हीरो Vida V1 Plus में मिलेंगी दो रिमूवेबल बैटरी
हीरो मोटोक्रोप भारत के अंदर एक जानी मानी और लीडिंग टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है। इस कंपनी की टू व्हीलर को उनकी रिलाएबल और पावरफुल परफॉरमेंस के लिए पसंद किया जाता है। भारत के अंदर इस कंपनी की शरुवात 2001 में हुई थी। आज ये कंपनी भारत के अंदर सबसे बड़ी टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर में से एक है। भारत के अंदर बढ़ती इलेक्ट्रिक व्हीकल डिमांड के साथ ही हीरो मोटोक्रोप की Vida V1 Plus भी भारत के अंदर बहुत ही प्रसिद्ध हो रही है। आइये जानते है की क्यों है ये इलेक्ट्रिक स्कूटर इतनी खास।
आकर्षक डिज़ाइन

नई हीरो Vida V1 Plus में आपको ट्रेडिशनल स्कूटर से अलग डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस स्कूटर में आपको स्लीक और फ्यूचरिस्टिक स्टाइलिंग देखने को मिल जाती है। ये स्कूटर चौड़े फ्रंट एप्रन के साथ आती है। Vida V1 प्लस में आपको रियर में पतली बॉडी देखने को मिल जाती है। ये स्कूटर स्प्लिट सीट सेटअप के संग आती है, जो की इस स्कूटर को एस्थेटिक लुक और फंक्शनलिटी देती है।
हीरो ने अपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर LED हेडलैंप और टेल लैंप दिए है। यह स्कूटर 7 इंच के डिजिटल TFT टच स्क्रीन इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ आती है। इस स्कूटर में आपको में आपको इको राइडिंग और स्पोर्ट नाम से तीन राइडिंग मोड देखने को मिल जाते है। ये स्कूटर को हीरो मोटोकॉर्प ने भारत के अंदर सिटी राइडिंग और छोटे हाईवे कम्यूट के लिए बनाया है। इस स्कूटर में आपको स्पेसियस स्टोरेज कम्पार्टमेंट और सुपीरियर सस्पेंशन सिस्टम भी देखने को मिल जाता है।
दमदार परफॉरमेंस

हीरो की नई Vida V1 Plus में आपको पावर व् परफॉरमेंस की कोई भी कमी देखने को नहीं मिलती है। इस स्कूटर में आपको 80 kmph की टॉप स्पीड देखने को मिल जाती है। ये स्कूटर 6 Kw की पीक पावर आउटपुट वाली इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आती है । इसमें आपको 100 Km की बड़ी रेंज भी देखने को मिल जाती है, जो की 3.44 kwh की बैटरी के कारण देखने को मिल जाती है। ये बैटरी पैक असल में दो अलग अलग रेमोवबल बैटरी पैक से मिलके बनाया गया है।
विशेषता | विवरण |
---|---|
टॉप स्पीड | 80 kmph |
पीक पावर आउटपुट | 6 kW |
रेंज | 100 Km |
बैटरी क्षमता | 3.44 kWh |
क्या होगी कीमत
हीरो की नई Vida V1 Plus को हीरो मोटोक्रोप ने भारत अंदर बहुत ही किफायती और कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच किया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹1.03 लाख रुपए एक्स शोरूम राखी गई है। ये स्कूटर भारतीय इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्किट में अपने सेगमेंट में एक बहुत ही बढ़िया विकल्प के रूप में सामने आती है। अगर आप भी इस वक्त अपने लिए एक बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश कर रहे है, तो आपके लिए हीरो की Vida V1 Plus एक बढ़िए विकल्प हो सकती है ।