखने को मिल जाता है। यह स्कूटर मत्र 3.2 सेकंड में 0 से 40 kmph तक की रफ़्तार को पार कर जाती है। इस स्कूटर में आपको 80 kmph की टॉप स्पीड दी गई है। इस स्कूटर के अंदर आपको 3.94 kwh की लिथियम आयन बैटरी देखने को मिल जाती है। यह स्कूटर में आपको 165 km की रेंज एक सिंगल चार्ज पे देखने को मिल जाती है।

पैरामीटरविवरण
वाहन मॉडलहीरो विदा V1 प्रो
पावरपंच
अक्सेलरेशन0 से 40 kmph तक: 3.2 सेकंड
टॉप स्पीड80 kmph
बैटरी3.94 kwh, लिथियम आयन
रेंज165 km (सिंगल चार्ज में)

किफायती कीमत

हीरो विदा V1 प्रो को इस कंपनी ने भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच किया है। इस स्कूटर की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹1.26 लाख रुपए एक्स शोरूम राखी गई है। हीरो मोटोकॉर्प ने अभी विदा अडवांटेज पैकेज को लांच किया है। इस पैकेज में आपको 24X7 रोडसाइड असिस्टेंस सर्विस, विदा फ़ास्ट चार्जिंग नेटवर्क का एक्सेस, एक्सटेंडेड बैटरी वारंटी जैसे कई सारे फीचर्स देखने को मिल जाते है। इन्ही सब फीचर के चलते इस पैकेज के जरिये आपको ₹27000 रुपए तक का लाभ देखने को मिल जाता है।

Leave a Comment